Gurugram

Red Cross Society – गुरुग्राम में टीआई की ओर से लगातार लगाए जा रहे शिविर

WhatsApp Image 2021 01 09 at 4.16.11 PM

गुरुग्राम, 9 जनवरी 2021(ब्यूरो) – एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी पंचकूला के अंतर्गत एचआईवी/एड्स नियंत्रण की लक्षित हस्तक्षेप परियोजना (टीआई) के निर्देशन एवं जिला उपायुक्त एवं प्रधान Red Cross Society यश गर्ग के मार्गदर्शन में टारगेटेड इन्टरवेंशन प्रौजेक्ट, रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम की ओर से ट्रक ड्राइवरों को जागरुक करने के लिए शिविर लगाया गया। इस दौरान यहां ट्रक ड्राइवरों को एकत्रित करके उन्हें एचआईवी एड्स के प्रति जागरुक किया गया।

टी आई प्रोजेक्ट डायेरेक्टर एवं सचिव रेडक्रास सोसायटी श्याम सुंदर ने  टीम को कहा कि जहां-जहां ये लोग आसानी से मिल जाते है वहां सभी को इस जानलेवा बीमारी के प्रति जागरुक किया जा रहा है, जिसके लिए टीआई गुरुग्राम एवं स्वास्थय विभाग गुरुग्राम की टीम लगातार एचआरजी ग्रुप व ट्रक ड्राइवरों को विभिन्न जगह जाकर एचआईवी/एड्स एवं कोरोना के प्रति भी जागरुक कर रही है।

टीआई काउंसर कविता सरकार ने कहा कि भारत में लगभग 22 लाख लोग एचआईवी के शिकार हैं। भारत में एचआईवी के सबसे अधिक रोगी महाराष्ट्र में हैं, जिनकी संख्या लगभग 3.3 लाख है। उत्तर प्रदेश में भी लगभग 1.34 लाख लोग एचआईवी के शिकार हैं। इसका मुख्य कारण है एचआईवी को लेकर उन्हें सही जानकारी न होना।

उन्होंने कहा कि यदि एचआईवी के बारे में अपनी जानकारी और समझ बढ़ाएं, सबसे खुलकर इस पर चर्चा करें और उपलब्ध निःशुल्क सरकारी इलाज के बारे में लोगों को जानकारी दें, तो एड्स से मुक्ति पायी जा सकती है। कविता सरकार के मुताबिक फरवरी 2021 तक जिला में 12 शिविर लगाए जाने हैं। जिसमें ट्रक चालकों का एचआईवी व एसटीडी की जांच की जाती है।

प्रौजेक्ट मैनेजर एवं स्वास्थय विभाग आई एम टी काउंसर कृष्णा ने कहा कि एचआईवी एड्स यानि अक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशियेंसी सिंड्रोम वाइरस से होने वाला एक गंभीर रोग है। जिससे मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है। एड्स को लेकर समाज में कई भ्रांतियां भी फैली हुई हैं, जिन्हें दूर करना जरूरी है। जिला अस्पताल में एचआईवी की मुफ्त जांच, काउन्सलिंग और दवाइयां दी जाती है।

उन्होंने कहा कि हमें एड्स से बचाव के लिए जरूरी है कि सुरक्षा बरतें। एड्स फैलने के कई कारण हैं। इसमें एड्स पीड़ित व्यक्ति का रक्त किसी अन्य व्यक्ति को चढ़ाने से एड्स फैलता है। शेविंग करते समय यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि किसी दूसरे के रेजर, ब्लेड से शेविंग ना करें। इंजेक्शन की सुई किसी दूसरे को उपयोग नहीं करनी चाहिए।

इस अवसर पर उपरोक्त सभी उपस्थित लोगों के साथ टी आई टीम से सुषमा ने विशेष योगदान दिया .

Translated by Google 

To make aware about HIV AIDS, under the direction of the Targeted Intervention Project (TI) of HIV / AIDS control under the Health Department, Haryana State AIDS Control Society, Panchkula and under the guidance of Yash Garg, District Deputy Commissioner and Head Red Cross Society, Targeted Intervention Project, Red Cross Society Gurugram A camp was organized to make the truck drivers aware. During this, truck drivers were gathered here and made them aware about HIV AIDS.

TI Project Director and Secretary Red Cross Society Shyam Sundar told the team that wherever these people are easily found, everyone is being made aware of this deadly disease, for which the team of TI Gurugram and Health Department Gurugram is continuously HRG is also making the group and truck drivers aware of HIV / AIDS and Corona by visiting various places.

TI Counselor Kavita Sarkar said that about 22 lakh people in India are suffering from HIV. Maharashtra has the highest number of HIV patients in India, which number around 3.3 lakh. In Uttar Pradesh also about 1.34 lakh people are victims of HIV. The main reason for this is their lack of correct information about HIV.

He said that if you increase your knowledge and understanding about HIV, discuss it openly and inform people about the free government treatment available, then freedom from AIDS can be achieved. According to Kavita Sarkar, 12 camps are to be set up in the district by February 2021. In which HIV and STD screening of truck drivers is done.

Project Manager and Health Department IMT Counselor Krishna said that HIV AIDS ie Acquired Immunodeficiency Syndrome is a serious disease caused by the virus. Due to which the immunity of man becomes weak. There are many misconceptions in the society regarding AIDS, which need to be dispelled. Free HIV test, counseling and medicines are provided in the district hospital.

He said that to prevent AIDS, it is necessary that we take protection. There are many reasons for the spread of AIDS. In this, AIDS is spread by transfusion of blood of a person suffering from AIDS to another person. While shaving, care should be taken that do not shaving with someone else’s razor blade. The injection needle should not be used by someone else.

On this occasion Sushma from TI team along with all the above mentioned people made a special contribution.

Read Related News

Follow Us on Facebook

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *