Politics

Bodhraj Sikri – संस्कारवान युवा ही सेवा, समर्पण, सहयोग और संपर्क के माध्यम से समर्पित हो सकता है

bodhraj sikri

 

Viral Sach: Bodhraj Sikri – मन समर्पित और यह जीवन समर्पित, चाहता मां तुझे कुछ और भी दूं जैसे राष्ट्र भक्ति की सुर लहरी से सन सिटी पब्लिक स्कूल का सभागार गुंजायमान था।

भारत विकास परिषद गुरुग्राम की महाराणा प्रताप शाखा, श्री लाल बहादुर शाखा एवं सरस्वती शाखा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. सुधा यादव, विशिष्ट अतिथि बोधराज सीकरी, कार्यक्रम अध्यक्ष- विनोद मित्तल, कमल अग्रवाल, नरेंद्र बेदी एवं पुरस्कार वितरण गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला व अध्यक्षता विनोद मित्तल क्षेत्रीय संरक्षक भारत विकास परिषद ने किया।

भारत विकास परिषद का ध्येय सम्पर्क, संस्कार, सहयोग, सेवा एवं समर्पण के माध्यम से व्यक्ति के विकास के द्वारा भारत विकास का है जो कि जन-जन की भागीदारी से ही सम्भव है।

राष्ट्र के उत्थान में भारत विकास परिषद ने पांच सूत्रों सम्पर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा, समर्पण को अंगीकार किया है। यह उदगार सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री बोधराज सीकरी ने कार्यक्रम में अपने विचार के रूप में व्यक्त किए। कहा कि संस्कारवान युवा ही सेवा, समर्पण, सहयोग और संपर्क के माध्यम से समर्पित हो सकता है।

अगर हमें भारत को सशक्त बनाना है तो युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाना जरूरी है। उन्हें अपनी परम्पराओं, संस्कृति, सभ्यता, ग्रन्थों से जोड़ने के प्रयत्न आवश्यक हैं।

पूर्व सांसद एवं पार्लियामेंट बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव ने कहा की संस्कार के बिना समाज उत्थान नहीं कर सकता जो कि भारत विकास परिषद इस ध्येय में बहुत ही तेजी से अग्रसर है।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विधायक सुधीर सिंगला ने परिषद द्वारा सेवा के कार्यों का उल्लेख किया एवं गुरुग्राम में चलाए जा रहे विवेकानंद आरोग्य केंद्र की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि वास्तव मे नर सेवा नारायण सेवा का असली उदाहरण आरोग्य केंद्र है। कार्यक्रम मे 14 विद्यालयों एवं 34 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हिंदी एवं संस्कृत में प्रथम पुरस्कार आर.पी.एस.एस.ए इंटरनेशनल स्कूल, द्वितीय डी.पी.एस जी, तीसरा स्थान सूरज पब्लिक स्कूल सेक्टर 56 को मिला।

लोकगीत में डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रथम, द्वितीय समर फील्ड पब्लिक व तृतीय स्थान सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय को मिला।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ.के.के. खुराना, अध्यक्ष आर.के गर्ग, राजीव छाबङा, सुशील गोयल प्रांतीय उपाध्यक्ष विवेकानंद तिवारी, प्रांतीय संयोजक रामकिशन गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, अमित लहोरिया, मुरलीधर गुप्ता, विजय जुनेजा, सुभाष सिंगला, विश्वबंधु गुप्ता, बलदेव सतीजा, विद्याधर दीवान, वीनू छाबरा, रेखा तिवारी, प्रीति लहोरिया, अर्श गुप्ता, राज जुनेजा, आशा सतीज़ा, रमन जिंदल, ललित यादव, अजय दहिया, निशु गोयल, अनामिका श्रीवास्तव, सतपाल बेदी, जिला समन्वयक नरेश शर्मा, अजय भार्गव, अनिल यादव, चारु कीर्ति, जी.एम अरोड़ा रामलाल, रमेश नरूला, अजय शर्मा, सुभाष सचदेवा सहित तीनों शाखाओं के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Viral Sach: Bodhraj Sikri – My mind is dedicated and this life is dedicated, I want to give you something more as the auditorium of Sun City Public School was resonating with the sound of patriotism.

National group singing competition was organized under the joint aegis of Bharat Vikas Parishad Gurugram’s Maharana Pratap branch, Shri Lal Bahadur branch and Saraswati branch, in which the chief guest was Dr. Sudha Yadav, special guest Bodhraj Sikri, program president – Vinod Mittal, Kamal Aggarwal, Narendra Bedi and the prize distribution was done under the chairmanship of Gurugram MLA Sudhir Singla and regional patron Bharat Vikas Parishad, Vinod Mittal.

The aim of Bharat Vikas Parishad is to develop India through individual development through contact, culture, cooperation, service and dedication, which is possible only with the participation of the people.

In the upliftment of the nation, Bharat Vikas Parishad has adopted the five principles of contact, cooperation, culture, service and dedication. Vice President of CSR Trust, Shri Bodhraj Sikri expressed his views in the program. Said that only cultured youth can be dedicated through service, dedication, cooperation and contact.

If we want to empower India then it is necessary to make the young generation cultured. Efforts are necessary to connect them with our traditions, culture, civilization and scriptures.

Former MP and Member of Parliament Board, Dr. Sudha Yadav said that without values, society cannot progress and Bharat Vikas Parishad is moving very fast in this goal.

In the award distribution program, MLA Sudhir Singla mentioned the service work done by the council and praised the Vivekananda Arogya Kendra being run in Gurugram.

He said that in reality the real example of Nar Seva Narayan Seva is Arogya Kendra. 14 schools and 34 teams participated in the program. In the competition, first prize in Hindi and Sanskrit went to R.P.S.S.A. International School, second to D.P.S.G, third place to Suraj Public School, Sector 56.

In folklore, Divine Public School stood first, Summer Field Public stood second and St. Xavier’s High School stood third.

Program coordinator Dr. K.K. Khurana, President RK Garg, Rajiv Chhabra, Sushil Goyal, Provincial Vice President Vivekanand Tiwari, Provincial Convener Ramkishan Goyal, Surendra Gupta, Amit Lahoria, Muralidhar Gupta, Vijay Juneja, Subhash Singla, Vishwabandhu Gupta, Baldev Satija, Vidyadhar Dewan, Vinoo Chhabra, Rekha Tiwari, Preeti Lahoria, Arsh Gupta, Raj Juneja, Asha Satija, Raman Jindal, Lalit Yadav, Ajay Dahiya, Nishu Goyal, Anamika Srivastava, Satpal Bedi, District Coordinator Naresh Sharma, Ajay Bhargava, Anil Yadav, Charu Kirti, G.M. Hundreds of workers from all three branches including Arora Ramlal, Ramesh Narula, Ajay Sharma, Subhash Sachdeva were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *