Viral Sach : Bodhraj Sikri – श्रावण मास पवित्रता का सांकेतिक माह, प्रकृति की सुंदरता का मास, सावन के प्रथम सोमवार दिनांक 10-7-2023 को प्रातः फ़्लायर्स पार्क सुशांत लोक गुरुग्राम में गुरू गोविन्द सिंह शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और लाल बहादुर शास्त्री शाखा भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण हुआ।
मुख्य संरक्षक श्री बोधराज सीकरी और सेवानिवृत्त आई.जी तिहाड़ जेल श्रीमान अविनाश चंद खेर एवं स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री की पुत्रवधू श्रीमती मीरा शास्त्री, श्रीमती सुरेश सीकरी और श्रीमती मीनू छाबड़ा श्रीमती वीना गंजूँ के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
संघ से श्रीमान रोहित, श्रीमान संतोष गुप्ता और भारत विकास परिषद की लाल बहादुर शास्त्री शाखा के अध्यक्ष श्री राजीव छाबड़ा, श्रीमान अजय अग्रवाल, श्रीमान सतीश चावला, श्रीमान नवीन शर्मा, श्रीमती किरण खेर, श्रीमती सुनीता रावत श्रीमती रीता भाटिया, श्री राघवेंद्र शर्मा शी श्री अजय अग्रवाल एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण के विषय पर चर्चा भी हुई।
बोधराज सीकरी ने कहा कि वन प्राण ऊर्जा है। प्रकृति हमारी तभी रक्षा करेगी जब हम प्रकृति की रक्षा करेंगे। वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन हैं। हमारी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण मिले, इसके लिए हमें अभी से प्रयास करने होंगे, अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करें व अपनी प्रकृति का रक्षण करें।
Translated by Google
Viral Sach: Bodhraj Sikri – Shravan month symbolic month of purity – the month of nature’s beauty – on the first Monday of Sawan, 10-7-2023 in the morning at Flyers Park Sushant Lok Gurugram, Guru Govind Singh branch of Rashtriya Swayamsevak Sangh and Lal Bahadur Shastri branch of Bharat Vikas Parishad Under the joint auspices, plantation was done by Chief Conservator Mr. Bodhraj Sikri and Retired IG Tihar Jail Mr. Avinash Chand Kher and daughter-in-law of late Mr. Lal Bahadur Shastri Mrs. Meera Shastri, Mrs. Suresh Sikri and Mrs. Meenu Chhabra Mrs. Veena Ganjoon.
Mr. Rohit, Mr. Santosh Gupta from Sangh and Mr. Rajeev Chhabra, Mr. Ajay Agarwal, Mr. Satish Chawla, Mr. Naveen Sharma, Mrs. Kirron Kher, Mrs. Sunita Rawat, Mrs. Rita Bhatia, Mr. Raghavendra Sharma, President of Lal Bahadur Shastri branch of Bharat Vikas Parishad Saplings were planted by Shri Ajay Agarwal and other dignitaries. During this, the topic of environment was also discussed.
Bodhraj Sikri said that forest is vital energy. Nature will protect us only when we protect nature. Trees are a priceless gift of nature. For our future generation to get a healthy and clean environment, we have to make efforts from now itself, plant more and more trees and take care of them and protect our nature.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube