Viral Sach – Canwinn Foundation की ओर से शनिवार को मारुति गेट नंबर-1 के सामने सतगुरू एनक्लेव में परिवार पहचान पत्र एवं वोटर आईडी कैंप लगाया गया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों के ये कागजात ऑनलाइन आवेदन किए गए।
इस कैंप में आरडब्ल्यूए प्रधान कैलाश, पूर्व प्रधान दलेराम रोहिल्ला, रविंदर देसवाल, सुखमेंदर गहलोत, महावीर प्रसाद यादव, नीलम सैनी (सैनी समाज प्रदेश अध्यक्ष), वार्ड-8 पार्षद रेखा सैनी, पवन कुमार, अंकित कुमार, सतपाल, सुरेंद्र यादव और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। सभी लोगों ने अपना वोट और परिवार पहचान पत्र बनवाया।
प्रधान कैलाश ने कहा कि आज हर सरकारी सुविधा का लाभ, सरकारी सुविधाओं के लिए आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कागजों का काम खत्म हो जाएगा। सब कुछ ऑनलाइन ही होगा। ऐसें में जरूरी है कि हम सभी अपने प्रमाण पत्र बनवा लें।
उन्होंने कहा कि कैनविन फाउंडेशन द्वारा जगह-जगह पर इस तरह के कैंप लगवाकर लोगों को उनके घरों के पास सुविधा दी जा रही है। काफी समय से संस्था समाजसेवा में काम कर रही है। लाखों लोगों को लाभ मिल चुका है। स्वास्थ्य के लिए भी कैनविन द्वारा शुरू किए गए पॉलीक्लीनिक से लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार बिना किसी खर्च के हो रहा है।
उन्होंने कहा कि गरीब, आम आदमी अपना उपचार कराने बड़े अस्पतालों में जाने से पूर्व कैनविन के पॉलीक्लीनिक में जांच आदि करवा सकते हैं। यहां से काफी लाभ लोग ले रहे हैं। उन्होंने कैनविन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल का आभार जताया कि उन्होंने इस संस्था के माध्यम से शहर में लोगों को काफी लाभ पहुंचाया है। जगह-जगह पर पॉलीक्लीनिक शुरू किए हैं, इससे हर क्षेत्र के लोग इनमें पहुंच रहे हैं।
Translated by Google
Viral Sach – Family ID card and Voter ID camp was organized by Canwinn Foundation on Saturday in front of Maruti Gate No-1 at Satguru Enclave. During this, these documents of the people of the area were applied online.
RWA Pradhan Kailash, Former Pradhan Daleram Rohilla, Ravinder Deswal, Sukhmender Gehlot, Mahavir Prasad Yadav, Neelam Saini (Saini Samaj State President), Ward-8 Councilor Rekha Saini, Pawan Kumar, Ankit Kumar, Satpal, Surendra Yadav and dignitaries participated in this camp. person be present. All the people got their vote and family identity card made.
Pradhan Kailash said that today the benefits of every government facility, applications for government facilities are being made online. Paper work will end in the coming time. Everything will be online only. In such a situation, it is necessary that we all get our certificates made.
He said that people are being provided facilities near their homes by setting up such camps at various places by the Canwinn Foundation. The organization has been working in social service for a long time. Lakhs of people have got the benefit. For health also, people are being treated for minor ailments without any cost from the polyclinic started by Canvinn.
He said that the poor, common people can get their tests done at Canwinn’s polyclinic before going to big hospitals for their treatment. People are taking a lot of benefits from here. He thanked Dr. DP Goyal, founder of Canwinn and co-founder Naveen Goyal, that they have benefited the people of the city through this organization. Polyclinics have been started at various places, due to which people from every region are reaching them.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube