Politics

Bodhraj Sikri – जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए नियमित करें योगाभ्यास

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – पंजाबी बिरादरी महा संगठन, मेदांता हॉस्पिटल के तत्वावधान एवं जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के सौजन्य से एक विशाल स्वास्थ्य कैंप का आयोजन जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर सात एक्सटेंशन गुरुग्राम में किया गया।

बिरादरी के प्रधान बोधराज सीकरी ने गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग एवं जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक से प्रार्थना की कि इस विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का श्री गणेश करें।

 

bodhraj sikri

 

बोधराज सीकरी की प्रार्थना पर मेदांता हॉस्पिटल के क्वालिफाइड डॉक्टर एवं स्टाफ द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं दी गई जिसमें ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, नर्व कंडक्शन टेस्ट, ईसीजी, बीएमडी, टीएफटी, डेंटल क्लीनिक, नेत्र जांच, सामान्य चिकित्सा, हृदय रोग विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सा की जांच की गई है।

इस जांच शिविर का उद्घाटन गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.वीरेंद्र यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज गर्ग एवं जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने किया।

 

bodhraj sikri

 

जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल में ही नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम, ओम योग संस्थान ट्रस्ट शाखा गुरुग्राम, एवं जी.ए.वी.इंटरनेशनल स्कूल और ओम हॉट संस्थान गुरुग्राम शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर जो 15 -6- 2023 से 21 -6- 2023 तक लगाया गया है जिसमें आज बतौर मुख्य अतिथि गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज उपस्थित हुए।

उन्होंने अपने संबोधन में योग से संबंधित गीता में वर्णित श्लोकों का उल्लेख किया एवं ओम योग संस्थान के योगीराज डॉ. ओम प्रकाश महाराज द्वारा संगीत मय ढंग से योग शिविर करवाए जा रहे हैं।

 

bodhraj sikri

 

आज के शिविर में ओम योग संस्थान से आए बच्चों ने योग साधना के माध्यम से सबका मन मोह लिया।

स्वास्थ्य जांच शिविर की सेवाओं का लगभग 150 लोगों ने लाभ प्राप्त किया। इस कार्य को सफल बनाने में पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान की टीम के सदस्य राम लाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, गजेन्द्र गोसाईं, रमेश कामरा ,ज्योति वर्मा एवं ओम प्रकाश गाबा पूरा सहयोग करते रहे।

Translated by Google 

Viral Sach: Under the aegis of Punjabi Biradari Maha Sangathan, Medanta Hospital and G.A.V. Courtesy International School A massive health camp was organized at G.A.V. International School, Sector 7 Extension Gurugram.

Community head Bodhraj Sikri requested Gurugram Chief Medical Officer Dr. Virendra Yadav, Deputy Chief Medical Officer Dr. Anuj Garg and G.A.V. International School Chairman Pradeep Kaushik to conduct this huge health check-up camp as Lord Ganesha. .

On the request of Bodhraj Sikri, health services were provided by the qualified doctors and staff of Medanta Hospital, which included blood pressure, blood sugar, nerve conduction test, ECG, BMD, TFT, dental clinic, eye examination, general medicine, cardiologist, physiotherapy, dental Medical examination has been done.

This check-up camp was inaugurated by Gurugram’s Chief Medical Officer Dr. Virendra Yadav, Deputy Chief Medical Officer Dr. Anuj Garg and G.A.V. Pradeep Kaushik, Chairman, International School.

G.A.V. Yoga camp organized by Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram, Om Yog Sansthan Trust Branch Gurugram, and G.A.V. It has been installed till 21-6-2023 in which Geeta Manishi Swami Gyananand Ji Maharaj was present as the chief guest today.

In his address, he mentioned the verses mentioned in Gita related to Yoga and Yogiraj Dr. Om Prakash Maharaj of Om Yoga Institute is conducting yoga camps in a musical manner.

In today’s camp, the children from Om Yoga Sansthan enthralled everyone through yoga practice.

About 150 people took advantage of the services of the health check-up camp. In making this work successful, the team members of the head of Punjabi fraternity organization, Ram Lal Grover, Dharmendra Bajaj, Gajendra Gosain, Ramesh Kamra, Jyoti Verma and Om Prakash Gaba continued to cooperate fully.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *