Politics

Bodhraj Sikri की अगुवाई में नूँह नलहड़ शिव मंदिर पहुंचा शिष्टाचार मंडल

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri प्रधान पंजाबी बिरादरी महा संगठन गुरुग्राम की अगुवाई में एक शिष्टाचार मंडल आज दूसरी बार नलहड़ शिव मंदिर नूंह पहुंचा और वहां के चेयरमैन सरदार गुरचरण सिंह मलिक से मुलाकात की। शिष्टाचार मंडल के पहुंचने पर सरदार गुरचरण सिंह मलिक ने नूंह के कुछ स्थानीय लोगों भी बुला लिया।

इस शिष्टाचार मंडल ने बैठकर के वहां कि स्थिति की समीक्षा की और वहां के भाइयों को आश्वासन दिया कि पंजाबी बिरादरी महासंगठन उनके साथ खड़ा है और आज के दिन पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने 1 लाख रु का राशन का सामान भेजने का संकल्प भी लिया और उनसे आग्रह किया कि भविष्य में भी यदि किसी प्रकार की कोई आवश्यकता है तो बिरादरी इसके लिए सदा तत्पर रहेगी।

भगवान शिव के भव्य मंदिर के दर्शन करके वहां के पुरोहित ने उस मंदिर के महत्व में बताया कि किस प्रकार पांडवों के समय से ये मंदिर चला आ रहा है और यह भी आभास हुआ कि जो शिवलिंग वहां पर स्थापित है वह स्वयं भू है यानी किसी ने उसको स्थापित नहीं किया बल्कि स्वयं ही प्रकट हुआ है।

विलक्षण बात यह थी कि उस शिवलिंग के ऊपर मां सरस्वती, नागदेव और त्रिशूल इत्यादि नजर आते हैं। पूरे शिष्टाचार मंडल ने बैठकर के वहां पर आध्यात्म की चर्चा भी करी और लंगर प्रसाद भी ग्रहण किया। वहां की स्थिति को देखते हुए अब लगता है कि वातावरण काफी शांत है और अपने पुराने धरे पर आहिस्ता आहिस्ता आ रहा है।

बिरादरी के प्रधान ने वहां पर ड्यूटी पर जो वरिष्ठ पदाधिकारी इंडो तिब्बत बॉर्डर के पदाधिकरी श्री आलोक सुधांशु पोस्टेड हैं, उनसे भी कानून व्यवस्था के बारे में चर्चा करी और सभी ने यह सन्देश दिया कि दुर्भाग्यवश जो स्थिति लगभग 1 माह पूर्व बनी हुई थी अब प्रायः सब कुछ ठीक दिशा में जा रहा है। ईश्वर की कृपा से पुनः शांति का माहौल बन जाएगा ताकि हर नागरिक की दिनचर्या पहले की तरह चलें।

पंजाबी बिरादरी महासंगठन समाज सेवा के लिए कृतसंकल्पित है और किसी भी प्रकार का सामाजिक आयोजन हो, उसमे बढ़चढ़कर भाग लेता है।

आज का जो शिष्टाचार मंडल बोधराज सीकरी की अगुवाई में नूंह गया उसमें बिरादरी के महामंत्री राम लाल ग्रोवर, उपप्रधान राम किशन गांधी, उपप्रधान धर्मेंद्र बजाज, मंत्री, मंत्री रमेश कामरा, मंत्री ओ.पी कालरा, मंत्री रवि मनोचा उपस्थित रहे। सभी ने पूर्ण सहयोग करने का नूंह वासियों को अश्वासन दिया।

बोधराज सीकरी ने कहा कि नूंह में शांति व्यवस्था बरकरार रहे, इसके लिए प्रशासन पूरी सजगता से काम कर रहा है। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए चिंतन, मनन करने की आवश्यकता है। सभी से अपील है कि शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

Translated by Google

Viral Sach: A courtesy circle led by Bodhraj Sikri Pradhan Punjabi Biradari Maha Sangathan Gurugram reached Nalhar Shiv Mandir Nuh for the second time today and met its chairman Sardar Gurcharan Singh Malik. On arrival of the Courtesy Circle, Sardar Gurcharan Singh Malik also called some local people of Nuh.

This Courtesy Circle sat and reviewed the situation there and assured the brothers there that Punjabi Biradari Maha Sangathan is standing with them and on this day Punjabi Biradari Maha Sangathan also took a pledge to send ration items worth Rs. Insisted that if there is any need in future also, the fraternity will always be ready for it.

After visiting the grand temple of Lord Shiva, the priest of that place told about the importance of that temple, how this temple has been running since the time of Pandavas and it was also realized that the Shivling established there is the earth itself, that is, someone It has not been established but has manifested itself.

The unique thing was that Mother Saraswati, Nagdev and Trishul etc. are seen on that Shivling. The whole etiquette circle sat there and discussed spirituality and also took langar prasad. Looking at the situation there, now it seems that the atmosphere is quite calm and it is slowly coming back to its old land.

The head of the fraternity also discussed about the law and order situation with the senior officer posted there, Mr. Alok Sudhanshu, the officer of the Indo-Tibet Border, on duty, and everyone gave the message that unfortunately the situation which prevailed about 1 month ago, is now almost Everything is going in the right direction. By the grace of God, an atmosphere of peace will be created again so that the daily routine of every citizen goes on as before.

Punjabi Biradari General Organization is determined for social service and actively participates in any kind of social event.

Today’s Etiquette Circle led by Bodhraj Sikri was attended by General Secretary Ram Lal Grover, Vice President Ram Kishan Gandhi, Vice President Dharmendra Bajaj, Minister Ramesh Kamra, Minister O.P. Kalra, Minister Ravi Manocha. Everyone assured Nuh residents of full cooperation.

Bodhraj Sikri said that the administration is working with full alertness to ensure that peace and order is maintained in Nuh. There is a need to think and meditate so that such incidents do not recur in future. Appeal to all to maintain peace and not pay heed to any kind of rumours.

Follow us on Facebook

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *