गुरूग्राम : भाजपा के वरिष्ठ नेता व हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष Bodhraj Sikri ने कहा कि लोग अब पेड़-पौधे व पर्यावरण के महत्व को समझने लगे हैं।
उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित कराने के लिए केंद्रीय श्रीसनातन धर्मसभा जो कि 52 मंदिरों की शिरोमणि संस्था है व जिसके वह स्वयं भी मुख्य संरक्षक भी हैं एवं इस कार्य के प्रेरणास्त्रोत सभा के प्रधान सुरेंद्र खुल्लर एवं उनके सहयोगी उप प्रधान गजेंद्र गौसाई के परिश्रम से उक्त मंदिरों में दर्शन के लिए आई संगत को पौधारोपण के लिए पौधे प्रसाद रुप में वितरित कर उनसे आग्रह किया कि वे अपने-अपने पौधे घरों में लगाएं।
जिस प्रकार एक बच्चे का पालन-पोषण किया जाता है, ठीक उसी प्रकार पौधे का भी पालन-पोषण करें। बोधराज सीकरी ने बताया कि आज के लगाए गए पौधों से हमें भविष्य में शुद्ध ऑक्सीजन, प्रकृति वर्धन में सहयोग तो मिलेगा ही, इसके अतिरिक्त उनका यह मानना है कि इससे उनको ईश्वर की दैविक शक्ति प्रदान होगी।
परिवार को कष्टों से मुक्ति मिलेगी। घर में समृद्धि, सात्विकता के वातावरण के अतिरिक्त पृथ्वी की हरियाली व सुंदरता में वृद्धि होगी। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि समाज व देश के सुंदर भविष्य के लिए यह प्रयास आगामी पीढिय़ों के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि आगामी दिनों में वह पौधारोपण के कार्य को और आगे तक ले जाएंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने समस्त धार्मिक, आद्यात्मिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस कार्य को और आगे तक ले जाने में सहयोग करें। ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढावा मिल सके।
Translated by Google
Gurugram: Senior BJP leader and Vice President of Haryana State CSR Trust Bodhraj Sikri said that people have now started understanding the importance of trees and plants and environment.
Central Sri Sanatan Dharmasabha, which is the head organization of 52 temples, and of which he himself is also the chief patron, for planting various types of saplings by him, and the inspiration for this work is due to the hard work of Surendra Khullar, head of the Sabha and his associate deputy head Gajendra Gausai. Distributing saplings as Prasad to the Sangat who came for darshan in the said temples, urged them to plant their own saplings in their homes.
Nurture the plant in the same way as a child is nurtured. Bodhraj Sikri told that from the plants planted today, we will not only get pure oxygen, cooperation in nature enhancement in future, in addition to this, he believes that this will give him the divine power of God.
The family will get freedom from troubles. In addition to the atmosphere of prosperity and righteousness in the house, there will be an increase in the greenery and beauty of the earth. Emphasizing this, he said that this effort for the beautiful future of the society and the country will provide inspiration for the coming generations.
He told that he will try his best to take the plantation work further in the coming days. Apart from this, he urged all religious and spiritual organizations to cooperate in taking this work further. So that environmental protection can be promoted.
Follow us on Facebook