Politics

Bodhraj Sikri की संगीतमय सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम निरंतर जारी

bodhraj sikri

 

गुरुग्राम। समाजसेवी Bodhraj Sikri के द्वारा लिए गए संकल्प के तहत अब तक 237 स्थानों पर 581106 श्री हनुमान चालीसा के पाठ उनकी अगुवाई में आयोजित किए गए हैं जिसमें अब तक 42051 साधकों ने पाठ का पठन किया है।

कल दिनांक 19 मार्च के आयोजन में श्री गजेन्द्र गोसाई द्वारा पंडित भीम दत्त के सहयोग से सर्वप्रथम पूजन हुआ, उसके उपरांत शंखनाद और ओम की ध्वनि के बाद गोसाई जी के मुखारबिंद से संगीतमय तरीक़े से पाठ प्रारंभ हुआ और अंत की चौपाई को संपुट लगाकर गोसाईं जी ने साधकों का मन मोह लिया।

बोधराज सीकरी ने सर्वप्रथम अपने वक्तव्य में राम मंदिर की महिमा, उसके निर्माण का कारण उसकी आस्था और उसके इतिहास को उजागर किया और उसके उपरांत हनुमान चालीसा पाठ के लाभ विस्तारपूर्वक बताए।

उनके अनुसार आध्यात्मिक बल से आत्मिक बल मिलता है, आत्मिक बल से शारीरिक बल मिलता है और शारीरिक बल से मनोबल मिलता है। अत: आध्यात्मिक बल जो पहली सीढ़ी है, उसे प्राप्त करने के लिए हमें ग्रंथों का सहारा लेना होगा और ग्रंथों में अति लघु रूप वाला रहस्यों से भरा हुआ मात्र चालीस चौपाई का ग्रंथ, श्री हनुमान चालीसा है।

उसके बाद बोधराज सीकरी ने विद्यार्थियों को इस पाठ को पढ़ने के लाभ भी बताये। विप्र वर से आग्रह भी किया कि आज का युवा अपने शास्त्रों के प्रति जिज्ञासु है अत: आपका कर्तव्य बन जाता है कि ग्रन्थों में छिपे रहस्य उन्हें समझाएं ताकि सनातन धर्म जिस पर ऋषि मुनि, संत, योगियों ने अपना जीवन न्योछावर किया, उसका लाभ युवा पीढ़ी उठा सके। आधे घंटे के वक्तव्य के उपरांत आरती के बाद लंगर प्रसाद का संगत ने आनंद लिया।

इस आयोजन में श्री सतपाल नासा, श्री युधिष्ठिर अलमादी, श्री रमेश कामरा, श्री द्वारका नाथ मक्कड़, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री सुमित, श्री राकेश खेत्रपाल, श्री हरीश और श्री रंजन धर उपस्थित रहे। महिला वर्ग से श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती शशि बजाज उपस्थित रही।

कल के पाठ में लगभग 100 भक्तों ने भाग लिया और सभी ने 21-21 बार पाठ किया। श्रीमती ज्योत्सना बजाज के ऑनलाइन हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन में 22 लोगों ने 11-11 बार पाठ किया। विजय टन्डन और श्री रणधीर टन्डन की फैक्ट्री के 66 कर्मचारियों ने 2-2 बार पाठ किया। जनता रिहैबिलिटेशन सेंटर में 40 विद्यार्थियों ने 21-21 बार पाठ किया। इसके अतिरिक्त जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में 35 साधकों ने 5-5 बार पाठ किया।

इस प्रकार अब तक 242 स्थानों पर 42,314 साधकों द्वारा 584,595 पाठ हो चुके है।

अगले मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन हनुमान मंदिर, गली नंबर 3, मदनपुरी में श्री रामलाल ग्रोवर की अगुवाई में आयोजित होगा।

Translated by Google

Gurugram. Under the resolution taken by social worker Bodhraj Sikri, till now 581106 recitations of Shri Hanuman Chalisa have been organized at 237 places under his leadership, in which till now 42051 seekers have read the recitation.

In yesterday’s event of 19th March, the first puja was done by Shri Gajendra Gosai with the help of Pandit Bhim Dutt, after that, after the sound of shankha and Om, the recitation started in a musical way from the vocal part of Gosai ji and after applying the capsule to the last couplet, Gosai ji Charmed the hearts of the seekers.

In his statement, Bodhraj Sikri first highlighted the glory of Ram temple, the reason for its construction, its faith and its history and then explained in detail the benefits of reciting Hanuman Chalisa.

According to him, spiritual strength gives spiritual strength, spiritual strength gives physical strength and physical strength gives morale. Therefore, to attain spiritual strength which is the first step, we will have to take the help of scriptures and among the scriptures, there is a very short form of scripture, Sri Hanuman Chalisa, a book of only forty verses full of secrets.

After that Bodhraj Sikri also told the students the benefits of reading this lesson. Vipra Var also urged that today’s youth are curious about their scriptures, hence it becomes your duty to explain to them the secrets hidden in the scriptures so that the youth can benefit from the Sanatan Dharma for which sages, saints and yogis sacrificed their lives. Can raise a generation. After half an hour’s speech, the congregation enjoyed langar prasad followed by aarti.

Mr. Satpal Nasa, Mr. Yudhishthir Almadi, Mr. Ramesh Kamra, Mr. Dwarka Nath Makkar, Mr. Kishori Lal Dudeja, Mr. Sumit, Mr. Rakesh Khetrapal, Mr. Harish and Mr. Ranjan Dhar were present in this event. Mrs. Jyotsna Bajaj and Mrs. Shashi Bajaj were present from the women’s section.

Around 100 devotees participated in yesterday’s recitation and all of them recited it 21-21 times. In the online recitation of Hanuman Chalisa organized by Mrs. Jyotsna Bajaj, 22 people recited it 11 times each. 66 employees of Vijay Tandon and Shri Randhir Tandon’s factory recited it twice each. At Janata Rehabilitation Centre, 40 students studied 21 times each. Apart from this, 35 seekers recited 5 times each in Jampur Shiv Mandir East of Kailash.

Thus far, 584,595 lessons have been done by 42,314 seekers at 242 places.

Next Tuesday, Hanuman Chalisa recitation will be organized at Hanuman Mandir, Street No. 3, Madanpuri under the leadership of Shri Ramlal Grover.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *