Politics

Bodhraj Sikri – इतिहास के सभी कीर्तिमान को पार कर गया बजट

Bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri ने कहा कि मनोहर सरकार का अमृत काल का बजट केंद्र के बजट की तरह सर्वहितकारी और सर्वहितैषी बजट है।

वर्ष 2023 -24 का यह ऐतिहासिक बजट अमृत काल की मजबूत नींव पर हरियाणा को प्रगति की नई बुलंदियों पर ले जाने वाला बजट है जो ना केवल प्रदेश बल्कि राष्ट्र के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएगा।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने भी इसे सामाजिक सुरक्षा का बजट बताया है।

इस बार 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट में प्रस्ताव किया है। यह पिछले वर्ष की अपेक्षा 11.6% की वृद्धि है। नए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है।

हरियाणा बजट 2023-24 में गुरुग्राम को कई सौगात भी मिली हैं। गुरुग्राम में करीब 26 एकड़ जमीन पर हेली हब विकसित किया जाएगा। गुरुग्राम और नूंह में अरावली सफारी पार्क बनाने की घोषणा हुई है।

 

Manohar Lal Khattar, Bodhraj Sikri

 

गुरुग्राम में सिटी इंटरचेंज टर्मिनल की स्थापना होगी। नए मल्टी-मॉडल ‘बस पोर्ट’ की भी घोषणा की गई है। गुरुग्राम में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाएगा।

गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में शुरू हो जाएगा। वर्ष 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का बजट में प्रस्ताव किया गया है।

2023-24 के लिए शिक्षा क्षेत्र को 20,638 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव, चालू वर्ष के संशोधित अनुमानों से 5.2 प्रतिशत अधिक है। गौ सेवा आयोग का बजट बढ़ाकर 400 करोड़ किया गया है।

प्रदेशभर में 1000 नयी योग एवं व्यायामशाला स्थापित की जाएंगी। 2023-24 में हरियाणा कौशल विकास मिशन विशिष्ट प्रशिक्षण और पाठ्यक्रमों के माध्यम से दो लाख बेरोजगार युवाओं को राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रदान करेगा।

 

Bodhraj Sikri

 

युवाओं को 5 करोड़ रुपये तक की लागत की परियोजनाओं में उद्यमी बनाने में सहायता के लिए 200 करोड़ रुपये का वेंचर कैपिटल फंड बनाया जाएगा। कौशल विकास के लिए 50 राजकीय विद्यालयों और बहुतकनीकी संस्थानों में कौशल स्कूल शुरू किये जाएंगे।

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए मानेसर में एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। 16 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के युवाओं के फॉरेन लैंग्वेज सर्टिफिकेशन टेस्ट का खर्च सरकार वहन करेगी। इस वित्त वर्ष में सीईटी के तहत ग्रुप-सी और डी की 65 हजार नई पक्की भर्तियां करने का ऐलान किया है।

हैरानी की बात यह है कि उद्योग जगत को 88.35 प्रतिशत अधिक बजट आवंटित किया गया है। बजट में उद्योग एवं MSME क्षेत्र को 1,442 करोड़ रुपये आवंटित किया जाना एक उम्दा कदम है। प्रदेश सरकार हरियाणा को डाटा सेंटर उद्योग का पसंदीदा स्थल बनाने के लिए प्रयासरत है।

बुजुर्गों की पेंशन को 250 रूपये बढाकर 2750 करना, वरिष्ठ नागरिकों की उम्र को 65 से कम कर 60 करना और बुजुर्गों के लिए देखभाल के लिए वरिष्ठ नागरिक सेवा योजना की घोषणा सराहनीय कदम है। बजट में स्वास्थ्य चिकित्सा और आयुष क्षेत्र में 9647 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

बात अगर उद्योग जगत की करें तो प्लग एंड प्ले सुविधाओं से लैस फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स विकसित किये जाएंगे। अनुसूचित जाति के उद्यमियों को सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए भूमि मूल्य में 20 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। साथ ही अंबाला और गुरुग्राम में ‘डेटा सेंटर पार्क’ स्थापित किये जाएंगे। इनकी स्थापना के लिए पूंजीगत सब्सिडी, ब्याज सबवेंशन और स्टांप शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी।

अमृत काल का बजट किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और गरीब कल्याण को समर्पित बजट है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा राज्य सरकार द्वारा गरीबों और जरुरतमंदों के लिए 1 लाख घर उपलब्ध कराये जाने की घोषणा अन्त्योदय की मूलमंत्र को चरितार्थ करता है।

बोधराज सीकरी ने कहा कि 2047 को ध्यान में रखकर आने वाली पीढ़ी के लिए यह बजट तैयार किया गया है।

जाकी रही भावना जैसी,
प्रभु मूरत देखी तिन तैसी

इस चौपाई का उदाहरण देते हुए बोधराज सीकरी ने कहा कि जहां आम आदमी को यह बजट विलक्षण, कल्याणकारी, पारदर्शी और सकारात्मक लगा वहीं विरोधिदल को नकारात्मक बजट। आम जन इसमें अमृत देख रहा है और उनमें ख़ुशी की लहर है और विपक्षी इसमें विष ढूँढ रहा है यद्यपि उसे बजट में विष मिल नहीं रहा है।

Translated by Google 

Viral Sach: Bodhraj Sikri said that Manohar government’s budget of Amrit Kaal is all-beneficial and all-friendly budget like the budget of the Center.

This historic budget for the year 2023-24 is a budget to take Haryana to new heights of progress on the strong foundation of Amrit Kaal, which will play a leading role in the development of not only the state but also the nation.

He said that Honorable State President Omprakash Dhankhar has also called it the budget of social security.

This time Rs 1 lakh 83 thousand 950 has been proposed in the budget. This is an increase of 11.6% over the previous year. No new tax has been imposed in the new budget.

Gurugram has also received many gifts in the Haryana Budget 2023-24. Heli Hub will be developed on about 26 acres of land in Gurugram. It has been announced to make Aravalli Safari Park in Gurugram and Nuh.

City interchange terminal will be set up in Gurugram. A new multi-modal ‘bus port’ has also been announced. A 700-bed state-of-the-art multispeciality hospital will be set up in Gurugram.

The construction work of Gurugram Metro will start in the year 2023-24. It has been proposed in the budget to start three more metro links in the year 2023-24.

The proposal to allocate Rs 20,638 crore to the education sector for 2023-24 is 5.2 per cent higher than the revised estimates for the current year. The budget of Gau Seva Aayog has been increased to Rs 400 crore.

1000 new yoga and gymnasiums will be established across the state. In 2023-24, the Haryana Skill Development Mission will provide skill training to the National Skill Qualification Framework to two lakh unemployed youth through specialized training and courses.

A Rs 200 crore venture capital fund will be created to help youth become entrepreneurs in projects costing up to Rs 5 crore. For skill development, skill schools will be started in 50 government schools and polytechnic institutes.

A center of excellence for electric mobility will be set up at Manesar. The government will bear the cost of foreign language certification test for youth from families with an annual income of up to Rs 16 lakh. In this financial year, it has been announced to make 65 thousand new confirmed recruitments of Group-C and D under CET.

Surprisingly, 88.35 percent more budget has been allocated to industry. Allocation of Rs 1,442 crore to industry and MSME sector in the budget is a good step. The state government is making efforts to make Haryana a preferred destination for the data center industry.

250 to 2750, reducing the age of senior citizens from 65 to 60 and the announcement of Senior Citizen Service Scheme for care for the elderly is a commendable step. A provision of Rs 9647 crore has been made in the budget for health, medicine and AYUSH sector.

Talking about the industry, flatted factory complexes equipped with plug and play facilities will be developed. Scheduled caste entrepreneurs will be given up to 20 per cent rebate in the cost of land for micro and small scale industries. Also ‘Data Center Parks’ will be set up in Ambala and Gurugram. Capital subsidy, interest subvention and stamp duty exemption will be provided for their establishment.

The budget of Amrit Kaal is a budget dedicated to the welfare of farmers, labourers, small traders and the poor. Apart from the Pradhan Mantri Awas Yojana, the announcement of the state government to provide 1 lakh houses for the poor and needy reflects the basic mantra of Antyodaya.

Bodhraj Sikri said that keeping in mind the year 2047, this budget has been prepared for the coming generation.

like a feeling going on,
Saw the idol of God

Giving the example of this chaupai, Bodhraj Sikri said that while the common man found this budget unique, welfare, transparent and positive, the opposition found it a negative budget. The common people are seeing nectar in this and there is a wave of happiness in them and the opposition is looking for poison in it, although it is not getting poison in the budget.

Follow us on Facebook

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *