Viral Sach : Bodhraj Sikri – पंचनद गुरुग्राम इकाई, पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम और भारतीय पंजाबी युवा एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 5 सितम्बर, मंगलवार को सायंकाल की पावन बेला में “शुभ बैंक्वेट और कन्वेंशन” (नजदीक अतुल कटारिया चौक, शीतला माता रोड) में एक भव्य जन्माष्टमी का आयोजन किया गया जिसमें महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही और उन्होंने अपने आशीर्वचनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री व गुड़गांव के सांसद श्री राव इंद्रजीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में रहे। करनाल के सांसद सादगी के प्रतीक श्री संजय भाटिया ने इस पूरे आयोजन की अध्यक्षता की और थानेसर विधायक व पंचनद हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्री सुभाष सुधा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
सहयोगी साथी के रूप में पनचंद गुरुग्राम इकाई के अध्यक्ष श्री नरेश चावला और पंचनद गुड़गांव जिला के अध्यक्ष श्री प्रमोद सलूजा और पंजाबी बिरादरी महासंगठन के वरिष्ठ उप प्रधान श्री ओमप्रकाश कथूरिया ने अपनी-अपनी भूमिका का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। इसका संयोजन का कार्य श्री रामलाल ग्रोवर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री राम किशन गांधी एवं श्री सुरेंद्र खुल्लर ने बखूबी संभाला।
जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान श्री बोधराज सीकरी की हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हुआ। श्री गजेंद्र गोसाईं ने डॉक्टर अलका सुर, पंडित भीम दत्त के साथ व्यास गद्दी से श्री हनुमान चालीसा पाठ का संगीतमय तरीके से शुभारंभ किया। यह पाठ पाँच बार हुआ। इस आयोजन में लगभग 2500 से अधिक लोगों ने 5-5 बार पाठ किया।
इसके अतिरिक्त जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में 60 लोगों ने 5-5 बार पाठ किया।
बोधराज सीकरी ने कहा कि इस आयोजन में बहुत बड़ी संख्या में लोगों का आना प्रभु श्रीकृष्ण के प्रति उनके असीम प्रेम का द्योतक और समाज सेवा के प्रति प्रेम है। यह समागम 36 बिरादरी का अतुलनीय संगम था। साथ ही कहा कि यहां पर भी, यद्यपि जन्माष्टमी का कार्यक्रम है, उसके बावजूद भी हनुमान चालीसा पाठ का पठन होना हनुमान भक्तों की इच्छा शक्ति के कारण ही संभव हुआ है। श्री बोधराज सीकरी की लगभग साढ़े 6 महीने की मुहिम का कारवां निरंतर नया रंग ला रहा है।
बता दें कि अब तक इस मुहिम के अंतर्गत 46 स्थानों पर पाठ हो चुका है। इस प्रकार श्री हनुमान चालीसा के पाठ की संख्या कल के पाठ की संख्या को मिलाकर 3,05,064 हो गई है व साधकों की सख्या 20867 हो गई है।
जन्माष्टमी कार्यक्रम में तीन हज़ार से अधिक लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इसमें सुंदर-सुंदर झांकियां भी दिखाई गई। संगीत सम्राट संजय नागपाल ने श्री गणेश वंदना से अपने सुरों की छटा बिखेरी। पूरा वातावरण कृष्ण भक्ति में डूबा हुआ था। हॉल में खचाखच भरे श्रद्धालुओं ने रासलीला का अवलोकन किया और श्री कृष्ण के भजनों का भक्ति भाव से श्रवण किया।
स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने श्री बोधराज सीकरी के समाज सेवा के कार्यों की जमकर तारीफ की। कहा कि वह जीवन आदरणीय है जो श्वास-श्वास समाज की भलाई में निरन्तर कर्मशील व गतिशील हो। बोधराज सीकरी के मन में समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जो जज्बा है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
वहीं करनाल सांसद श्री संजय भाटिया ने भी श्री बोधराज सीकरी के व्यक्तिव की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कहा कि हनुमान चालीसा पाठ से सीकरी जी युवाओं को संस्कारवान बनाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया को माननीय मुख्य मंत्री महोदय ने भी मुझे सीकरी जी के आयोजन में आने की प्रेरणा दी है।
श्री राव इंद्रजीत सिंह ने पंजाबी समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की और बताया की किस प्रकार इस समाज ने विभाजन उपरांत मेहनत कर के अपने आप को खड़ा किया और समाज को नई दिशा दी। साथ में बोध राज सीकरी के प्रयासों की भी खुले दिल से तारीफ़ की। उनके अनुसार आज पंजाबी समाज बोध राज सीकरी की अगुवाई में सुन्दर काम कर रहा है।
श्री सुभाष सुधा ने विभाजन विभीषिका पर अपना वक्तव्य रखा और सबका मन मोह लिया और सीकरी जी की कार्य शैली की तारीफ़ की। इसके अतिरिक्त सुधा जी ने पंचनद प्रदेश अध्यक्ष के नाते श्री नरेश चावला को गुरुग्राम इकाई के प्रधान की विधिवत घोषणा और श्री दीवान दुरेजा को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति की विधिवत घोषण की व कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया और अंत में बोधराज सीकरी ने सभी उपस्थित अतिथियों, सहयोगियों और लोगों का धैर्य, अनुशासन बनाये रखने और सहभागिता के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया।
सभी ने श्रद्धा पूर्वक भोजन प्रसाद ग्रहण भी किया।
पूर्व विधायक श्रीमती बिमला चौधरी और महापौर मधु आज़ाद अशोक आज़ाद भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में निम्नलिखित महानुभाव उपस्थित रहे।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज, मुख्य अतिथि श्री राव इंद्रजीत सिंह (राज्य मंत्री, भारत सरकार), अध्यक्षता श्री संजय भाटिया (सांसद, करनाल), पंजाबी बिरादरी महा संगठन प्रधान श्री बोधराज सीकरी, वरिष्ठ उप प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया, श्री प्रमोद सलूजा (प्रधान पंचनद जिला गुरुग्राम), श्री नरेश चावला(प्रधान पंचनद, गुरुग्राम इकाई), विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष सुधा (विधायक, थानेसर व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पंचनद), विशेष अतिथि श्री पी. के. दत्ता (उद्योगपति), श्री दिनेश नागपाल (उद्योगपति एवं समाजसेवी), संगीतज्ञ श्री संजय नागपाल तथा सहयोगी के रूप में सहयोगी श्री नरेंद्र यादव, श्री प्रदीप कौशिक चेयरमैन GAV इंटरनेशनल स्कूल , श्री दलिप लूथरा , श्री दमन दीवान, श्री विशाल खनेजा, श्री अभिषेक खनेजा, श्री नवीन गोयल और डॉक्टर डी पी गोयल , ब्लिस बैंक्वेट के मलिक श्री संजीव कुमार, श्री गुरजीत सिंह, श्री अनिल राव सुनील राव अंकुर राव, श्री विजय मेंगी, श्री जगदीश बंसल, श्री एच एस चावला, श्री राजेश सूटा, श्री गिरिराज धींगड़ा, श्री धर्म सागर, श्री विपिन खन्ना, श्री सुभाष अरोड़ा, श्री हरीश घई, श्री अशोक सीकरी, श्री सतपाल नासा, श्री अनूप पार्षद, श्री अनिल आरती यादव, श्री मनीष पार्षद, पूनम भटनागर, अलीशा तोमर, मोनिका स्वामी, योगिता धीर, अशोक आर्य, यदुवंश चुग, क्वात्रा, श्री सुरिंदर खुल्लर श्री संदीप, श्री अश्वनी वर्मा, श्री रवि मनोचा, अनिल कुमार, किशोरी डुडेजा, हेमंत मोंगिया, सुभाष ग्रोवर की उपस्थिति संयोजक के रूप में श्री रामलाल ग्रोवर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री राम किशन गाँधी, श्री अशोक लूथरा श्री सुरेंद्र खुल्लर तथा सहसंयोजक के रूप में श्री रमेश कामरा, श्री अनिल कुमार, श्री ओ.पी. कालरा, श्री गजेंद्र गोसाई, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री संजय टण्डन, श्री रमेश मुंजाल, श्री रवि मनोचा, श्री सतपाल नासा, श्री राजपाल आहूजा श्री ओ पी गाबा श्री कृष्ण चावला, श्री जितेंद्र थरेजा, श्री ओमप्रकाश गाबा, श्री रमेश काला, श्री रमेश कुमार, श्री राजी कुमार कथूरिया, श्री उमेश ग्रोवर, श्री हेमंत मोंगिया श्री सुखदेव, श्री चरणजीत अरोड़ा तथा महिला सहभागी में श्रीमती सुरेश सीकरी, श्रीमती बिमला कथूरिया, श्रीमती इंदू नागपाल, श्रीमती आशा चावला, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, डॉ. अलका शर्मा, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्रीमती एकता कमरा, डॉक्टर वीणा अरोड़ा, श्रीमती शशि बजाज, श्रीमती रीटा रानी, श्रीमती आशा बजाज और श्रीमती सिमरन बजाज श्रीमती मीनाक्षी मुंजाल श्रीमती पुष्पा नासा, श्रीमती मंजु, श्रीमती वीनू छाबड़ा और श्रीमती सुषमा आर्य उपस्थित रही। डॉक्टर परमेश्वर अरोड़ा और यशपाल बत्रा और यशपाल ग्रोवर भी हाज़िर हुए। श्री एच.एस चावला जी का बोध राज ने विशेष स्वागत करवाया। बीजेपी के कई वरिष्ठनेता उपस्थित रहे।
बिरादरी प्रमुख श्री रमेश चुटानी (डेरावाल बिरादरी), श्री ओमप्रकाश कथूरिया (चोटी पंचायत), श्री बी.डी. पाहुजा (कोटछुटा बिरादरी), श्री राम किशन गांधी (शौरी बिरादरी), श्री सी.बी मनचंदा (वोहा बिरादरी), श्री गिरीराज ढींगरा (मियांवाली बिरादरी), श्री पी.पी दीवान (स्वर्णकार बिरादरी), श्री प्यारे लाल वर्मा (वर्मा कल्याण मण्डल), श्री विजय दीवान (जामपुर बिरादरी), श्री अनिल कुमार( टिब्बी बिरादरी), श्री अशोक आहूजा (आहूजा बिरादरी), श्री सुभाष अरोड़ा (मुजफ्फरगढ़ बिरादरी), श्री के.के गोस्वामी (खत्री बिरादरी), श्री डी.एन क्वात्रा(झंग बिरादरी) व अन्य जन उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – “Auspicious Banquet and Convention” (near Atul Kataria Chowk, Sheetala Mata) under the joint aegis of Panchanad Gurugram Unit, Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram and Bharatiya Punjabi Yuva Ekta Manch on the auspicious evening of Tuesday, 5th September. Road) a grand Janmashtami was organized in which the dignified presence of Mahamandaleshwar Swami Dharamdev Ji Maharaj enthralled everyone with his blessings.
Union Minister of State and Member of Parliament from Gurgaon Shri Rao Inderjit Singh was the chief guest in the programme. Sanjay Bhatia, Member of Parliament of Karnal, a symbol of simplicity, presided over the entire event and Thanesar MLA and President of Panchnad, Haryana State, Mr. Subhash Sudha were present as special guests.
Panchand Gurugram Unit President Mr. Naresh Chawla and Panchand Gurgaon District President Mr. Pramod Saluja and Punjabi Biradari Mahasangthan’s Senior Vice President Mr. Omprakash Kathuria efficiently discharged their respective roles as allies. Its coordination work was handled by Mr. Ramlal Grover, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Ram Kishan Gandhi and Mr. Surendra Khullar.
During the Janmashtami programme, Hanuman Chalisa recitation was organized under the campaign of recitation of Hanuman Chalisa by Shri Bodhraj Sikri. Shri Gajendra Gosain along with Dr. Alka Sur, Pandit Bhim Dutt inaugurated Shri Hanuman Chalisa recitation from Vyas Gaddi in a musical manner. This lesson happened five times. More than 2500 people recited 5 times in this event.
Apart from this, 60 people recited 5-5 times in Jampur Shiv Mandir East of Kailash.
Bodhraj Sikri said that the presence of a large number of people in this event is indicative of their immense love for Lord Krishna and love for social service. This gathering was an incomparable gathering of 36 fraternities. Also said that even here, even though there is a program of Janmashtami, recitation of Hanuman Chalisa has been possible only because of the will power of Hanuman devotees. The caravan of Mr. Bodhraj Sikri’s campaign of about 6 and a half months is continuously bringing new colors.
Tell that till now lessons have been done at 46 places under this campaign. In this way, the number of recitation of Shri Hanuman Chalisa has increased to 3,05,064 including yesterday’s recitation and the number of devotees has increased to 20867.
The enthusiasm of more than three thousand people was visible in the Janmashtami programme. Beautiful tableaux were also shown in it. Sangeet Samrat Sanjay Nagpal spread his voice with Shri Ganesh Vandana. The whole atmosphere was immersed in devotion to Krishna. Devotees thronged the hall to watch the Rasleela and listen to the hymns of Shri Krishna with devotion.
Swami Dharmdev Ji Maharaj praised Shri Bodhraj Sikri’s social service work. It is said that that life is respectable which is constantly active and dynamic in the welfare of the society. Bodhraj Sikri’s passion to do something for the society is less appreciated.
On the other hand, Karnal MP Mr. Sanjay Bhatia also praised the personality of Mr. Bodhraj Sikri with a free voice. Said that Sikri ji is doing the work of making the youth cultured by reciting Hanuman Chalisa. He told in his statement that Honorable Chief Minister has also inspired me to attend Sikri ji’s event.
Mr. Rao Inderjit Singh praised the Punjabi society and told how this society made itself stand after partition and gave a new direction to the society. Along with this, the efforts of Bodh Raj Sikri were also praised with open heart. According to him, today the Punjabi society is doing beautiful work under the leadership of Bodh Raj Sikri.
Mr. Subhash Sudha kept his statement on the partition disaster and captivated everyone and praised Sikri ji’s work style. Apart from this, Sudha ji duly announced the appointment of Mr. Naresh Chawla as the head of the Gurugram unit and Mr. Dewan Dureja as the state executive member, and all the guests present in the program were honored and at the end Bodhraj Sikri expressed heartfelt gratitude to all the present guests, colleagues and people for their patience, maintaining discipline and participation.
Everyone also took food offerings with devotion.
Former MLA Mrs. Bimla Chowdhary and Mayor Madhu Azad Ashok Azad were also present. The following dignitaries were present in this program.
Mahamandaleshwar Swami Dharmadev Ji Maharaj, Chief Guest Mr. Rao Inderjit Singh (Minister of State, Government of India), presided over by Mr. Sanjay Bhatia (Member of Parliament, Karnal), Punjabi Biradari Maha Sangathan President Mr. Bodhraj Sikri, Senior Vice President Omprakash Kathuria, Mr. Pramod Saluja (President Panchnad District Gurugram), Mr. Naresh Chawla (Head Panchnad, Gurugram Unit), Special Guest Mr. Subhash Sudha (MLA, Thanesar and Haryana State President Panchnad), Special Guest Mr. P.K. Dutta (Industrialist), Mr. Dinesh Nagpal (Industrialist and Social Worker), Musician Mr. Sanjay Nagpal and Associates as Associates Mr. Narendra Yadav, Mr. Pradeep Kaushik Chairman GAV International School, Mr. Dalip Luthra, Mr. Daman Dewan, Mr. Vishal Khaneja, Mr. Abhishek Khaneja, Mr. Naveen Goyal and Dr. DP Goyal, Malik of Bliss Banquet Mr. Sanjeev Kumar, Mr. Gurjit Singh, Mr. Anil Rao Sunil Rao Ankur Rao, Mr. Vijay Mengi, Mr. Jagdish Bansal, Mr. H.S. Chawla, Mr. Rajesh Soota, Mr. Giriraj Dhingra, Mr. Dharam Sagar, Mr. Vipin Khanna, Mr. Subhash Arora, Mr. Harish Ghai, Mr. Ashok Sikri, Mr. Satpal Nasa, Mr. Anup Parshad, Mr. Anil Aarti Yadav, Mr. Manish Parshad, Poonam Bhatnagar, Alisha Tomar, Monica Swamy, Yogita Dhir , Ashok Arya, Yaduvansh Chugh, Kwatra, Mr. Surinder Khullar, Mr. Sandeep, Mr. Ashwani Verma, Mr. Ravi Manocha, Anil Kumar, Kishori Dudeja, Hemant Mongia, Subhash Grover, Mr. Ramlal Grover as coordinator, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Ram Kishan Gandhi, Mr. Ashok Luthra, Mr. Surendra Khullar and as co-coordinators, Mr. Ramesh Kamra, Mr. Anil Kumar, Mr. O.P. Kalra, Mr. Gajendra Gosai, Mr. Kishori Lal Dudeja, Mr. Sanjay Tandon, Mr. Ramesh Munjal, Mr. Ravi Manocha, Mr. Satpal Nasa, Mr. Rajpal Ahuja Mr. O.P. Gaba Mr. Krishna Chawla, Mr. Jitendra Thareja, Mr. Omprakash Gaba, Mr. Ramesh Kala, Mr. Ramesh Kumar, Mr. Raji Kumar Kathuria, Mr. Umesh Grover, Mr. Hemant Mongia, Mr. Sukhdev, Mr. Charanjit Arora and female participants included Mrs. Suresh Sikri, Mrs. Bimla Kathuria, Mrs. Indu Nagpal, Mrs. Asha Chawla, Mrs. Jyotsna Bajaj, Dr. Alka Sharma. , Mrs. Jyoti Verma, Mrs. Rachna Bajaj, Mrs. Ekta Kamra, Dr. Veena Arora, Mrs. Shashi Bajaj, Mrs. Rita Rani, Mrs. Asha Bajaj and Mrs. Simran Bajaj, Mrs. Meenakshi Munjal, Mrs. Pushpa Nasa, Mrs. Manju, Mrs. Veenu Chhabra and Mrs. Sushma Arya present. doing. Dr. Parmeshwar Arora and Yashpal Batra and Yashpal Grover were also present. Bodh Raj gave a special welcome to Shri HS Chawla. Many senior BJP leaders were present.
Fraternity heads Mr. Ramesh Chutani (Derawal fraternity), Mr. Omprakash Kathuria (Choti Panchayat), Mr. B.D. Pahuja (Kotchuta fraternity), Shri Ram Kishan Gandhi (Shouri fraternity), Shri C.B. Manchanda (Woha fraternity), Shri Giriraj Dhingra (Mianwali fraternity), Shri P.P. Diwan (Goldsmith fraternity), Shri Pyare Lal Verma (Verma Kalyan Mandal), Shri Vijay Dewan (Jampur fraternity), Shri Anil Kumar(Tibbi fraternity), Shri Ashok Ahuja (Ahuja fraternity), Shri Subhash Arora (Muzaffargarh fraternity), Shri KK Goswami (Khatri fraternity), Shri D.N Kwatra. (Jhang community) and other people were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube