Viral Sach : हरियाणा के बेरी में संपन्न हुई 1st Invitation Open Men and Women BOXING Championship सब जूनियर, जूनियर,यूथ,बॉयज एंड गर्ल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गुड़गांव के सेक्टर 10 कादीपुर में स्थित (अखिल भारतीय बॉक्सिंग अकैडमी) के मुक्केबाजों ने काफी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और 3 से 5 जून तक हुए इस टूर्नामेंट में हरियाणा,पंजाब,दिल्ली और यूपी से आई सभी टीमों में पहला स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट में 320 बच्चों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में नेहरू स्टेडियम के बॉक्सिंग कोच आलिया खान के दिशा निर्देशन में 3 वर्षों से लगातार अभ्यास कर रहे भिवानी के गांव हांलुवास के रहने वाले बॉक्सर अभिषेक ने गोल्ड मेडल और बॉक्सर अभिमन्यु ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।
इसके इलावा भी गुरुग्राम की एक अकैडमी के 33 बच्चों ने भाग लिया। जिनमें से 13 बच्चों ने गोल्ड, 12 बच्चों ने सिल्वर और 8 बच्चों ने ब्रोंज मेडल प्राप्त किया। हरियाणा के बेरी में स्थित सर छोटूराम बॉक्सिंग अकैडमी में आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में गुरुग्राम के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया।
गुरुग्राम पहुंचने पर इन खिलाडियों का पार्षद ब्रह्म यादव, RWA के चेयरमैन दलाल , गुडगांव के नेहरू स्टेडियम की बॉक्सिंग कोच आलिया खान,कादीपुर के गणमान्य व्यक्ति संजीत, शक्ति सिंह, आफताब, कुशल, रोहित, विजय, मनोज शर्मा, नवनीत कसाना, पवन, शाहरुख, डॉक्टर साहब, रिंकू, नवीन, अमर खटोला, राजेश आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सभी बच्चों का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
Leave your comment