Viral Sach : Cannwin Foundation के संस्थापक डा. डीपी गोयल, सह-संस्थापक नवीन गोयल की माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी जी की चौथी पुण्यतिथि पर जनहित में दो नई सेवाएं आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड ऐप की विधिवत शुरुआत की गई।
कैनविन की चिकित्सा क्षेत्र में सेवाओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहे सभी अतिथियों ने सराहा। विशेषकर सिविल सर्जन ने कैनविन से स्वास्थ्य विभाग के लिए सहयोग भी मांगा गया, जिसे गोयल बंधुओं से सहर्ष स्वीकार करके जल्द ही सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही। स्वामी जी ने अपने मोबाइल पर ब्लड ऐप डाउनलोड करके शुरुआत की।
समारोह में माता अंगूरी देवी जी को नमन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज ने सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, पारिवारिक विषयों पर बेबाक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षी होना बुरी बात नहीं है। अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए।
भले ही कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से डा. डीपी गोयल, नवीन गोयल सेवा कर रहे हों, लेकिन वे चाहते हैं कि राजनीति में आगे बढ़कर वे सेवा का दायरा और बड़ा करें। गुरुग्राम, हरियाणा नहीं बल्कि पूरे देश में दोनों भाइयों का यश फैले, यही आशीर्वाद है। उन्होंने अपने मोबाइल में ब्लड ऐप डाउनलोड करते हुए कहा कि यह नई सेवाएं गुरुग्राम के लोगों की सेहत सुधारने में मील का पत्थर साबित होंगी।
सीएमओ बोले, बेहतर सेवाओं के लिए थैंक यू कैनविन
न्यू कालोनी स्थित गीता भवन मंदिर प्रांगण में आईसीयू एम्बुलेंस और ब्लड ऐप की शुरुआत के लिए समारोह का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों ने माता स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी जी को श्रद्धासुमन अर्पित करके नमन किया।
समारोह में कैनविन डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल के सम्मान में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए कहा कि थैंक यू कैनविन। जो आप काम कर रहे हैं, इसके लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। दिल से धन्यवाद। तीन साल से स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए। आगे भी आप स्वास्थ्य के लिए काम शुरू करो, हम आपके साथ हैं।
सिविल सर्जन द्वारा इस तरह से हौंसला बढ़ाने पर खूब तालियां बजी। उन्होंने कहा कि हम कुछ सेवाएं और चाहते हैं। हम इनोवेशन में भरोसा रखते हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुखिया के नाते उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल में एम्बुलेंस तो बहुत हैं, लेकिन शव वाहन नहीं है।
कई बार ऐसा होता है कि गरीब, जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं हो पाती। उनके शव उनके स्थान पर पहुंचाने में दिक्कत आती है। इसलिए एक शव वाहन भी विभाग को ड्राइवर के साथ उपलब्ध कराया जाए, ताकि लोगों की मदद हो सके।
सिविल सर्जन ने यह भी कहा कि आयुष्मान भारत को वॉलंट्री तौर पर कैनविन अपने कार्य में शामिल करे। अपने अस्पताल को भविष्य में इस योजना से जोड़ें। जिन अस्पतालों से कैनविन जुड़ा है, उन्हें भी इस योजना में जोड़ें, ताकि जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचे।
उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना की शुरुआत कुरुक्षेत्र गीता जयंती में हो चुकी है। गुरुग्राम में हेल्थ कार्ड बनाने में भी मदद करें। अभी तक किसी भी संस्था ने इस पर पहल नहीं की है। वे चाहते हैं कि कैनविन फाउंडेशन पहली ऐसी संस्था बने जो हेल्थ कार्ड बनाने की पहल करे।
गोयल बंधुओं ने सीएमओ डा. विरेंद्र यादव की लोगों के हित के लिए शव वाहन और हेल्थ कार्ड बनाने के लिए तुरंत हामी भरी। हेल्थ कार्ड तो कल से ही बनाने शुरू हो जाएंगे और शव वाहन आगामी फरवरी माह में देने की बात कही।
डा. डीपी गोयल एवं नवीन गोयल ने जानाकरी दी कि गुरुग्राम में नाम मात्र खर्च में स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए अगले तीन महीने में एक अस्पताल की भी शुरुआत की जाएगी। माता-पिता की प्रेरणा से वे स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते हुए गुरुग्रामवासियों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं देने के लिए प्रयासरत हैं।
समाज को जोडऩे का काम कर रहे डीपी, नवीन गोयल : जगदीश ग्रोवर
आरएसएस महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर ने कैनविन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समाज को जोडऩे का काम डा. डीपी गोयल व नवीन गोयल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज में कई समस्याएं हैं, उनके निराकरण के लिए हम सबको मिलकर काम करना चाहिए।
पर्यावरण, स्वच्छता, परिवारों की मजबूती जरूरी है। गीता भवन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र खुुल्लर ने भी कैनविन के कार्यों को सराहा। उन्होंने कहा कि गीता भवन में भी कैनविन का पॉलिक्लीनिक संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर गुरुग्राम की सेहत सुधारने को जो कार्य कैनविन फाउंडेशन के माध्यम से किया जा रहा है, उसमें हम सबका भी योगदान होना चाहिए। हर जरूरतमंद हो सकता है कैनविन तक ना पहुंच पाएं, इसलिए हम जरूरतमंद लोगों को कैनविन के दरवाजे तक लाकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाएं।
सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा के उपाध्यक्ष बोधराज सीकरी ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन ने पहले स्वच्छता का अभियान शुरू किया तो पार्टी ने नवीन गोयल को स्वच्छता, पर्यावरण से संबंधित विभाग प्रमुख का दायित्व दिया। अपनी इस जिम्मेदारी को वे बेहतरी से निभा रहे हैं। उनके द्वारा कैनविन के माध्यम से जो सेहत सुधार की मुहिम चलाई हुई है, उसके पीछे उनके परिवार द्वारा दिए गए संस्कार हैं।
इस अवसर पर उप-सिविल सर्जन डा. अनुज गर्ग, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक स्वाति यादव, प्रदेश सह-प्रवक्ता रामजी शर्मा, जिला सचिव दिनेश राघव, पार्षद कपिल दुआ, उद्योगपति जेएन मंगला, समाजसेवी शिवचंद गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजेश गुलिया, सतीश तायल, इस्कॉन से आनंद शर्मा, भूषण अग्रवाल, धर्मेंद्र बजाज, अशोक आर्य, उदयवीर यादव, प्रवीण अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, एडवोकेट नवी शामिल रहे।
Translated by Google
Viral Sach: On the fourth death anniversary of Dr. DP Goyal, co-founder Naveen Goyal, founder of Canwin Foundation, late Mrs. Angoori Devi ji, two new services ICU ambulance and blood app were duly launched in public interest.
Canvin’s services in the medical field were appreciated by all the guests present in the programme. In particular, the civil surgeon sought cooperation from Canwin for the health department, which was gladly accepted by the Goyal brothers and asked to provide facilities soon. Swamiji started by downloading the Blood app on his mobile.
While paying obeisance to Mata Angoori Devi, Mahamandaleshwar Swami Dharmadev Ji Maharaj spoke freely on social, political, economic and family matters. He said that being politically ambitious is not a bad thing. Good people should enter politics.
Even though Dr. DP Goyal, Naveen Goyal are serving through Canwin Foundation, but they want to expand the scope of service by moving forward in politics. It is a blessing that the fame of both the brothers spread not only in Gurugram, Haryana but in the entire country. Downloading the blood app in his mobile, he said that these new services would prove to be a milestone in improving the health of the people of Gurugram.
CMO said, Thank you Canwin for better services
A function was organized for the launch of ICU ambulance and blood app at Geeta Bhawan Mandir premises located in New Colony. All the guests paid obeisance to late mother Mrs. Angoori Devi.
Speaking in honor of Canwin Dr. DP Goyal and Naveen Goyal at the ceremony, civil surgeon Dr. Virendra Yadav started his talk by saying thank you Canwin. There are no words for what you are doing. Heartfelt thanks. To provide health services for three years. Start working for your health even further, we are with you.
There was a lot of applause for encouraging the civil surgeon in this way. He said that we want some more services. We believe in innovation. As the head of the health department, he said that there are many ambulances in the civil hospital, but there is no hearse vehicle.
Many times it happens that poor, needy people are not helped. There is a problem in taking his dead body to his place. That’s why a hearse vehicle should also be made available to the department along with the driver, so that people can be helped.
The civil surgeon also said that Ayushman Bharat should voluntarily include Canwin in its work. Connect your hospital to this scheme in future. Add the hospitals with which Canvin is connected to this scheme so that the needy can be benefitted.
He also said that the Chief Minister’s Health Survey Scheme has been started in Kurukshetra Geeta Jayanti. Also help in making health card in Gurugram. So far no organization has taken initiative on this. They want the Canwin Foundation to be the first organization to take the initiative to make health cards.
The Goyal brothers immediately agreed to CMO Dr. Virendra Yadav to make a hearse and health card for the benefit of the people. Health cards will start being made from tomorrow itself and it has been said that the hearse will be given in the coming month of February.
Dr. DP Goyal and Naveen Goyal informed that a hospital will also be started in Gurugram in the next three months to provide health facilities at a nominal cost. With the inspiration of parents, while working in the health sector, he is trying to provide good medical services to the people of Gurugram.
DP, Naveen Goyal doing the work of connecting the society: Jagdish Grover
RSS Metropolitan Sanghchalak Jagdish Grover praised the works of Canvin and said that Dr. DP Goyal and Naveen Goyal are doing the work of connecting the society. He said that there are many problems in the society, we all should work together to solve them.
Environment, cleanliness, strength of families is necessary. Surendra Khullar, president of the Geeta Bhavan Mandir Committee, also appreciated Canwin’s work. He said that Canvin’s polyclinic is also being operated in Geeta Bhavan.
Program President Educationist Dr. Ashok Diwakar, we all should also contribute in the work being done through the Canwin Foundation to improve the health of Gurugram. Every needy may not be able to reach Canvin, so we should bring the needy people to the door of Canvin and provide them the benefit of health services.
Vice President of CSR Trust Haryana, Bodhraj Sikri said that Canwin Foundation first started the campaign of cleanliness, then the party gave Naveen Goyal the responsibility of department related to cleanliness and environment. They are fulfilling their responsibility very well. The health improvement campaign launched by him through Canvin is behind the rituals given by his family.
On this occasion, Deputy Civil Surgeon Dr. Anuj Garg, State Coordinator of BJP NGO Cell Swati Yadav, State Co-spokesperson Ramji Sharma, District Secretary Dinesh Raghav, Councilor Kapil Dua, Industrialist JN Mangala, social workers Shivchand Gupta, Ajay Agarwal, Rajesh Gulia , Satish Tayal, Anand Sharma from ISKCON, Bhushan Agarwal, Dharmendra Bajaj, Ashok Arya, Udayveer Yadav, Praveen Agarwal, Sachin Agarwal, Advocate Navi were involved.
Follow us on Facebook