Viral Sach : शुक्रवार को भव्य समारोह के बीच Canwinn Foundation की ओर से डॉक्टर आपके द्वार नाम से आरोग्य रथ की शुरुआत करके गुरुग्राम की जनता को स्वास्थ्य के लिए नई सौगात दी। अब से पहले फाउंडेशन की ओर से शहर में तीन पॉलिक्लीनिक संचालित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम के सिविल सर्जन के अनुरोध पर कैनविन की ओर से जल्द ही लोगों की एनीमिया और टीबी जांच की भी शुरुआत की जाएगी।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल के जन्मदिन के अवसर पर जनता के लिए आरोग्य रथ की शुरुआत की गई है। न्यू रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कालेज के पास कैनविन के नए डायगनोस्टिक सेंटर से सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव, आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश, शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने इस रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
समारोह में बोलते हुए सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने कहा कि मैं कैनविन की ओर से जनहित में किए जा रहे हर काम का हिस्सा रहा हूं। आज जो शुरुआत की जा रही है, यह भी अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि वे इस आरोग्य रथ के साथ एक नया काम जोडऩा चाहते हैं।
यह काम एनीमिया और टीबी मुक्त भारत बनाने की है। गुरुग्राम में इस पर बेहतरी से हम काम कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रशिक्षित एलटी कैनविन को उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो कि सेंपल लेकर विभाग तक पहुंचाएगा। विभाग की ओर से निशुल्क दवाएं भी दे दी जाएंगी। यह काम जल्द ही शुरू हो। नवीन गोयल ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही इसे कैनविन के सभी पॉलिक्लीनिक में शुरू कर दिया जाएगा।
आरएसएस के नगर कार्यवाह हरीश ने कहा कि हमें अपने समाज, देश के पति कर्तव्यों के बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने डा. डीपी गोयल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा देश विश्व गुरू बनाने की तरफ अग्रसर है। हमें पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए। कैनविन के सेवा कार्यों की उन्होंने सराहना की।
शिक्षाविद् डा. अशोक दिवाकर ने कहा कि कैनविन कोई छोटा काम नहीं कर रहा, यह लोगों की उम्मीदों का दीया बन चुका है। हम सबका गोयल बंधुओं का साथ है। हमारा यह भी कर्तव्य है कि हम गरीबों को कैनविन के दरवाजे तक लाकर स्वास्थ्य सेवाएं दिलवाएं। उन्होंने जन्मदिवस को संस्कार पर्व के रूप में मनाने की पहले करने का भी संदेश दिया।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि कैनविन एक विचार है। यह विचार कि हम जीत सकते हैं। किसी भी परिस्थिति से हम बाहर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी घर में बीमारी हो या ना हो, लेकिन आज दवाई हर घर में है। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी काम के लिए सिर्फ सरकार के भरोसे हमें नहीं बैठना। हर आदमी को सरकार बनना पड़ेगा, तभी हम बेहतर सेवाएं ले-दे सकते हैं।
कैनविन एक परिवार है जहां कोई पदाधिकारी नहीं बल्कि सच्चा साथी नाम से सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टर आपके द्वार सेवा में मात्र 20 रुपये में ओपीडी होगी और तीन दिन की दवाएं दी जाएंगी। यह हर नागरिक को सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं देने का प्रयास है।
कैनविन फाउंडेशन के सह-संस्थापक नवीन गोयल ने सभी अतिथियों के नवीन सुझावों को शत-प्रतिशत अमल में लाने की बात कही। साथ ही कहा कि हमारा प्रयास गुरुग्राम की सेहत सुधारना है। हर व्यक्ति की इसमें भागीदारी हो, यही प्रयास हैं। उन्होंने टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर किसी बीमार, लाचार को गोद में उठाकर उपचार कराना पड़े तो भी कराएं। यह हमारी सेवा का हिस्सा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस शिवा टावर में भी चिकित्सा सेवाएं शुरू की जा रही हैं। यहां डायगनोस्टिक संबंधी काम होगा। इमारत के पीछे के हिस्से को कल्याण भवन नाम भी दिया गया, जहां पर सीएससी सेंटर स्थापित करके सरकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन कराए जाएंगे।
इन सबकी मौजूदगी में हुआ यह समारोह
इस अवसर पर भाजपा के सह-प्रवक्ता रामराज़ी शर्मा ,सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष राम, भाजपा आईटी सैल के प्रदेश संयोजक अरुण यादव, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक सुनील राव, भाजपा नेता सुमेर तंवर, एचसी चावला, हाउसिंग बोर्ड से रवि शर्मा व उनकी टीम, डेरावाल सभा के प्रधान रमेश चुटानी, मारुति के निदेशक एके तोमर, ओम स्वीट्स सुनील जी , समाजसेवी बनवारी लाल सैनी, राजेश वाल्मीकि, एमएम स्कूल के चेयरमैन मनोज गुप्ता, गुडग़ांव विकास मंच से अजय शर्मा,
मनीष, वीरेंद्र यादव, कृष्ण यादव, योगेश, जगदीश सिक्का, ऑटो यूनियन से योगेश शर्मा, सेक्टर-45 आरडब्ल्यूए प्रधान, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा गुरुग्राम के संयोजक प्रवीन अग्रवाल, भाजपा सेवानिवृत प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाली पंडित, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल, समाजसेवी आशा गोयल, सुल्तान वाल्मीकि, सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए प्रधान हरीश यादव, विजय वर्मा, राजेंद्र प्रधान, संजय लुहानी,
रितु प्रजापति, निर्मला, दलीप लूथरा, राजेश गुलिया, वैशाली तोमर, ईशु वाल्मीकि, ललित क्रांतिकारी, डा. सतीश शर्मा, कमल वर्मा, रोहित, राजेंद्र, आरपी चौहान, राजकुमार यादव, रतनलाल गुप्ता, रेखा सैनी, नीलम सैनी, पुनीत अग्रवाल, धीरज डोने पत्तल वाले, श्याम मंदिर प्रधान पदम, आर्य समाज प्रधान लक्ष्मण पाहुजा, पटेल नगर आरडब्ल्यूए प्रधान दीपचंद, अनुज मलिक, किरण कटारिया, सुमिता, अमन हुड्डा समेत काफी संख्या में लोगों ने शिरकत करके कैनविन के कार्यों पर मुहर लगाई।
Translated by Google
Viral Sach: Amidst the grand ceremony on Friday, the Canwinn Foundation gave a new gift to the people of Gurugram for health by starting the Arogya Rath named Doctor Aapke Dwar. From now on, three polyclinics are being run by the Foundation in the city. In the program, on the request of Civil Surgeon of Gurugram, Canwinn will also start anemia and TB test of people soon.
Aarogya Rath has been launched for the public on the occasion of the birthday of Dr. DP Goyal, the founder of Canwinn Foundation. Civil surgeon Dr. Virendra Yadav, RSS city worker Harish, educationist Dr. Ashok Diwakar flagged off the chariot from Canwin’s new diagnostic center near Dronacharya College, New Railway Road.
Speaking at the ceremony, Civil Surgeon Dr. Virendra Yadav said that I have been a part of all the work being done by Canwinn in the public interest. What is being started today is also a good initiative. He said that he wants to add a new work with this Arogya Rath.
This work is to make India anemia and TB free. We can work better on this in Gurugram. Trained LT Canwinn will be made available by the Health Department, who will take the sample and deliver it to the department. Free medicines will also be given by the department. This work should start soon. Naveen Goyal assured them that soon it would be started in all the polyclinics of Canwinn.
RSS’s Nagar Karyavah Harish said that we should think about our duties as husbands of our society and country. While congratulating Dr. DP Goel on his birthday, he said that our country is moving towards making Vishwa Guru. We should stay away from western culture. He appreciated Canvin’s service work.
Educationist Dr. Ashok Diwakar said that Canwinn is not doing any small work, it has become a beacon of hope for the people. We all have the support of the Goyal brothers. It is also our duty to bring the poor to the doorstep of Canwin and get them health services. He also gave a message to celebrate the birthday as a ritual festival.
Dr. DP Goyal, Founder of Canwinn Foundation said that Canwinn is an idea. The idea that we can win. We can come out of any situation. He said that whether there is a disease in a house or not, but today medicine is available in every house. At the same time, he said that we should not rely only on the government for any work. Every man has to become a government, only then we can get better services.
Canwinn is a family where there are no office bearers but true companions by name. He told that there will be OPD in Doctor at your door service for just Rs 20 and medicines for three days will be given. It is an effort to provide affordable health services to every citizen.
Naveen Goyal, co-founder of Canwinn Foundation, talked about implementing 100 percent innovative suggestions of all the guests. Also said that our effort is to improve the health of Gurugram. Every person should participate in this, this is the effort. Motivating the team, he said that even if a sick, helpless person has to be taken in his lap, he should get it done. This is part of our service.
He also informed that medical services are being started in this Shiva Tower as well. Diagnostic work will be done here. The rear part of the building was also named Kalyan Bhawan, where applications related to government schemes would be made by setting up a CSC center.
This ceremony took place in the presence of all
On this occasion, BJP co-spokesperson Ramraji Sharma, Seva Bharti department head Ram, BJP IT cell state convenor Arun Yadav, BJP cultural cell convenor Sunil Rao, BJP leaders Sumer Tanwar, HC Chawla, Ravi Sharma from Housing Board and their Team, President of Derawal Sabha Ramesh Chutani, Director of Maruti AK Tomar, Om Sweets Sunil ji, Social worker Banwari Lal Saini, Rajesh Valmiki, Chairman of MM School Manoj Gupta, Ajay Sharma from Gurgaon Vikas Manch,
Manish, Virendra Yadav, Krishna Yadav, Yogesh, Jagdish Sikka, Yogesh Sharma from Auto Union, Sector-45 RWA Head, Environment Protection Department BJP Gurugram Convenor Praveen Agarwal, BJP Retired Cell State Executive Member Bali Pandit, BJYM State Executive Member Gagan Goyal Social worker Asha Goyal, Sultan Valmiki, Sector-56 RWA head Harish Yadav, Vijay Verma, Rajendra Pradhan, Sanjay Luhani,
Ritu Prajapati, Nirmala, Dalip Luthra, Rajesh Gulia, Vaishali Tomar, Ishu Valmiki, Lalit Krantikari, Dr. Satish Sharma, Kamal Verma, Rohit, Rajendra, RP Chauhan, Rajkumar Yadav, Ratanlal Gupta, Rekha Saini, Neelam Saini, Puneet Agarwal, A large number of people including Dheeraj Donne Pattal Wale, Shyam Mandir Pradhan Padam, Arya Samaj Pradhan Laxman Pahuja, Patel Nagar RWA Pradhan Deepchand, Anuj Malik, Kiran Kataria, Sumita, Aman Hooda participated and stamped the works of Canwinn.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube