Viral Sach – गुरुग्राम – भाजपा के वरिष्ठ नेता और हरियाणा सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष और जाने-माने उद्योगपति Bodhraj Sikri का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश की सोच और उसकी दिशा बदल कर रख दी है।
ऐसे में उनके जन्मदिन पर तोहफे इत्यादि ना देकर लोग समाज में आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें तो यही उनके जन्मदिन का वास्तविक तोहफा होगा।
सीकरी ने गुरुवार और शुक्रवार को समाज के उन वंचित लोगों के लिए दो वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया जिसमें अनेक लोगों ने वैक्सीन लगवाई । इसके अतिरिक्त उन्होंने युवा मोर्चा द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन कैम्प में भी शामिल होकर अपनी उपस्तिथि लगाई।
इस ब्लड डोनेशन शिविर के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और डोनर को उत्साहित किया l
आज के टीकाकरण अभियान में सीकरी जी के साथ इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश कथूरिया, अध्यक्ष चोटी पंचायत, रमेश कामरा, जी एन गोसाई, राजकुमार कथूरिया, दीपक कटारिया, अधिवक्ता भीम सैन कामरा, नरेन्द्र कथूरिया, अर्जन देव नासा इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त सरस्वती मंडल की महिला मोर्चा की प्रधान श्रीमती मोनिका स्वामी ने भी पहुँच कर टीका लगवाने वालों को उत्साहित किया और कैम्प में अपनी सेवाएं दी। इसी तरह गुरुवार के टीकाकरण अभियान में अर्जुन नगर साँई मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ता विकास आर्य ने और मंदिर प्रधान ने अपना सराहनीय योगदान दिया l
Translated by Google
Viral News – Gurugram – Senior BJP leader and Vice President of Haryana CSR Trust and well-known industrialist Bodhraj Sikri believes that Prime Minister Narendra Modi has changed the thinking and direction of the entire country.
In such a situation, by not giving gifts etc. on his birthday, if people go ahead and fulfill their responsibility in the society, then this will be the real gift of his birthday.
Sikri organized two vaccination camps for the underprivileged people of the society on Thursday and Friday in which many people got vaccinated. Apart from this, he also participated in the Mega Blood Donation Camp organized by Yuva Morcha and made his presence felt.
On the occasion of this blood donation camp, Honorable Chief Minister of Haryana Manohar Lal Khattar also registered his presence and encouraged the donors.
Omprakash Kathuria, President Choti Panchayat, Ramesh Kamra, GN Gosai, Rajkumar Kathuria, Deepak Kataria, Advocate Bhim San Kamra, Narendra Kathuria, Arjan Dev Nasa etc. dignitaries were present in this program along with Sikri ji in today’s vaccination campaign.
Apart from this, Mrs. Monika Swamy, head of Mahila Morcha of Saraswati Mandal, also reached and encouraged those who got vaccinated and offered her services in the camp. Similarly, in Thursday’s vaccination campaign, in the premises of Arjun Nagar Sai temple, activist Vikas Arya and the head of the temple gave their commendable contribution.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube