Politics

Bodhraj Sikri – मोदी जी की दूरदर्शी सोच और राष्ट्र के प्रति समर्पण युवा पीढ़ी को प्रेरणा

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – भाजपा नेताओं और हर समाजसेवी ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों को अपने-अपने तरीके से मनाया है जो सराहनीय है, परन्तु बोधराज सीकरी की शैली औरों से कुछ अलग और विलक्षण है।

उन्होंने कोशिश की है कि अपने इस सेवा संकल्प के तहत जितने अधिक से अधिक सामाजिक प्रकल्प हो सकें, उसे करने के अथक प्रयास किए हैं। सेवा पखवाड़ा के तहत यह सेवा प्रकल्प 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किये गए।

हरियाणा भाजपा के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य बोधराज सीकरी के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिन पर 73 स्थानों पर यज्ञ/हवन का भव्य आयोजन उनकी टीम द्वारा किया गया। श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बोधराज सीकरी और उनके साथी धर्मेंद्र बजाज ने विलक्षण तरीके से मनाया।

प्रधानमंत्री के आयुष्मान होने के लिए और चिरंजीवी होने के लिए बोधराज सीकरी ने 73 अलग-अलग स्थानों पर यज्ञ/हवन का आयोजन किया और पूरे गुरुग्राम वासियों की ओर से परमपिता परमात्मा के चरणों में उनके जीवन के कल्याण हेतु और राष्ट्र के कल्याण हेतु मंदिरों में, आर्य समाजों में और अलग-अलग सगे-संबंधी, शुभचिंतकों और मित्रों के घरों में हवन करवाया।

73 स्थानों पर न केवल हवनकुंड, सामग्री और समिधा पहुंचाई बल्कि सभी के साथ समन्वय करके एक अच्छा कीर्तिमान स्थापित किया ताकि आज के युवा के अंदर यज्ञ के प्रति और हवन के प्रति जाग्रति हो और वो संस्कारवान बने। बोधराज सीकरी ने स्वयं आर्य समाज मंदिर, भीम नगर में हवन यज्ञ कर विभिन्न मन्दिरों में, आर्य समाजों और विभिन्न स्थानों पर चल रहे यज्ञ अनुष्ठानों का अवलोकन भी किया।

इसके साथ-साथ आयुष्मान लाभार्थी कार्ड वितरण का काम भी किया। इसमें सीएमओ कार्यालय का सहयोग रहा। लोगो को बुला कर उनके ऑनलाइन औपचारकित्यें पूरी कर उनके आयुष्मान कार्ड मुहैया करवाए।

अंगदान जी श्रेणी में श्री सराहनिये कार्य किया क्योंकि निजी तौर पर लोगो को संपर्क “ नेत्रदान अभियान’ का भी आयोजन करवाया और लगभग 225 लोगो से नेत्र दान करवाया l

बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने 23 सितम्बर को आयुष्मान दिवस मनाया। जिसमें महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती ज्योत्सना बजाज ने अपने साथियों जिसमें शशि बजाज, आशा रानी, गीता, श्रीमती शशि बजाज, अलका शर्मा, ज्योति वर्मा, रचना बजाज के साथ मिलकर स्कूल में पेंटिंग कॉम्पिटिशन और ड्राइंग कॉम्पिटिशन करवाया और नन्हे-नन्हे विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में ज्ञान दिया। इस प्रकार स्कूली बच्चों को संस्कारवान बनाने का यह गिलहरी प्रयास है।

 

bodhraj sikri

 

आयुष्मान दिवस के उपलक्ष्य में ड्राइंग और पेंटिंग एक्टिविटी का आयोजन कई और स्थानों पर भी किया गया। जिनमें नीलकंठ पाठशाला अंबेडकर नगर (संचालक, डॉक्टर वीना अरोड़ा) तथा द सैंडी अकेडमिक स्कूल, बसई एनक्लेव( संचालक श्री ईशांत थरेजा), भगवती विद्या मंदिर, मदनपुरी (संचालक श्रीमती ऊष्मा सचदेवा) व माँ बेटी स्वच्छता व जागरूकता अभियान फिरोज गांधी कालोनी में आयोजित किया गया। लगभग 300 बच्चों ने पेंटिंग कॉम्पिटिशन में भाग लिया। बच्चों को शीट और कलर उपलब्ध कराए गए।

मां बेटी स्वच्छता एवं स्वास्थय जागरुकता अभियान के तहत अंबेडकर नगर में डॉक्टर रेखा ने युवा बच्चियों व महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। साथ ही सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया।

इसी उपलक्ष्य में 24 सितंबर 2023 को डेरावाल भवन विजय पार्क प्रताप नगर में भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत मेदांता अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन और डेरावाल बिरादरी का विशेष सहयोग रहा।

इसके तहत 350 लोगो के पंजीकरण हुए। दवाइयां मैनकाइंड फार्म कंपनी की ओर से मुफ़्त दी गई। श्री बोध राज सीकरी, प्रधान पंजाबी बिरादरी महासंगठन और उसके वरिष्ठ उप प्रधान व डेरावाल बिरादरी गुरुग्राम के मुख्य संरक्षक श्री ओम प्रकाश कथूरिया, डेरावाल बिरादरी के प्रधान श्री रमेश चुटानी वा उनकी पूरी टीम द्वारा सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी, बीएमडी, पीएफटी, डेंटल स्क्रीनिंग एवं नेत्र जाँच की सुविधा उपलब्ध रही। डॉक्टर परामर्श में सामान्य चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी एवं दंत चिकित्सक आदि की सेवाओं का लोगों ने लाभ लिया।

इसके अतिरिक्त निःशुल्क टेस्ट में एफबीएस (फास्टिंग ब्लड शुगर), आरबीएस (रैंडम ब्लड शुगर), टीएसएच (थायराइड स्टिमुलेटिंग हार्मोन) एवं यूरिक एसिड, कैल्शियम आदि की जांच उपलब्ध रही। साथ ही साथ स्वास्थ्य पर चर्चा कार्यक्रम के तहत लोगों को स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए बोधराज सीकरी ने प्रेरित किया।

वहीं दूसरी और श्री बोध राज सीकरी ने 73 झुग्गी-झोपड़ियों में, बस्तियों में, अलग-अलग स्थानों पर अपनी हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम के तहत 11-11 बार पाठ करवाने का अद्भुत कीर्तिमान स्थापित किया। इन 73 स्थानों पर विप्रवर/ब्राह्मणों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ निर्विघ्न हुआ जिसमें लगभग 4193 भक्तों ने भाग लिया और 38359 बार पाठ किया गया।

इस श्रृंखला के तहत अब तक कुल पाठ 357823 हो चुके हैं l यह पाठ 25860 साधकों द्वारा कुल 130 स्थानों पर सात महीने में हो चुके है। जिसमें अनिल कुमार, रमेश कामरा, रमेश कुमार, रमेश कामरा, गजेंद्र गोसाई, राम लाल ग्रोवर, किशोरी लाल डुडेजा, उमेश ग्रोवर, रवि मनोचा, सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, सतपाल नासा, द्वारिका नाथ मक्कड़ का भी सहयोग रहा।

स्वच्छता अभियान के सेवा प्रकल्प के तहत 2 अक्टूबर को आर्य समाज, सेक्टर 7, एक्सटेंशन, गुरुग्राम में पर्यावरण शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने मिलकर पर्यावरण को स्वच्छ और साफ-सुथरा बनाए रखने का संकल्प लिया।

Translated by Google 

Viral Sach: Bodhraj Sikri – BJP leaders and every social worker have celebrated the Seva Pakhwada programs in their own way on the occasion of the 73rd birthday of the Prime Minister of the country, Shri Narendra Modi, which is commendable, but the style of Bodhraj Sikri is something different from others. And it is extraordinary.

He has tried tirelessly to carry out as many social projects as possible under his service resolve. Under Seva Pakhwada, these service projects were carried out from 17th September to 2nd October.

On the call of Haryana BJP state executive member Bodhraj Sikri, on the 73rd birthday of Prime Minister Narendra Modi, a grand yagya/havan was organized by his team at 73 places. Shri Narendra Modi’s birthday was celebrated by Bodhraj Sikri and his partner Dharmendra Bajaj in a unique way.

In order for the Prime Minister to have Ayushman and Chiranjeevi, Bodhraj Sikri organized Yagya/Havan at 73 different places and on behalf of the entire Gurugram people, in the temples at the feet of the Supreme Father Almighty for the welfare of his life and for the welfare of the nation. Havan was performed in Arya Samaj and in the homes of various relatives, well-wishers and friends.

Not only delivered Havankund, material and Samidha to 73 places but also established a good record by coordinating with everyone so that today’s youth become aware of Yagya and Havan and become cultured. Bodhraj Sikri himself performed Havan Yagya at Arya Samaj Temple, Bhim Nagar and also observed the Yagya rituals going on in various temples, Arya Samaj and at various places.

Along with this, the work of distribution of Ayushman beneficiary cards was also done. CMO office cooperated in this. Call people and complete their online formalities and provide them with their Ayushman cards.

He did commendable work in the Organ Donation category because he personally contacted people and organized “Eye Donation Campaign” and got around 225 people to donate their eyes.

Under the leadership of Bodhraj Sikri, Punjabi Biradari Maha Sangathan celebrated Ayushman Day on 23 September. In which the convenor of the women’s cell, Mrs. Jyotsna Bajaj, along with her colleagues including Shashi Bajaj, Asha Rani, Geeta, Mrs. Shashi Bajaj, Alka Sharma, Jyoti Verma, Rachna Bajaj, conducted a painting competition and drawing competition in the school and taught small students about cleanliness. Gave knowledge about. In this way, this is a clever attempt to make school children cultured.

On the occasion of Ayushman Day, drawing and painting activities were also organized at many other places. In which Neelkanth Pathshala Ambedkar Nagar (Director, Dr. Veena Arora) and The Sandy Academic School, Basai Enclave (Director Mr. Ishant Thareja), Bhagwati Vidya Mandir, Madanpuri (Director Mrs. Ushma Sachdeva) and Mother Daughter Cleanliness and Awareness Campaign organized in Feroze Gandhi Colony. to be done. About 300 children participated in the painting competition. Sheets and colors were provided to the children.

Under the Mother Daughter Cleanliness and Health Awareness Campaign, Dr. Rekha made young girls and women aware about their health in Ambedkar Nagar. Sanitary napkins were also distributed.

On this occasion, a free health check-up camp will be organized by the team of experienced doctors of Medanta Hospital under the Seva Pakhwada on the occasion of the birthday of the famous Prime Minister of India Shri Narendra Bhai Modi ji on 24 September 2023 at Derawal Bhawan Vijay Park Pratap Nagar. It was done, in which there was special support from Punjabi Biradari Mahasangathan and Derawal Biradari.

Under this, 350 people were registered. Medicines were given free of cost by Mankind Farm Company. All the doctors were honored by Mr. Bodh Raj Sikri, President Punjabi Biradari Mahasangan and its Senior Vice President and Chief Patron of Derawal Biradari Gurugram, Mr. Om Prakash Kathuria, Head of Derawal Biradari Mr. Ramesh Chutani or his entire team.

In the free health check-up camp, facilities for blood pressure, blood sugar, ECG, BMD, PFT, dental screening and eye check-up were available. In doctor consultation, people availed the services of general practitioner, cardiologist, physiotherapy and dentist etc.

Apart from this, FBS (Fasting Blood Sugar), RBS (Random Blood Sugar), TSH (Thyroid Stimulating Hormone) and Uric Acid, Calcium etc. were available in free tests. At the same time, under the discussion program on health, Bodhraj Sikri inspired people to adopt a healthy lifestyle.

On the other hand, Shri Bodh Raj Sikri set an amazing record of reciting Hanuman Chalisa 11 times in 73 slums and colonies at different places under his campaign of reciting Hanuman Chalisa. Hanuman Chalisa was recited smoothly by Vipravar/Brahmins at these 73 places in which about 4193 devotees participated and it was recited 38359 times.

Under this series, a total of 357823 lessons have been done so far. These lessons have been done by 25860 seekers in a total of 130 places in seven months. In which Anil Kumar, Ramesh Kamra, Ramesh Kumar, Ramesh Kamra, Gajendra Gosai, Ram Lal Grover, Kishori Lal Dudeja, Umesh Grover, Ravi Manocha, Subhash Gandhi, Subhash Nagpal, Satpal Nasa, Dwarika Nath Makkar also cooperated.

Under the Seva Prakalp of the Cleanliness Campaign, Environment Cleanliness Yagya was organized on 2nd October at Arya Samaj, Sector 7, Extension, Gurugram. In which everyone together took a pledge to keep the environment clean and neat.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *