Gurugram

Niramaya Charitable Eye Care Center द्वारा हुआ नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन

Niramaya Charitable Eye Care Center

 

Viral Sach – गुरुग्राम : Niramaya Charitable Eye Care Center रजिस्टर्ड संस्था द्वारा आंखों का कैंप पटौदी में लगाया गया। यह कैम्प मानव सेवा समिति पटौदी द्वारा संचालित माँ सुंदरा देवी मानव विकास विशेष विद्यालय हेली मंडी, पटौदी रोड पर पर लगाया गया।

समाजसेवी सूर्य देव नखरौला अपने गांव से अपने निजी वाहन द्वारा गरीब लोगों को कैम्प ले जाकर उनके नेत्रों की फ्री जांच कराई व पूरे दिन कैंप में संस्था के लिए वॉलिंटियर्स सेवाएं दी।

सूर्य देव ने सभी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यहां कैम्प में कॉर्निया, कैटारेक्ट, लेसिक, रैटिना, ऑकुलोप्लास्टी, ग्लूकोमा, स्कुइंट, कांटेक्ट लेंस व लोविजन एड, टेली आप्थालमोलोजी आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।

निरामया चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड संस्था निशुल्क नेत्र जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन लैंस सहित, मुफ्त चश्मा वितरण में करीब 15 सालों से कार्यरत है व हरियाणा के अनेक क्षेत्रों में सैन्टिस फाउंडेशन, मानव सेवा समिति पटौदी व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर नेत्र जांच सेवा कार्यों में लगी हुई है।

संस्था के संस्थापक डॉ त्रिलोक नाथ आहूजा ने बताया कोरोना के कारण पिछले 20 अप्रैल से नेत्र जांच कैम्प का कार्य स्थगित हो गया था जिसे अब फिर से शुरू कर दिया गया है। शिविर में कोरोना महामारी की प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मरीजों को देखा गया। ओपीडी में 93 लोगों ने नेत्रों की जांच कराई।

25 लोगों की टेस्टिंग की गई व 23 लोगों को कैटरेक्ट सर्जरी के लिए अहूजा नेत्र हॉस्पिटल गुड़गांव भेजा गया जहां पर कुशल नेत्र सर्जन डॉक्टर हितेंद्र अहूजा द्वारा सर्जरी की जाती है।

Translated by Google

Viral Sach – Gurugram : Niramaya Charitable Eye Care Center registered organization organized an eye camp in Pataudi. The camp was set up at Maa Sundara Devi Manav Vikas Special Vidyalaya Heli Mandi, Pataudi Road run by Manav Sewa Samiti Pataudi.

Social worker Surya Dev Nakharola took the poor people to the camp in his own vehicle from his village and got their eyes examined for free and provided volunteer services for the organization in the camp throughout the day.

Surya Dev actively participated in all the activities. Here in the camp facilities such as Cornea, Cataract, LASIK, Retina, Oculoplasty, Glaucoma, Squint, Contact Lens and Low Vision Aid, Tele Ophthalmology are provided.

Niramaya Charitable Trust registered organization has been working for about 15 years in distribution of free glasses including free eye checkup cataract operation lenses and is engaged in eye checkup services in many areas of Haryana along with Santis Foundation, Manav Seva Samiti Pataudi and other organizations. .

Dr. Trilok Nath Ahuja, the founder of the organization, said that due to Corona, the work of the eye examination camp was suspended from last April 20, which has now been resumed. Patients were seen following the protocol of Corona epidemic in the camp. 93 people underwent eye examination in OPD.

25 people were tested and 23 people were referred for cataract surgery to Ahuja Eye Hospital Gurgaon where the surgery is performed by skilled eye surgeon Dr. Hitendra Ahuja.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *