Viral Sach : Canwinn Foundation ने गुरुग्राम में अपने तीसरे पॉलीक्लीनिक की स्थापना कर शहर के लोगों की सेहत सुधारने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल ने अपनी माता जी स्वर्गीय श्रीमती अंगूरी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर यह पॉलीक्लीनिक लाइन पार राजेंद्रा पार्क क्षेत्र में शुरू किया है।
इसकी शुरुआत के मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह डिजिटल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े, वहीं भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद धर्मबीर सिंह और भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यक्रम में शिरकत करके कैनविन फाउंडेशन के प्रयासों को सराहा।
मंच संचालन कवि दिनेश रघुवंशी ने किया। कार्यक्रम में पहुंचे अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए जनता से कहा कि गुरुग्राम की सेहत सुधारने का मिशन लेकर हम चले हैं। इस मिशन में आप सबका साथ चाहिए।
कार्यक्रम में भजन गायक धर्मबीर शर्मा ने माता अंगूरी देवी जी के जीवन पर भजन में सुनाया कि-थी एक सती साध्वी नारी-हो गई ईश्वर नै न्यारी, सारे जगत मैं कर गी काम महान-अंगूरी देवी संत समान। रागनी गायक बाली पंडित ने यहां लोगों का मनोरंजन किया।
माता की बीमारी ने दी जनसेवा की शिक्षा: नवीन गोयल
नवीन गोयल ने भावुक होते हुए कहा कि उनकी माता जी तीन साल तक कैंसर से ग्रसित रही। भगवान ना करके किसी को कैंसर जैसी बीमारी हो। उन्हें माता जी ने कहा था कि हम तो इलाज करा लेंगे, उन गरीबों का क्या होगा जिनके घर में रोज कमाकर खाना होता है। मां का संदेश था कि कोई ऐसा काम करो कि गरीबों को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें।
कैनविन के माध्यम से इसकी शुुरुआत की। नवीन गोयल ने हाथ उठवाकर एक-एक पेड़ लगाने की जनता से अपील की। ज्यादा लगाएं तो और भी बढिय़ा। उन्होंने कहा कि कपड़े के थैले उपयोग करेंगे। वाटर लेवल सुधारने को पानी की बचत करेंगे। सब सफाई रखें। गुरुग्राम को देश में सफाई के मामले में इंदौर की बराबरी करनी है। टॉप के दस शहरों में अपने शहर को लेकर आएंगे।
नवीन गोयल की तीन मांगों पर इंद्रजीत की मुहर
नवीन गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष राजेंद्रा पार्क क्षेत्र की तीन मांगों को रखा। भीमगढ़ खेड़ी में शमशान घाट है, वह लाइनपार है। वहां तक जाने में राजेंद्रा पार्क के लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए यहां पर फुटओवर ब्रिज या अंडरपास बनवाएं, ताकि लोगों को सहूलियत हो सके। शिक्षा के लिए क्षेत्र में तीन प्राथमिक विद्यालय हैं।
इसलिए यहां पर माध्यमिक, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का निर्माण कराया जाए। यहां कई कालोनियों के नाम गार्डन से हैं, लेकिन यहां पर कोई पार्क नहीं है। नगर निगम की चार एकड़ की जमीन यहां पर है। कुछ प्राइवेट बिल्डर की जमीन है। वहां पर पार्क बनवाएं। इन तीनों मांगों पर राव इंद्रजीत ने मुहर लगाते हुए इनको पूरा कराने का आश्वासन दिया। दो मांगों को नगर निगम व एक को रेलवे से पूरा कराएंगे।
कार्यक्रम में इन महानुभावों ने की शिरकत
इस अवसर पर आरएसएस के महानगर संघचालक जगदीश ग्रोवर, विहिप जिला अध्यक्ष जगदीश, यशपाल सहरावत जिला महामंत्री विहिप, मेयर मधु आजाद, बोधराज सीकरी, कमांडर उदयवीर सिंह, डा. अशोक दिवाकर, मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन, संदीप देसवाल प्रदेश प्रमुख एनआरआई सेल, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट अत्तर सिंह संधू, पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के संयोजक एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य प्रवीण अग्रवाल,
पर्यावरण संरक्षण विभाग गुरुग्राम के सह-संयोजक ईशु वाल्मीकि, मनोहर नगर आरडब्ल्यूए प्रधान ललित क्रांतिकारी, पार्षद योगेंद्र सारवान, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, वैश्य समाज महिला विंग की महामंत्री आशा गोयल, सुधीर कलसन, हरकेश प्रधान फिरोज गाँधी कालोनी, धर्मेंद्र बजाज वरिष्ठ भाजपा नेता, उद्योगपति जेएन मंगला, आटो यूनियन से योगेश शर्मा, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य योगिता धीर, एडवोकेट राजकुमार कथूरिया, उद्योगपति मंगला, डीटीपी वेदप्रकाश सहरावत, मनीष मित्तल सचिव भाजपा, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज एवं महामंत्री ओबीसी मोर्चा, मंथन जन सेवा समिति के संस्थापक आरपी चौहान, बीजेपी एससी मोर्चा जिला महामंत्री नरेश नीमवाल नंबरदार, सतीश तायल,
संजय प्रधान पार्षद, अजीत यादव अध्यक्ष सरपंच एसो. गुरुग्राम, धर्मबीर डागर प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-9, उदयवीर यादव प्रधान सेक्टर-10 आरडब्ल्यूए, संजीव अग्रवाल प्रधान आरडब्ल्यूए सेक्टर-14, अनिल गुप्ता प्रधान सेक्टर-15 आरडब्ल्यूए, ओपी यादव प्रधान सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए, सुभाष सिंगला सेक्टर-31, डा. आरके यादव अध्यक्ष मेफिल्ड गार्डन, एडवोकेट अल्का दलाल, पवन जिंदल प्रधान दौलताबाद इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन, अनुज सहरावत एडवोकेट सुखराली, कविता चौहान, वैशाली तोमर बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, बाली पंडित, देवेंद्र, राजेंद्र प्रधान धोबी समाज, विजय अग्रवाल ग्रीवेंस कमेटी सदस्य, पूर्वांचल प्रकोष्ठ से राजेश सिंह, अभय राव, पूर्वांचल समाज प्रधान कुशवाहा समेत अनेक समाज के अग्रणी लोग मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral News : Canwinn Foundation took another step towards improving the health of the people of the city by setting up its third polyclinic in Gurugram. Founder of Canwin Foundation Dr. DP Goyal and co-founder Naveen Goyal have started this polyclinic line across Rajendra Park area on the third death anniversary of their mother late Mrs. Angoori Devi.
On the occasion of its launch, Union Minister of State Rao Inderjit Singh joined the program through digital medium, while Bhiwani-Mahendergarh MP Dharambir Singh and Bharatiya Janata Party Haryana State President Om Prakash Dhankhar appreciated the efforts of Canwin Foundation by attending the program.
The stage was operated by poet Dinesh Raghuvanshi. President Omprakash Dhankhar, who reached the program, MP from Bhiwani-Mahendragarh Dharmbir Singh was welcomed by tying a turban. Welcoming the guests, Dr. DP Goyal, founder of Canwin Foundation, told the public that we have taken a mission to improve the health of Gurugram. Your cooperation is needed in this mission.
In the program, bhajan singer Dharambir Sharma recited in a bhajan on the life of Mata Angoori Devi ji that- She was a Sati Sadhvi woman – God is not unique, she will do great work in the whole world – Angoori Devi is like a saint. Ragni singer Bali Pandit entertained the people here.
Mother’s illness taught public service: Naveen Goyal
Naveen Goyal got emotional and said that his mother was suffering from cancer for three years. God forbid someone gets a disease like cancer. Mother had told him that we will get the treatment done, what will happen to those poor people who have to earn food daily in their house. Mother’s message was to do such a thing that the poor get cheap health services.
Started it through Canwinn. Naveen Goyal appealed to the public to plant one tree each by raising their hands. If you apply more, even better. He said that cloth bags would be used. Will save water to improve water level. Keep everything clean. Gurugram has to match Indore in terms of cleanliness in the country. Will bring our city in the top ten cities.
Indrajit’s seal on Naveen Goyal’s three demands
Naveen Goyal placed three demands of Rajendra Park area before Union Minister of State Rao Inderjit Singh. There is a cremation ground in Bhimgarh Khedi, it is across the line. The people of Rajendra Park face difficulty in reaching there. That’s why a footover bridge or underpass should be made here, so that people can be comfortable. For education there are three primary schools in the area.
That’s why secondary, senior secondary school should be constructed here. Many colonies here are named after gardens, but there is no park here. Four acres of Municipal Corporation land is here. Some private builder has land. Build a park there. Rao Indrajit stamped these three demands and assured to fulfill them. Two demands will be fulfilled by the Municipal Corporation and one by the Railways.
These dignitaries participated in the program
On this occasion RSS Metropolitan Sanghchalak Jagdish Grover, VHP District President Jagdish, Yashpal Sehrawat District General Secretary VHP, Mayor Madhu Azad, Bodhraj Sikri, Commander Udayveer Singh, Dr. Ashok Diwakar, Manav Awaz Sanstha Convener Advocate Abhay Jain, Sandeep Deswal State Head State Vice President of NRI Cell, BJP Kisan Morcha, Advocate Attar Singh Sandhu, Convener of Environment Protection Department Gurugram and Member of Grievances Committee, Praveen Agarwal,
Ishu Valmiki, co-convenor of Environment Protection Department Gurugram, Manohar Nagar RWA head Lalit Krantikari, councilor Yogendra Sarwan, BJYM state executive member Gagan Goyal, general secretary of Vaishya Samaj women’s wing Asha Goyal, Sudhir Kalsan, Harkesh Pradhan Firoz Gandhi Colony, Dharmendra Bajaj senior BJP Leader, Industrialist JN Mangla, Yogesh Sharma from Auto Union, BJP State Executive Member Yogita Dheer, Advocate Rajkumar Kathuria, Industrialist Mangla, DTP Vedprakash Sehrawat, Manish Mittal Secretary BJP, Rajendra Pradhan Dhobi Samaj and General Secretary OBC Morcha, Manthan Jan Seva Samiti Founder RP Chauhan, BJP SC Morcha District General Secretary Naresh Neemwal Nambardar, Satish Tayal,
Sanjay Pradhan Councillor, Ajit Yadav President Sarpanch Asso. Gurgaon, Dharambir Dagar Head RWA Sector-9, Udayveer Yadav Head Sector-10 RWA, Sanjeev Aggarwal Head RWA Sector-14, Anil Gupta Head Sector-15 RWA, OP Yadav Head Sector-45 RWA, Subhash Singla Sector-31, Dr. RK Yadav President Mayfield Garden, Advocate Alka Dalal, Pawan Jindal Head Daulatabad Industrial Association, Anuj Sehrawat Advocate Sukhrali, Kavita Chauhan, Vaishali Tomar BJP State Executive Member, Bali Pandit, Devendra, Rajendra Pradhan Dhobi Samaj, Vijay Aggarwal Grievance Committee Member, Purvanchal Cell Apart from Rajesh Singh, Abhay Rao, Purvanchal Samaj Pradhan Kushwaha, many leading people of the society were present.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube