Viral Sach : Bodhraj Sikri – पंजाबी बिरादरी महासंगठन, ओम योग संस्थान ट्रस्ट शाखा( गुरुग्राम), जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर – 7 गुरुग्राम व दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित श्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा गतिविधियों की रूपरेखा के अंतर्गत आयोजित योग शिविर जो 15-6-2023 से 21-6-2023 तक जीएवी स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में आयोजित किया गया था।
उसमें आज योग साधकों को श्री राजपाल आहूजा योग शिक्षक द्वारा योग साधना कराई गई। इस से पूर्व छ: दिन ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज डॉ.ओम प्रकाश महाराज द्वारा योग साधना संगीतमय तरीक़े से कराई गई।
आज मुख्य अतिथि के रुप में आश्रम हरी मंदिर पाटौदी के वर्तमान पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय स्वामी धर्मदेव जी महाराज थे। वे जैसे ही स्कूल में लगभग प्रातः 6:00 बजे पहुँचे स्कूल की अध्यापिकाओं एवं स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रदीप कौशिक व उनकी पत्नी द्वारा उनका फूलों से व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत गर्मजोशी से किया गया।
जो योग साधना श्री राजपाल आहूजा द्वारा करवाई जा रही थी उसे स्वामीजी की उपस्थिति में पूरा किया गया। तत्पश्चात श्री बोधराज सीकरी ने स्वामी जी का अपनी कार्यकारिणी के साथ भव्य स्वागत किया व स्वामी धर्मदेव के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए। उसके पश्चात स्वामी जी द्वारा अपना 35 मिनट का ओजस्वी संबोधन दिया गया।
स्वामी जी ने योग से संबंधित व्याख्या की व बोधराज सीकरी के बारे में संबोधन में कई बार कहा कि मैं सीकरी जी के बारे में बेबाक होकर कह सकता हूं कि समाज को आज ऐसे ही व्यक्तित्व की जरूरत है। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि मुझे तो यह लगता है कि यह पिछले जन्म मे योगी थे।
आज के कार्यक्रम में पंजाबी बिरादरी महा संगठन के द्वारा एक स्मारिका का विमोचन स्वामी धर्म देव जी महाराज के कर कमलों से किया गया जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा अब तक जो सामाजिक कार्य किए गए हैं उसका विवरण दिया गया है।
कार्यक्रम के पश्चात दलिया प्रसाद का वितरण भी किया गया व श्री रमेश कुमार द्वारा जो हर्बल चाय पहले दिन से ही दी जा रही थी उसका भी सभी को वितरण किया गया।
बोधराज सीकरी ने अपने सम्बोधन में जी.ए.वी स्कूल के निदेशक श्री प्रदीप कौशिक की उनके सहयोग के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।
जाने-माने समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री नवीन गोयल ने आकर महाराज श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया और बिरादरी के प्रधान ने उनके मान सम्मान हेतु शॉल भेंट कर स्वागत किया और उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ़ भी की।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री प्रमोद सलूजा उप प्रधान, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री गजेंद्र गुसाई, श्री कन्हैया लाल आर्य, श्रीमती पूनम भटनागर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री रमेश चुटानी, श्री महिंदर कुमार सेठी, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष नागपाल, श्री रवि मनोचा, श्री अनिल कुमार, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री रमेश कामरा, श्री रमेश कालड़ा, श्री रमेश मुंजाल, श्री सी.बी. मनचंदा, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्री सुभाष डुडेजा, श्री महेन्द्र सेठी,श्री लक्ष्मण दास पाहुजा, सुषमा आर्य, अशोक आर्य, रजिंदर बजाज, बलदेव गुगलानी, ओ.पी. कालड़ा, नरेश चावला, संजय, राजपाल आहूजा, धर्म चंद कटारिया, द्वारकानाथ मक्कड़, हेमंत मोगिंया आदि उपस्थित रहे।
Translated by Google
Viral Sach : Bodhraj Sikri – Punjabi Fraternity General Organization, Om Yoga Sansthan Trust Branch (Gurugram), G.A.V. Yoga camp organized by International School Sector – 7 Gurugram and Dainik Jagran on completion of 9 years of Shri Narendra Modi government under the framework of service activities which will be held from 15-6-2023 to 21-6-2023 in the premises of GAV School Sector 7 was organized in
Yoga seekers were made to do yoga meditation by Mr. Rajpal Ahuja yoga teacher today. Prior to this, for six days, Yogiraj Dr. Om Prakash Maharaj, the founder of Om Yoga Sansthan, conducted yoga meditation in a musical manner.
Today, the current Peethadhishwar of Ashram Hari Mandir Pataudi was the most revered Swami Dharmadev Ji Maharaj as the chief guest. As soon as he reached the school at around 6:00 am, he was warmly welcomed by the teachers of the school and the director of the school Mr. Pradeep Kaushik and his wife by presenting them with flowers and bouquets.
The Yoga Sadhana which was being conducted by Shri Rajpal Ahuja was completed in the presence of Swamiji. After that Mr. Bodhraj Sikri gave a grand welcome to Swamiji along with his executive committee and expressed his gratitude towards Swami Dharmadev. After that Swami ji gave his 35 minutes vigorous address.
Swami ji gave an explanation related to Yoga and said many times in his address about Bodhraj Sikri that I can say without fear about Sikri ji that society needs such a personality today. He even said that I think he was a yogi in his previous birth.
In today’s programme, a souvenir was released by the Punjabi Biradari Maha Sangathan from the lotus flower of Swami Dharam Dev Ji Maharaj, in which details of the social work done by the Punjabi Biradari Maha Sangathan have been given so far.
After the program Dalia Prasad was also distributed and the herbal tea which was being given by Mr. Ramesh Kumar from the very first day was also distributed to all.
In his address, Bodhraj Sikri also praised the Director of GAV School Mr. Pradeep Kaushik for his cooperation.
Renowned social worker and senior BJP leader Mr. Naveen Goyal came and received blessings from Maharaj Shri and the head of the fraternity welcomed him by presenting him a shawl for his respect and also praised his social work.
Mainly in today’s program Mr. Pramod Saluja Deputy Principal, Mr. Ram Lal Grover, Mr. Gajendra Gusai, Mr. Kanhaiya Lal Arya, Mrs. Poonam Bhatnagar, Mr. Dharmendra Bajaj, Mr. Ramesh Chutani, Mr. Mahinder Kumar Sethi, Mr. Subhash Gandhi, Mr. Subhash Nagpal, Mr. Ravi Manocha, Mr. Anil Kumar, Mr. Kishori Lal Dudeja, Mr. Ramesh Kamra, Mr. Ramesh Kalda, Mr. Ramesh Munjal, Mr. C.B. Manchanda, Mrs. Jyotsna Bajaj, Mrs. Jyoti Verma, Mrs. Rachna Bajaj, Mr. Subhash Dudeja, Mr. Mahendra Sethi, Mr. Laxman Das Pahuja, Sushma Arya, Ashok Arya, Rajinder Bajaj, Baldev Guglani, O.P. Kalda, Naresh Chawla, Sanjay, Rajpal Ahuja, Dharam Chand Kataria, Dwarkanath Makkar, Hemant Moginya etc were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube