Viral Sach – गुरुग्राम : शहर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर Canwinn Foundation द्वारा लगाए जा रहे शिविरों की श्रृंखला में रविवार को सेक्टर 56 के सामुदायिक केंद्र में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं मेंबरशिप ड्राइव शिविर आयोजित किया गया।
इस दौरान 250 से अधिक लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई
इस मौके पर भाजपा सरस्वती मंडल के प्रधान अभिषेक गुलाटी ने कहा कि शहर में लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कैनविन फाउंडेशन का यह प्रयास सराहनीय है। लंबे समय से फाउंडेशन जनसेवा के कार्यों को गति दे रही है। भाजपा सरस्वती मंडल की उपाध्यक्ष नेहा अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के लिए भी इस तरह के शिविर बहुत ही लाभकारी साबित हो रहे हैं।
महिलाओं की मैमोग्राफी जैसी महंगी जांच यहां निशुल्क की गई। उन्होंने कहा कि हम सबको समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। हम सब ऐसे कार्यों से प्रेरणा ले सकते हैं।
राजनीति को समाजसेवा के रूप में बताते हुए बीजेपी युवा नेता एवं कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि समाजसेवा का कोई रूप या स्वरूप नहीं होता।
वह किसी भी तरह से की जा सकती है। उन्होंने इस सेवा को कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से शुरू किया है। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने बताया कि निशुल्क जांच के साथ दवाइयां, चश्में आदि भी निशुल्क दिए जा रहे हैं। शिविरों में आर्टेमिस अस्पताल, सेेंटर फॉर साइट का भरपूर सहयोग है।
इस शिविर में सरस्वती मंडल भाजपा के महामंत्री अशोक डबास, सुमित अग्रवाल, आरपी सिंह, गगन गोयल, समाजसेवी बाली पंडित, कृष्ण यादव, लालजी कटारिया, ललित कटारिया, विजयपाल यादव, विजय यादव, साहिल गुर्जर, आशा गोयल, कर्नल (रिटायर्ड) जयसिंह सिहाग, रिटायर्ड कमांडर नीरज सिंगला, रिटायर्ड कमांडर एनसी शर्मा, राजेश यादव, ओमप्रकाश चौधरी, हेमंत बराड़, रिटायर्ड कैप्टन सुरेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach – Gurugram: In the series of camps being conducted by Canwinn Foundation to check the health of people in the city, a free health checkup and membership drive camp was organized at the Community Center of Sector 56 on Sunday.
During this time more than 250 people got their health checked
On this occasion, BJP Saraswati Mandal President Abhishek Gulati said that this effort of Canwin Foundation towards the health of people in the city is commendable. For a long time, the Foundation has been promoting public service activities. BJP Saraswati Mandal Vice President Neha Aggarwal said that such camps are proving to be very beneficial for women too.
Expensive tests like mammography of women were done here for free. He said that we all should actively participate in social service. We can all take inspiration from such works.
Describing politics as a form of social service, Naveen Goyal, a BJP youth leader and co-founder of Canwin Foundation, said that social service has no shape or form.
It can be done in any way. He has started this service through Canwin Foundation. Founder of Canwin Foundation Dr. DP Goyal said that medicines, spectacles etc. are also being given free of cost along with free examination. The camps are supported by Artemis Hospital, Center for Sight.
In this camp Saraswati Mandal BJP General Secretary Ashok Dabas, Sumit Agarwal, RP Singh, Gagan Goyal, Samajsevi Bali Pandit, Krishna Yadav, Lalji Kataria, Lalit Kataria, Vijaypal Yadav, Vijay Yadav, Sahil Gurjar, Asha Goyal, Colonel (retd) Jaisingh Sihag, retired commander Neeraj Singla, retired commander NC Sharma, Rajesh Yadav, Omprakash Chaudhary, Hemant Brar, retired captain Suresh Thakur etc. were present.
Follow us on Facebook