Viral Sach – गुरुग्राम : Canwinn Foundation के सह-संस्थापक एवं पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने सोमवार को सेक्टर-54/55 स्थित स्मृति वाटिका में लाफ्टर क्लब पहुंचकर क्लब की पत्रिका का विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों का हंसी-खुशी जीवन बिताने के लिए प्रयासरत सदस्यों के कार्य की सराहना की।
नवीन गोयल ने कहा कि आज के समय में किसी को हंसाना भी बहुत बड़ा काम है। लोगों के जीवन में इतना तनाव आ चुका है कि वे अपनी हंसी-खुशी भूलते जा रहे हैं। ऐसे में लाफ्टर क्लब का यह प्रयास अनुकरणीय है।
उन्होंने यहां पत्रिका का विमोचन करने के बाद सभी बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा को सेफ दीवाली, ग्रीन दीवाली मनानी है। गोबर-मिट्टी से बने दीये जलाकर अपनी संस्कृति और संस्कारों से भावी पीढिय़ों को रूबरू कराना है।
लोकल चीजों का भी अधिक से अधिक उपयोग करें। स्थानीय दुकानदारों, पटरियों पर सामान बेचने वालों से सामान खरीदकर उनके घर भी दीवाली मनवाएं। श्री गोयल ने कहा कि हमें समाज में एकता और भाईचारे की भावना को स्थापित करना है।
हर व्यक्ति एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आए। उन्हें खुशी है कि इस तरह के प्रयास लाफ्टर क्लब कर रहा है। यहां बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाकर क्लब अपने नाम को साकार कर रहा है।
लाफ्टर क्लब के चेयरमैन आनंद तायल ने इस अवसर पर दीवाली के दिन एक दीया शहीदों के नाम जलाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमारे तीज-त्योहार अच्छे से मनें, इसके लिए हमारे सैनिक प्रहरी बनकर सीमाओं पर तैनात रहते हैं। जो शहीद हो गए हैं, उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
आनंद तायल के मुताबिक लाफ्टर क्लब की शुरुआत वर्ष 2012 में इसी सोच के साथ की गई थी कि वरिष्ठ नागरिक घरों में अकेलापन महसूस ना करें। वे उदासीन ना रहें। उदासीनता ही तनाव का बड़ा कारण बनती है। हर महीने की पहली तारीख को यहां लाफ्टर पत्रिका का विमोचन किया जाता है।
अलग-अलग सदस्य यहां लाफ्टर कराते हैं। लाफ्टर क्लब में को-फाउंडर ओपी गुप्ता, सविता तायल, सुजाता गुप्ता, प्रेम अरोड़ा, मंगतराम अरोड़ा, एमएम स्कूल के प्रबंधक मनोज गुप्ता, केके वर्मा, राकेश सूरी आदि ने यहां नवीन गोयल का स्वागत किया।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Co-founder of Canwinn Foundation and Head of Environment Protection Department, BJP Haryana, Naveen Goyal on Monday reached Laughter Club at Smriti Vatika, Sector-54/55 and released the magazine of the club. During this, he appreciated the work of the members trying to make the elderly live happily.
Naveen Goyal said that in today’s time making someone laugh is also a big task. There has been so much tension in people’s lives that they are forgetting their laughter and happiness. In such a situation, this effort of Laughter Club is exemplary.
After releasing the magazine here, taking the blessings of all the elders and wishing them a happy Diwali, he said that we have to celebrate Safe Diwali, Green Diwali to protect the environment. By lighting lamps made of cow-dung, we have to introduce future generations to our culture and values.
Use local things as much as possible. Celebrate Diwali at their homes by buying goods from local shopkeepers, vendors selling goods on the tracks. Shri Goyal said that we have to establish the spirit of unity and brotherhood in the society.
Every person should be useful in each other’s happiness and sorrow. He is happy that such efforts are being made by Laughter Club. The club is living up to its name by bringing happiness to the faces of the elderly here.
Laughter Club Chairman Anand Tayal gave a message to light a lamp in the name of the martyrs on the occasion of Diwali. He said that our soldiers are stationed at the borders as sentinels to celebrate our Teej festivals well. It is our duty to respect those who have become martyrs.
According to Anand Tayal, Laughter Club was started in the year 2012 with the idea that senior citizens should not feel lonely at home. They should not be indifferent. Indifference is a major cause of stress. Laughter magazine is released here on the first of every month.
Different members make you laugh here. Co-founder OP Gupta, Savita Tayal, Sujata Gupta, Prem Arora, Mangatram Arora, MM School Manager Manoj Gupta, KK Verma, Rakesh Suri etc welcomed Naveen Goyal here in Laughter Club.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube