Politics

Bodhraj Sikri – नव-गठित पंजाबी बिरादरी महासंगठन (रजि.) का सामाजिक प्रोज़ेक्ट का शुभारम्भ

Bodhraj Sikri

Viral Sach : Bodhraj Sikri – हाल ही में पंजाबी समुदाय सक्रिय हुआ है और कुछेक पंजाबियों ने मिलकर नए संगठन का गठन किया है इस संस्था का नाम है – पंजाबी बिरादरी महा संगठन।

इस संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों को गति देने के लिए 25-12-2021, जो हमारी भारतीय सनातन संस्कृति, परम्पराओं एवं धार्मिक रीति–रिवाज़ों के हिसाब से वृन्दा महारानी यानि तुलसी पूजन का दिन है।

इस दिन तुलसी के पौधों के वितरण के साथ-साथ जरुरतमंद गरीब लोगों को इस ठिठुरती हुई भयानक ठण्ड में श्री गुरु गंगागिरी महाराज जी की कुटिया, बसई रोड, गुरुग्राम चोटी बिरादरी पंचायत से वितरित कर संगठन का शुभारम्भ एवं श्री गणेश किया | कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं श्रीगणेश गुरुग्राम के जाने-माने नेत्र विशेषज्ञ डॉ. त्रिलोक आहूजा के कर-कमलों द्वारा किया गया |

कम्बल का वितरण बिना किसी भेदभाव के हर जाति, हर वर्ग के जरूरतमंद लोगों को किया गया | कोविड के कारण सरकारी गाइडलाईन को मद्देनजर रखते हुए यह कार्यक्रम उचित सामाजिक दूरी रखते हुए, सफाई का ध्यान रखते हुए और बाकी नियमों को गौर में रखते हुए किया गया |

इस कार्यक्रम में श्री बोध राज सीकरी जी अतिरिक्त संगठन के फाउंडर सदस्य उपस्थित हुए, जिनके नाम इस प्रकार है :-
श्री ओम प्रकाश कथूरिया (ओम स्वीट्स), श्री राम लाल ग्रोवर, श्री प्रमोद सलूजा, श्री बी. डी. पाहूजा, श्री कँवरभान वधवा, श्री जी. एन. गोसाईं, श्री राज कुमार कथूरिया, श्री नरेन्द्र कथूरिया, श्री पारुल कुमार, श्री सुभाष गाँधी, श्री सुभाष डुडेजा, श्री यदुवंश चुघ, श्री धर्मेन्द्र बजाज, श्री रमेश कामरा, श्री ओ. पी. कालरा, श्री रजनीश राज कथूरिया, श्री भीम सेन कामरा, श्री अर्जुन देव नासा, श्री दीपान्शु वर्मा, श्री सुभाष नागपाल, श्री विजय बटला, श्री अनिल कुमार, श्री जगदीश सचदेवा, श्री बलदेव गुगलानी |

पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने आने वाले दिनों में बहुत से सामाजिक कार्यक्रमों की रुपरेखा भी तैयार की है जिसमें रक्तदान शिविर, नेत्र जाँच शिविर एवं चश्मों का मुफ़्त वितरण, निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर, जरूरतमंद लोगों के भण्डारा आदि गतिविधियाँ शामिल है |

इस अवसर पर बिरादरी के संरक्षकों ने नववर्ष की शुभकामनाएं भी आदान-प्रदान की |

Translated by Google 

Viral News : Bodhraj Sikri – Recently the Punjabi community has become active and some Punjabis together have formed a new organization, the name of this organization is Punjabi Biradari Maha Sangathan.

In order to speed up its social work, this organization has decided 25-12-2021, which is the day of Vrinda Maharani i.e. Tulsi Pujan according to our Indian Sanatan culture, traditions and religious customs.

On this day, along with the distribution of Tulsi plants to the needy poor people in this freezing cold, Shri Guru Gangagiri Maharaj ji’s cottage, Basai Road, Gurugram Choti Biradari Panchayat inaugurated the organization and Shri Ganesh did it. The blanket distribution program was inaugurated and Shri Ganesh was done by Dr. Trilok Ahuja, a well-known eye specialist of Gurugram.

Blankets were distributed to the needy people of every caste and class without any discrimination. Keeping in view the government guidelines due to Kovid, this program was done by keeping proper social distance, taking care of cleanliness and keeping in mind the rest of the rules.

The founder members of Shri Bodh Raj Sikri Ji Aditya Sangathan were present in this program, whose names are as follows:-
Shri Om Prakash Kathuria (Om Sweets), Shri Ram Lal Grover, Shri Pramod Saluja, Shri B. D. Pahuja, Shri Kanwarbhan Wadhwa, Shri G. N. Gosain, Mr. Raj Kumar Kathuria, Mr. Narendra Kathuria, Mr. Parul Kumar, Mr. Subhash Gandhi, Mr. Subhash Dudeja, Mr. Yaduvansh Chugh, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Ramesh Kamra, Mr. O. P. Kalra, Mr. Rajneesh Raj Kathuria, Mr. Bhim Sen Kamra, Mr. Arjun Dev Nasa, Mr. Deepanshu Verma, Mr. Subhash Nagpal, Mr. Vijay Batla, Mr. Anil Kumar, Mr. Jagdish Sachdeva, Mr. Baldev Guglani.

Punjabi Biradari Mahasangathan has also chalked out many social programs in the coming days, which include blood donation camps, eye check-up camps and free distribution of spectacles, free health check-up camps, Bhandara for needy people, etc.

On this occasion, the patrons of the fraternity also exchanged New Year’s greetings.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *