Politics

Bodhraj Sikri – गणतंत्र दिवस पर ब्रह्म दत्त ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल में फहराया तिरंगा

bodhraj sikri

 

Viral Sach : गत बुधवार ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, सेक्टर 10 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें पंजाबी बिरादरी महा संगठन के प्रधान और हरियाणा प्रांत सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं जीएमडीए के सदस्य Bodhraj Sikri ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

बोधराज सीकरी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की स्कूल के स्टाफ और बच्चों को शुभकामनाएं दी।

बोधराज सीकरी ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। आज के दिन हम अपने संविधान के निर्माण में योगदान करने वाले सभी महापुरुषों को याद करते हैं।

 

bodhraj sikri

 

मैं डॉक्टर बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर जी को कोटि-कोटि प्रणाम निवेदित करता हूं, जिन्होंने संविधान तैयार करने के दौरान ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष के रूप में असाधारण नेतृत्व प्रदान किया।

हमारा संविधान विस्तृत और व्यापक है। ये सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है बल्कि एक सामाजिक दस्तावेज भी है। ये सिर्फ अधिकारों की बात नहीं करता, बल्कि कर्तव्यों पर भी जोर देता है। हमें इसमें निहित मूल्यों को अक्षरशः अनुपालन करने का संकल्प लेना चाहिए।

साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में मिले आतिथ्य सत्कार के लिए भी स्कूल के पदाधिकारियों और समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें अपने इतिहास और महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्षों से परिचित कराएं।उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट जी आग्रह किया को विद्यार्थी को संविधान में समाविष्ट कर्तव्यों कि जानकारी समय समय पर दी जाए।

पूरा स्कूल देशभक्ति के जोश में सराबोर था। छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर बोधराज सीकरी, सरोज सुमन गुलाटी (डायरेक्टर), त्रिलोक बिष्ट (प्रिंसिपल), अंशिका अनेजा, और स्कूल का समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद रहे।

Translated by Google 

Viral Sach: Last Wednesday, a program was celebrated on the occasion of Republic Day at Blue Bells Public School, Sector 10. In which President of Punjabi Biradari Maha Sangathan and Vice President of Haryana Prant CSR Trust and GMDA member Bodhraj Sikri participated as the chief guest.

Bodhraj Sikri hoisted the flag and saluted the tricolor. Also wished the staff and children of the school on the occasion of the national festival, Republic Day.

Bodhraj Sikri said in his address that Republic Day is our national festival. On this day we remember all the great men who contributed to the making of our constitution.

I would like to pay my respects to Dr. Babasaheb Bhimrao Ambedkar, who provided exceptional leadership as the Chairman of the Drafting Committee during the drafting of the Constitution.

Our constitution is detailed and comprehensive. It is not only a legal document but also a social document. It does not just talk about rights, but also stresses on duties. We should resolve to follow the values enshrined in it in letter and spirit.

Along with this, he also thanked the office bearers and all the staff of the school for the hospitality received in the program.

He said that children are the future of the country. It is our responsibility to acquaint them with our history and the sacrifices and struggles of the great freedom fighters. He urged the school management to inform the students about the duties enshrined in the constitution from time to time.

The whole school was awash with patriotic fervour. The students presented a spectacular cultural programme.

Bodhraj Sikri, Saroj Suman Gulati (Director), Trilok Bisht (Principal), Anshika Aneja, and all the staff and children of the school were present on the occasion.

Follow us on Facebook 

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *