Viral Sach – गुरुग्राम – समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता Bodhraj Sikri ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरा करेंगे।
इसकी शुरुआत हो भी चुकी है। प्रदेश में रोजगार के नए द्वार खोले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में ढांचागत विकास, आर्थिक व्यवस्था, जनसंख्या का सतुंलन, सिस्टम और मांग को ध्यान में रखकर संतुलित राष्ट्र निर्माण की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोकस होगा।
यहां जारी बयान में बोधराज सीकरी ने देश के लिए मोदी और प्रदेश के लिए मनोहर को जरूरी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकल से वोकल होने के साथ-साथ वोकल से गलोबल का लक्ष्य भी साफ है।
उनका स्पष्ट संदेश है कि 2021 की सदी भारत की सदी होगी। उसके लिए आत्मनिर्भरता अवश्य है। आत्मनिर्भरता तभी आएगी, जब आत्मबल होगा और आत्मबल आत्मविश्वास से हो सकता है।
थकना, टूटना और हारना भारत को मंजूर नहीं। बचना है और बढऩा है। यह तभी संभव है जब हम आत्मनिर्भर का पाठ खुद याद रखेंगे। यह आत्मनिर्भर भारत का नया संकल्प है। आत्मनिर्भर होने और स्वदेशी को अपनाने के संकल्प से ही देश को मजबूती मिलेगी।
बोधराज सीकरी का कहना है कि हम सबको सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा। कोरोना महामारी काल में जिस तरह की नकारात्मक बनी, उससे अब बाहर निकलकर एक नए भारत के निर्माण में हम सबको अहम भूमिका निभानी होगी।
लोकल फॉर वोकल का जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया है, उसे हम सब भारतीयों को अपनाना है। अपने ही देश में बनी वस्तुओं को खरीदकर हम अपनी आर्थिक मजबूती की राह चुनें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल से सीख लेकर स्वदेशी पर अधिक जोर दिया है। इसलिए स्वदेशी संस्कार हम अपने भीतर पैदा करें, जिससे कि हम देश को नई ऊंचाईयों तक लेकर जा सकें।
बात करें हरियाणा की तो यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। मई 2020 में उन्होंने प्रदेश के सभी 22 जिलों में अलग-अलग उद्योगों को लगाने का संकेत विशेषकर एग्रो, खाद्य पदार्थों पर बल, लघु, मझले और कुटीर उद्योगों का जिक्र उन्होंने किया।
इसमें किसी भी तरह से शंका नहीं होनी चाहिए कि हरियाणा इस सदी में कृषि प्रधान प्रांत के साथ-साथ औद्योगिकीकरण की ओर तेजी से अग्रसर होगा। पीएम के आत्मनिर्भर के नारे से हरियाणा उद्योग जगत की मजबूत इमारत खड़ी करेगा।
इस औद्योगिकरण के पैकेज से हरियाणा के युवाओं को रोजगार मिलेगा। हम सब मिलकर अपने हरियाणा के प्रगतिशील होने, विकसित होने के सपने को साकार करने में केंद्र व प्रदेश सरकार का सहयोग करें।
Translated by Google
Viral News – Gurugram – Social worker and senior BJP leader Bodhraj Sikri said that Haryana Chief Minister Manohar Lal will fulfill Prime Minister Narendra Modi’s dream of a self-reliant India.
It has already started. New doors of employment are being opened in the state. In the coming days, Prime Minister Narendra Modi’s focus will be towards building a balanced nation keeping in mind infrastructure development, economic system, balance of population, system and demand.
In a statement issued here, Bodhraj Sikri said that Modi is necessary for the country and Manohar for the state, and said that along with being vocal from local, the goal of Prime Minister Narendra Modi from vocal to global is also clear.
His clear message is that the century of 2021 will be the century of India. There must be self-reliance for that. Self-reliance will come only when there is self-confidence and self-confidence can come from self-confidence.
Tiredness, breaking and losing is not acceptable to India. Have to survive and grow. This is possible only when we remember the lesson of self-reliance. This is the new resolution of self-reliant India. The country will be strengthened only by the resolve to be self-reliant and adopt Swadeshi.
Bodhraj Sikri says that we all have to move forward with positive thinking. We all have to play an important role in building a new India by coming out of the negativity that was created during the Corona pandemic.
We all Indians have to adopt the message of Local for Vocal given by Prime Minister Narendra Modi. Let us choose the path of our economic strength by buying things made in our own country.
Prime Minister Narendra Modi has laid more emphasis on Swadeshi after learning from the Corona period. That’s why we should inculcate indigenous culture within us, so that we can take the country to new heights.
Talking about Haryana, Chief Minister Manohar Lal has established new dimensions of development here. In May 2020, he indicated setting up different industries in all the 22 districts of the state, especially agro, emphasis on food items, small, medium and cottage industries.
There should be no doubt in this that Haryana will be rapidly moving towards industrialization in this century along with being an agricultural province. Haryana will build a strong building of the industry with the PM’s self-reliant slogan.
This industrialization package will provide employment to the youth of Haryana. Let us all cooperate with the central and state government in realizing the dream of our Haryana being progressive and developed.
Follow us on Facebook
Naveen Goyal : महान योद्धा राव तुलाराम अंग्रेजों से आखिरी सांस तक लड़े