कोविड को लेकर कैनविन ने शुरू की फ्री कंसलटेंसी
Viral Sach
April 17, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम, (प्रवीन कुमार ) : कोरोना महामारी के समय में लोगों को कोविड19 के प्रति जागरुक करने के लिए कैनविन फाउंडेशन की ओर से फ्री कंसलटेंसी की शुरुआत शनिवार से यह सेवा शुरू कर दी गई। कोविड19 के प्रति लोगों की भ्रांतियां और कोरोना से बचाव को यहां निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक कैनविन के सेक्टर-38 स्थित पॉलीक्लीनिक में अनुभवी चिकित्सक बैठेंगे। कोविड को लेकर दोपहर 1 से 3 बजे तक टेलिफोन के माध्यम से फ्री कंसलटेंसी की जाएगी। सप्ताह के सातों दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि 48 साल से अनुभवी जनरल फिजिशियन डा. सीपी सिंह, 28 साल के अनुभवी फिजिशियन डा. आरपी सिंह और युवा चिकित्सक डा. सौरव गोयल लोगों को जानकारी देंगे। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जनता की सेहत के लिए ही कैनविन फाउंडेशन का गठन किया गया है। हर किसी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए संस्था लॉकडाउन से लेकर अब तक अपने गठन का उद्देश्य पूरा करती आ रही है। भविष्य में भी जनसेवा का यह कारवां जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी समय आप 9654000098 पर पंजीकरण कराएं। पंजीकरण के बाद 1 से 3 बजे के बीच आपके पास कॉल आएगी और परामर्श दिया जाएगा। खुद भी 1 से 3 बजे के बीच इस नंबर पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सके हैं।
सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी फैल रही है। महामारी के प्रति आज भी बहुत से लोग जानकारी के अभाव में लापरवाही कर रहे हैं, जो कि उनके लिए परेशानी खड़ी करती है। कोरोना के नियमों, कोरोना से बचाव की सही और सटीक जानकारी होना बहुत जरूरी है। कई बार जानकारियों के अभाव में भी हम गल्तियां कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।
ऐसे में हम सबको सतर्क रहना बहुत जरूरी है। कोरोना के कारण देश-दुनिया में बहुत सी जानें जा रही हैं। लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। हमें दूसरों से सीख लेकर खुद का बचाव करना है, ताकि कोरोना महामारी हमें प्रभावित ना कर सके।
Leave your comment