Politics

Bodhraj Sikri – जीवन भर हमारी रक्षा करते हैं पेड़ पौधे

Bodhraj Sikri

Viral Sach – गुरुग्राम : Bodhraj Sikri – डी ऐल फ फ़ेज़ 1 में सरस्वती मंडल की उपाध्यक्ष एवं ई ब्लॉक डी एल फ की अध्यक्ष श्रीमती सविता चौधरी द्वारा डी एल फ में वृक्ष रोपण की शुरुआत की गयी जिसका उदधाटन चिंतक, समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति श्री बोध राज सिकरी जी, वाइस चैरमेन हरियाणा राज्य सी एस आर ट्रस्ट द्वारा किया गया।

इस अभियान के निमत डी एल फ की ग्रीन बेल्ट एवं पार्कों में 500 पौधे लगाए जा रहे है। श्री बोध राज सिकरी ने अपने सम्बोधन में श्रीमती सविता चौधरी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा की पेड़ पौधें हमारी प्राण वायु और प्राण ऊर्जा हैं और पर्यावरण की रक्षा करना हमारा धर्म है।

 

Bodhraj Sikri

 

पेड़ पौधे हमारे से कुछ नहीं लेते केवल प्रारम्भ में मात्र थोड़ी सी सुरक्षा चाहते है और आजीवन हमें प्राण ऊर्जा देते है।

आने वाली कई पीढी को जीवन देते हे। इस अवसर पर भाजपा सरस्वती मंडल के सचिव संजय टंडन, एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मोनिका स्वामी और अमित मित्तल ने भी उपस्थित रह कर अपना सहयोग दिया।

इस अभियान में डी एल फ टीम १ एवं ग्रीन वॉरीअर्ज़ की सदस्यों अमन सिंह, आनंद मिश्रा, नविता दोसाज, सुरभि गोपाल, टीम ईबीआरडबल्यूए के सुरेंद्र पाल मल्होत्रा, सरत चंद्रा मरवाह, विनोद शर्मा, विनीत शर्मा l

सुंदेर यादव व जोगिन्दर अनिल मेहरा, मोहिन बाँगिया, कप्तान अनिता भाधवार, रिंकु, सुविधा गुप्ता, बिंदिया सेठी, चारु चौधरी, कुलभूषण गौबा, सुर्गीव कृष्णा, दिलख़ुश, गोविंद, सोनूनिशा मेहरा, संगीता भूषण, सीमा बाँगिया रजनी शर्मा, डॉक्टर मोनिका भगत, युक्ति बेरी, प्रभात अग्रवाल, अंबिका अग्रवाल, गीत रसवंत आदि निवासी भी उपस्थित रहे।

डीएलएफ निवासियों ने इन पेड़ों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। डी एल फ हॉर्टिकल्चर ने कहा की इन पेड़ों का पूरा ज़िम्मा वह लेंगे और इनका देखभाल करेंग़े। सविता चौधरी ने कहा कि समय समय पर वह ऐसे कार्य करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि जून के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से उन्होंने तीन करोना वैक्सिनेशन कैम्प डी एल फ फ़ेज़१ में लगाए थे जिस में समाज के गरीब तबके के १५०० लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाए गयी थी।

Translated by Google 

Viral Sach – Gurugram: In DLF Phase 1, Vice President of Saraswati Mandal and President of E Block DLF, Smt. Savita Chowdhary started tree plantation in DLF, which was inaugurated by thinker, social worker and famous industrialist Mr. Bodh Raj Sikri. , Vice Chairman Haryana State CSR Trust.

For this campaign, 500 saplings are being planted in the green belt and parks of DLF. Appreciating the effort of Mrs. Savita Chowdhary, Mr. Bodh Raj Sikri in his address said that trees and plants are our vital air and vital energy and protecting the environment is our religion.

Trees and plants do not take anything from us, only want a little protection in the beginning and give us vital energy for life.

They give life to many generations to come. On this occasion, BJP Saraswati Mandal Secretary Sanjay Tandon, and Mahila Morcha president Mrs. Monika Swamy and Amit Mittal also gave their support by being present.

In this campaign members of DLF Team 1 and Green Warriors Aman Singh, Anand Mishra, Navita Dosaj, Surbhi Gopal, Surendra Pal Malhotra, Sarat Chandra Marwah, Vinod Sharma, Vineet Sharma of Team EBRWA.

Sunder Yadav and Joginder Anil Mehra, Mohin Bangia, Captain Anita Bhadwar, Rinku, Suvidha Gupta, Bindiya Sethi, Charu Chowdhary, Kulbhushan Gauba, Surgiv Krishna, Dilkhush, Govind, Sonunisha Mehra, Sangeeta Bhushan, Seema Bangia Rajni Sharma, Dr. Monika Bhagat, Residents like Yukti Berry, Prabhat Agarwal, Ambika Agarwal, Geet Raswant etc. were also present.

DLF residents also took a pledge to take care of these trees. DLF Horticulture said that they will take full responsibility of these trees and take care of them. Savita Chowdhary said that she would continue to do such work from time to time. He told that in the last week of June, in collaboration with the Health Department, he had organized three Corona vaccination camps in DLF Phase 1, in which 1500 people from the poor sections of the society were vaccinated free of cost.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *