Politics

Bodhraj Sikri – युवाओं को संस्कारवान बनाने के लिए हम कृतसंकल्प

bodhraj sikri

 

Viral Sach : Bodhraj Sikri – मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ सिर्फ एक धार्मिक कार्य नहीं है, बल्कि इसके समाज पर गहरा प्रभाव भी पड़ रहा है। इस अभियान की विशेषता यह है कि इससे युवा अधिक जुड़ रहे हैं। हमारा ध्येय भी युवाओं को संस्कारवान बनाकर उनका चरित्र निर्माण करना है। यह बात इस अभियान के प्रमुख बोधराज सीकरी ने मंदिरों में अपने संबोधन में कही।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन सप्ताह से हनुमान चालीसा पाठ का अभियान जारी है। गंगा गिरी कुटिया, बसई रोड, हनुमान मंदिर, मदनपुरी और श्री कृष्णा मंदिर चार आठ मरला गुरुग्राम में हनुमान चालीसा का पाठ कराया गया। 21-21 बार पाठ जब मंदिरों में हुआ तो माहौल और अधिक धर्ममय, भक्तिमय हो गया। इन तीन मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ 8100 बार किया गया।

इन स्थानों पर करीब 400 लोगों ने शिरकत की। बोधराज सीकरी ने कहा कि समाजसेवी संस्थाओं में प्रतिनिधि होने के नाते उनका यह कर्तव्य बनता है कि वे समाज में चरित्र निर्माण पर, संस्कारों के समावेश के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को पाश्चात्य संस्कृति से निकालकर अपनी पौराणिक भारतीय संस्कृति में लाना ही उनका उद्देश्य है। इसमें उनके साथ काफी संस्थाएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस मिशन में सफलता जरूर मिलेगी।

 

bodhraj sikri

 

बोधराज सीकरी ने बताया कि गंगा गिरी कुटिया में हनुमान चालीास पाठ का आयोजन प्रधान ब्रह्म देव कथूरिया प्रधान, श्यामकल अदलखा, रमेश कुमार, अनिल कुमार, हरीश वर्मा और पुजारी प्रमोद कुमार की देखरेख में हुआ।

हनुमान मंदिर मदनपुरी का समन्वयक राम लाल ग्रोवर प्रधान, उमेश ग्रोवर, चार आठ मरला श्री कृष्ण मंदिर का समन्वय प्रधान वासदेव ग्रोवर, सचिव जयदयाल कुमार, सुभाष गाबा ने बखूबी किया। ढोलक, मंजीरे द्वारा गायकी रूप और संगीतमय तरीके से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

संयोजक के नाते धर्मिंदर बजाज, रमेश कामरा, ओपी कालरा, किशोरी डुडेजा, गजेंद्र गोसाई, ज्योत्सना बजाज, ज्योति वर्मा और रचना बजाज का सराहनीय योगदान रहा।

बोधराज सीकरी ने बताया कि अगले मंगलवार 21 फरवरी के लिए मंदिरों की प्रार्थना आनी शुरू हो गई है। उस दिन उदयभान मंदिर भीम नगर, गोपीनाथ मंदिर अर्जुन नगर, श्री राम मंदिर प्रताप नगर में आयोजन किया जाएगा। लोगों के जोश को देखते हुए यह सिलसिला चलता रहेगा।

Translated by Google 

Viral Sach: Recitation of Hanuman Chalisa in temples is not just a religious act, but it is also having a deep impact on the society. The specialty of this campaign is that youth are getting more involved in it. Our aim is also to build the character of the youth by making them cultured. Bodhraj Sikri, the head of this campaign said this in his address in the temples.

He said that the campaign of recitation of Hanuman Chalisa is going on for the last three weeks. Hanuman Chalisa was recited at Ganga Giri Kutiya, Basai Road, Hanuman Mandir, Madanpuri and Shri Krishna Mandir Char Eight Marla Gurugram. When the lesson happened 21-21 times in the temples, the atmosphere became more religious, devotional. Hanuman Chalisa was recited 8100 times in these three temples.

About 400 people attended these places. Bodhraj Sikri said that being the representatives of social organizations, it is their duty to work for character building and for the inclusion of values in the society. He said that his aim is to take the youth out of the western culture and bring them to their mythological Indian culture. Many organizations are working with them in this. He said that there will definitely be success in this mission.

Bodhraj Sikri told that Hanuman Chalisa lesson was organized in Ganga Giri cottage under the supervision of Pradhan Brahma Dev Kathuria Pradhan, Shyamkal Adlakha, Ramesh Kumar, Anil Kumar, Harish Verma and priest Pramod Kumar.

The coordinator of Hanuman Mandir Madanpuri, Ram Lal Grover Pradhan, Umesh Grover, four eight Marla Shri Krishna Temple was coordinated by Pradhan Vasdev Grover, Secretary Jaidayal Kumar, Subhash Gaba. Hanuman Chalisa was recited in singing form and musically by Dholak, Manjere.

Dharminder Bajaj, Ramesh Kamra, OP Kalra, Kishori Dudeja, Gajendra Gosai, Jyotsna Bajaj, Jyoti Verma and Rachna Bajaj contributed commendably as coordinators.

Bodhraj Sikri told that the prayers of the temples have started coming for next Tuesday, 21st February. On that day Udaybhan Mandir Bhim Nagar, Gopinath Mandir Arjun Nagar, Shri Ram Mandir Pratap Nagar will be organized. Seeing the enthusiasm of the people, this process will continue.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *