Politics

Bodhraj Sikri – देश प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं और जनसेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं

 

Bodhraj Sikri

 

Viral Sach – गुरुग्राम : Bodhraj Sikri – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु तथा उनके प्रति अपने स्नेह, सहयोग और समर्पण को दर्शाने हेतु ब्लिस प्रीमियर, नियर अतुल कटारिया चौक गुरुग्राम में डॉ.वाय .के.गुप्ता की अध्यक्षता में 4 अक्टूबर को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसका विषय था ‘कोरोना पर विजय, देश के महान सेवक मोदी जी की रणनीति’ इस कार्यक्रम में डॉ.विनोद पाल मुख्य अतिथि तथा डॉ. पूजा शर्मा ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। इस संगोष्ठी में कोरोना को लेकर तैयार की जा रही आगामी रणनीति पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा हरियाणा के उपाध्यक्ष जी एल शर्मा थे।

 

Bodhraj Sikri

 

जिनके सौजन्य से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ। गुरुग्राम के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री बी.आर .सीकरी जी ने उपस्थित सभासदों को सम्बोधित करते हुए मोदी जी के विचारों से अवगत करवाया।

 

 

डॉ.वाय के.गुप्ता जी ने कहा कि कोरोना का समूल नष्ट करना है तो हर जन को इसे जिम्मेदारी की तरह लेना होगा। इसके लिए खुद तो सजग रहना ही होगा, दूसरों को भी सजग करना होगा। पूजा शर्मा ने भी मोदी के विचारों का समर्थन करते हुए कोरोना से जूझने की महत्त्वपूर्ण जानकारी और सुझाव सांझा किए।

डॉ .विनोद पाल इस संगोष्ठी में ज़ूम द्वारा जुड़े और मोदी जी की कार्यशैली और उनके द्वारा किए जा विकास कार्यों से सबको अवगत करवाया तथा यह भी कहा कि अब समय एकजुट होकर कार्य करने का है न कि केवल अपने बारे में सोचने का। सभी के विचारों में देश के प्रति जिम्मेदारी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रही थी। मोदी जी स्वतन्त्र भारत के इतिहास का वो गौरव हैं।

 

Bodhraj Sikri

 

जिनके लिए देशप्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं और जनसेवा से बड़ा कोई कर्म नहीं। यही कारण है कि कोरोनाकाल में जहां विश्व की अभूतपूर्व शक्तियों ने घुटने टेक दिए ,वहीं मोदी जी ने देश के इस संकट को एक चुनौती की तरह स्वीकारा और आखिरकार इस पर विजय भी हासिल की। आज भारत के हर कोने में जनजीवन पूर्णतया सामान्य हो गया है और हर नागरिक भयमुक्त।

यही उनका संकल्प भी है और सपना भी। सीकरी जी ने मोदी जी को विकास की मशाल तथा कार्यकर्ताओं को उस मशाल की रोशनी बताते हुए उनके निस्वार्थ सेवाभाव को नमन करते हुए उनका धन्यवाद दिया साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान में उनकी भागीदारी की सराहना की। सभागार में उपस्थित सभी सभासदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीर्घायु की कामना की तथा उन्हें इस मंगल दिवस की बधाई दी।

Translated by Google

Viral Sach – Gurugram : Bodhraj Sikri – To make Prime Minister Narendra Modi’s 71st birthday memorable and to show our affection, cooperation and dedication towards him, a program was organized on 4th October under the chairmanship of Dr.Y.K.Gupta at Bliss Premiere, Near Atul Kataria Chowk, Gurugram. The seminar was organized.

Whose topic was ‘Victory over Corona, the strategy of the great servant of the country, Modi ji’ Dr. Vinod Pal was the chief guest and Dr. Pooja Sharma participated as a special guest in this program. In this seminar, the upcoming strategy being prepared regarding Corona was discussed. The convenor of this program was BJP Haryana Vice President GL Sharma.

Thanks to whom this program was successfully organized. Gurugram’s famous social worker and Vice President of CSR Trust Haryana Mr. BR Sikri ji while addressing the present members made them aware of Modi ji’s thoughts.

Dr. Y. K. Gupta ji said that if corona is to be eradicated completely, then every person will have to take it as a responsibility. For this one has to be alert himself, others also have to be alert. Pooja Sharma also shared important information and suggestions to fight against Corona, supporting Modi’s views.

Dr.Vinod Pal joined this seminar through zoom and apprised everyone about Modi ji’s working style and the development works done by him and also said that now is the time to work unitedly and not to think only about oneself. The responsibility towards the country was clearly visible in everyone’s thoughts. Modi ji is the pride of the history of independent India.

For whom there is no religion bigger than patriotism and no work bigger than public service. This is the reason that where the unprecedented powers of the world succumbed during the Corona period, Modi ji accepted this crisis of the country as a challenge and eventually won over it. Today life has become completely normal in every corner of India and every citizen is fear free.

This is his resolution as well as dream. Describing Modi as the torch of development and the workers as the light of that torch, Sikri ji thanked him for his selfless service and also appreciated his participation in the ongoing vaccination campaign at the national level. All the members present in the auditorium wished Prime Minister Narendra Modi a long life and congratulated him on this auspicious day.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *