Politics

Bodhraj Sikri – तीन-तीन संस्थाओं ने एक ही दिन बोधराज सीकरी का किया भव्य अभिनंदन

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – पालम विहार जे एवं के ब्लॉक के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष क्रमश: श्री संजीव चुटानी एवं श्री शेखर तनेजा जी ने श्री बोधराज सीकरी (अध्यक्ष, पंजाबी बिरादरी महा संगठन) को अपने यहां शिष्टाचार के नाते सभी साथियों एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यकारिणी सहित आमंत्रित किया।

उनके द्वारा यह कार्यक्रम सेक्टर 23- ए के एक होटल में रखा गया जहां उन्होंने एवं उनकी समस्त कार्यकारिणी ने बड़े ही भाव पूर्वक एवं गर्म जोशी से पहले श्री बोध राज सीकरी जी को पुष्प गुच्छ एवं दोशाला भेंट कर स्वागत किया, इसके बाद सभी ने सीकरी जी को यह बताया कि आप जो सभी बिरादरियों को लेकर समाज के हित के लिए पिछले डेढ़ पौने दो वर्ष से कार्य कर रहे हैं वह अति सराहनीय है।

इसकी पूरे गुरुग्राम में चर्चा है और हम आप के द्वारा किये जा रहे कार्यों से बहुत ही प्रभावित हैं क्योंकि आप जैसा व्यक्तित्व जिसकी बिल्कुल बेदाग छवि है हम आपको अपनी पूरे रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से व पालम विहार सेक्टर 23 की ओर से भी विश्वास दिलाते हैं कि हम हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और जो आप हमें दिशा निर्देश देंगे हम आपके साथ रहेंगे।

सीकरी जी ने भी सभी को यह आश्वासन दिया कि आपने जो मेरे प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए हैं मैं उसका ऋणी हो गया हूँ और समय आने पर एवं ईश्वर शक्ति दे मैं इस ऋण को अवश्य चुकाऊंगा। पंजाबी बिरादरी की ओर से सर्वश्री धर्मिंदर बजाज रमेश कामरा यदवंश चुग एम के कुमार गजेंद्र गोसाई किशोरी लाल डुडेजा अनिल कुमार उपस्थित रहे।

दिनांक 19 सितंबर को ठाकुर विक्रम सिंह अभिनंदन तथा वेद निधि समारोह में भाग लेने हेतु दो बस जिनमें 110 आर्य बहन भाई सम्मिलित हुए। आर्य केन्द्रीय सभा गुरुग्राम एवं गुरुग्राम के सभी आर्य समाज के अधिकारीगण व सदस्यगण उपस्थित हुए, कार्यक्रम में भाग लेने हेतु बसें दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के लिए रवाना हुई।

बसों को ओम ध्वजा दिखा कर हरियाणा प्रांत सीएसआर हरियाणा के उपाध्यक्ष श्री बोध राज सीकरी जी ने रवाना किया। सभी आर्य बहन भाइयों को ओम स्वीट्स के चेयरमैन श्री ओम प्रकाश कथूरिया के सौजन्य से जलपान उपलब्ध कराया गया। बसों में MD सीनियर सेकेंडरी स्कूल मकडोला के चेयरमैन श्री जोगेंद्र सेहरावत जी और श्री बीरेश रहेजा जी MD रहेजा पावर भी उपस्थित हुए और उन्होंने बसों के किराए में भी सहयोग किया।

आर्य समाज गुरुग्राम से आर्य केन्द्रीय सभा के प्रधान श्री अशोक आर्य, उप प्रधान श्री ओम प्रकाश आर्य, महामंत्री श्री धर्मेन्द्र बजाज, कोषाध्यक्ष श्री अंजनी असीजा, अर्जुन नगर के प्रधान श्री भारत रत्न मेहता, श्री बलदेव कृष्ण गुगलानी जी श्री रमेश कामरा, श्री विकास, श्री बी बी सिंह, श्री सोलंकी, शिवाजी नगर से प्रधान श्री राजेश आर्य, श्री सुरेन्द्र मेहता, उप प्रधान आर्य समाज जैकबपुरा से श्री देव दत्त, सरस्वती एनक्लेव से चंद्रभान, भीम नगर से अनूप कुब्बा, सतपाल आर्य, सुभाष आर्य, वेद प्रकाश दुदेजा, श्री वेद प्रकाश आर्य, आर्य समाज भीम नगर के सम्मानित मंत्री श्री नरेंद्र आर्य, पटेल नगर 15 पार्ट II के प्रधान श्री जय राज, श्री ईश्वर सिंह दहिया, पुल्यानी, आर्य समाज सेक्टर 4 से उप प्रधान श्री महादेव, श्री अनूप कुब्बा की प्रेरणा से 10 महिलाएं सेक्टर 5 से पधारी । जिनमें श्रीमती निर्मल आर्य, सेक्टर 10 उर्मिल आर्य, अर्जुन नगर सेक्टर 7 से श्रीमती ज्योत्सना बजाज, भीम नगर से सुषमा आर्य, सेक्टर 7 से तिलक राज बांगा, दयानंद उपस्थित थे।

आज प्रताप नगर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री रमेश चुटानी जो पंजाबी बिरादरी महासंगठन के भी उपप्रधान हैं और डेरावाल बिरादरी के प्रधान हैं उनकी अगुवाई में श्री गणेश जी की स्थापना हुई जिसे मेहंदी वाटिका में आयोजित किया।

गणेश जी का आगमन हुआ और ब्राह्मणों द्वारा मन्त्रोच्चारण कर, पूजा पाठ कर, यज्ञ/हवन कर गणेश जी को आमंत्रित किया गया। इस कार्य का श्रीगणेश श्री रमेश चुटानी जी ने पंजाबी बिरादरी महासंगठन के प्रधान श्री बोधराज सीकरी जी के करकमलों द्वारा करवाया। लोगों में गणेश जी के प्रति इतनी सद्भावना, इतना उत्साह देखने को बनता था। जब गणेश जी का विग्रह स्थापित हो गया।

उसके बाद श्री रवि मनोचा ने बोधराज सीकरी का श्री सुभाष नागपाल जी के साथ मिलकर अभिनंदन किया। तदोपरांत बोधराज सीकरी ने गणेश चतुर्थी की महिमा और महत्व विस्तारपूर्वक बताया और गणेश जी के आगे नदमस्तक होकर उनका आशीर्वाद लिया।

इस अवसर पर रमेश चुटानी, सुभाष नागपाल, रवि मनोचा, सी.बी नागपाल, सुभाष सदानंद, एडवोकेट प्रेम दत्त, तिलक वर्मा, शकुंतला चुटानी, सीमा मनोचा, अमित यादव उपस्थित रहे।

Translated by Google 

Viral Sach: Bodhraj Sikri – President of Resident Welfare Association of Palam Vihar J and K Block, Mr. Sanjeev Chutani and Mr. Shekhar Taneja, respectively, welcomed Mr. Bodhraj Sikri (President, Punjabi Biradari Maha Sangathan) as a courtesy to all the friends and residents. Invited along with the executive of the Welfare Association.

This program was organized by him in a hotel in Sector 23-A, where he and his entire executive welcomed Shri Bodh Raj Sikri ji with great emotion and warm enthusiasm by presenting him a flower bunch and a doshala, after which everyone joined Sikri. Told ji that the work you have been doing for the welfare of the society for the past one and a half to two years for all the communities is highly commendable.

This is discussed in entire Gurugram and we are very impressed with the work you are doing because of a personality like you who has an absolutely impeccable image. We assure you on behalf of our entire Resident Welfare Association and also on behalf of Palam Vihar Sector 23. We are sure that we will always walk shoulder to shoulder with you and whatever directions you give us, we will always be with you.

Sikri ji also assured everyone that I am indebted to you for the words you have expressed towards me and when the time comes and with God’s strength, I will definitely repay this debt. On behalf of the Punjabi community, Shri Dharminder Bajaj, Ramesh Kamra, Yadvansh Chugh, MK Kumar, Gajendra Gosai, Kishori Lal Dudeja, Anil Kumar were present.

On 19th September, two buses in which 110 Arya Sisters and Brothers participated, took part in Thakur Vikram Singh Abhinandan and Ved Nidhi ceremony. Officials and members of Arya Kendriya Sabha Gurugram and all the Arya Samaj of Gurugram were present, buses left for Talkatora Stadium in Delhi to participate in the program.

The buses were flagged off by Shri Bodh Raj Sikri, Vice President of Haryana State CSR Haryana, after showing the Om flag. All the Arya Sisters and Brothers were provided refreshments courtesy of Om Sweets Chairman Shri Om Prakash Kathuria. MD Senior Secondary School Makdola Chairman Mr. Jogendra Sehrawat ji and Mr. Biresh Raheja ji MD Raheja Power were also present in the buses and they also helped in the fare of the buses.

Arya Samaj Gurugram President of Arya Kendriya Sabha Mr. Ashok Arya, Vice President Mr. Om Prakash Arya, General Secretary Mr. Dharmendra Bajaj, Treasurer Mr. Anjani Asija, Head of Arjun Nagar Mr. Bharat Ratna Mehta, Mr. Baldev Krishna Guglani, Mr. Ramesh Kamra, Mr. Vikas , Mr. BB Singh, Mr. Solanki, Mr. Rajesh Arya, Head from Shivaji Nagar, Mr. Surendra Mehta, Deputy Head Arya Samaj, Mr. Dev Dutt from Jacobpura, Chandrabhan from Saraswati Enclave, Anup Kubba from Bhim Nagar, Satpal Arya, Subhash Arya, Ved Prakash. Dudeja, Shri Ved Prakash Arya, Respected Minister of Arya Samaj Bhim Nagar Shri Narendra Arya, Pradhan of Patel Nagar 15 Part II Shri Jai Raj, Shri Ishwar Singh Dahiya, Deputy Pradhan Shri Mahadev from Pulyani, Arya Samaj Sector 4, Shri Anoop Kubba 10 women came from Sector 5 with Prerna. In which Mrs. Nirmal Arya, Urmil Arya from Sector 10, Mrs. Jyotsna Bajaj from Arjun Nagar Sector 7, Sushma Arya from Bhim Nagar, Tilak Raj Banga from Sector 7, Dayanand were present.

Today, under the leadership of Mr. Ramesh Chutani, President of Pratap Nagar Resident Welfare Association, who is also the Vice President of Punjabi Biradari Mahasangan and the head of Derawal Biradari, the establishment of Shri Ganesh Ji was organized in Mehndi Vatika.

Ganesh ji arrived and the Brahmins invited Ganesh ji by chanting mantras, reciting puja and performing Yagya/Havan. This work was inaugurated by Mr. Ramesh Chutani ji through the help of Mr. Bodhraj Sikri, head of Punjabi Biradari Mahasangan. One could see so much goodwill and enthusiasm among the people towards Lord Ganesha. When the idol of Lord Ganesha was established.

After that, Shri Ravi Manocha along with Shri Subhash Nagpal congratulated Bodhraj Sikri. After that, Bodhraj Sikri explained in detail the glory and importance of Ganesh Chaturthi and bowed before Lord Ganesha and took his blessings.

Ramesh Chutani, Subhash Nagpal, Ravi Manocha, C.B. Nagpal, Subhash Sadanand, Advocate Prem Dutt, Tilak Verma, Shakuntala Chutani, Seema Manocha, Amit Yadav were present on this occasion.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *