Viral Sach – गुरुग्राम के विख्यात समाजसेवी एवं हरियाणा सरकार सी एस आर . ट्रस्ट के उपाध्यक्ष Bodhraj Sikri के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प : – “सबको वैक्सीन , मुफ़्त वैक्सीन अभियान” के तहत चोटी पंचायत सभा (रजि । ), न्यू कॉलोनी में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया।
इस दौरान सीकरी ने अपने उदबोधन में कहा कि चोटी बिरादरी सभा के प्रधान ओम प्रकाश कथूरिया, चेयरमैन ओम स्वीट्स के आव्हान पर चोटी पंचायत धर्मशाला में बोधराज सीकरी के सहयोग से टीकाकरण शिविर लगवाया गया ताकि यहाँ के लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके |
बोध राज सीकरी द्वारा सी. एम ओ. गुरुग्राम से बात कर इस कैंप के लिए स्वीकृति प्रदान करवाई गयी। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि प्रदेश का गुरुग्राम ही केवल एक ऐसा जिला है जहाँ 21 लाख से भी अधिक लोगों को टीकाकरण की सुविधा प्राप्त हो चुकी है। यह प्रदेश के तेजस्वी मुख्यमंत्री की कार्य कुशलता का प्रतीक है।
उन्होंने इस मौके पर सभा की कार्यकारिणी एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्ति ओम प्रकाश कथूरिया (ओम स्वीट्स ), सुनील कथूरिया (ओम स्वीट्स ), ओम प्रकाश कथूरिया, राजकुमार कथूरिया एडवोकेट, रमेश कथूरिया, बलदेव गुगलानी, राजेश टूटेजा, धर्मेन्द्र बजाज, रमेश कामरा, गजेन्द्र गोसाई, दयानन्द आहूजा, सुभाष डुडेजा, अर्जुन देव, सोहन लाल कपूर, सुभाष गाँधी, अमीरचंद , सुभाष नागपाल, श्रीधर , नरेन्द्र, भीमसेन, मनीष बगई उपस्थित रहे |
इस दौरान टीकाकरण करवाते समय कोविड के समस्त नियमों का दृढ़ता से पालन किया गया | उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि यद्यपि कोविड टीकाकरण से नियंत्रण आएगा लेकिन सभी लोग मास्क लगाना, सोशल डिस्टेसिंग, समय -समय पर सेनेटाईज करना ना भूले |
Translated by Google
Viral Sach – Famous social worker of Gurugram and Haryana Government CSR. Prime Minister of India Narendra Modi’s resolution by Bodhraj Sikri, Vice President of the Trust: – Vaccination campaign was started in Choti Panchayat Sabha (Regd.), New Colony under “Vaccine to all, free vaccine campaign”.
During this, Sikri said in his address that on the call of Om Prakash Kathuria, Chairman of Choti Biradari Sabha, Om Sweets, a vaccination camp was organized in Choti Panchayat Dharamshala with the help of Bodhraj Sikri so that the people here could get its benefit.
CMO by Bodh Raj Sikri. Approval was given for this camp after talking to Gurugram. In his speech, he said that Gurugram is the only district in the state where more than 21 lakh people have got the facility of vaccination. This is a symbol of the work efficiency of Tejasvi Chief Minister of the state.
On this occasion, the Executive Committee of the Sabha and the dignitaries present Om Prakash Kathuria (Om Sweets), Sunil Kathuria (Om Sweets), Om Prakash Kathuria, Rajkumar Kathuria Advocate, Ramesh Kathuria, Baldev Guglani, Rajesh Tuteja, Dharmendra Bajaj, Ramesh Kamra, Gajendra Gosai, Dayanand Ahuja, Subhash Dudeja, Arjun Dev, Sohan Lal Kapoor, Subhash Gandhi, Amirchand, Subhash Nagpal, Sridhar, Narendra, Bhimsen, Manish Bagai were present.
During this, all the rules of Covid were strictly followed while getting vaccinated. He appealed to the people present that although Covid vaccination will bring control, but everyone should not forget to wear mask, social distancing and sanitizing from time to time.
Follow us on Facebook