Gurugram

कोविड को लेकर Canwinn ने शुरू की फ्री कंसलटेंसी

Canwinn, naveen goyal, DP Goyal

गुरुग्राम : Canwinn – कोरोना महामारी के समय में लोगों को कोविड19 के प्रति जागरुक करने के लिए कैनविन फाउंडेशन की ओर से फ्री कंसलटेंसी की शुरुआत शनिवार से यह सेवा शुरू कर दी गई। कोविड19 के प्रति लोगों की भ्रांतियां और कोरोना से बचाव को यहां निशुल्क परामर्श दिया जाएगा।

कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक कैनविन के सेक्टर-38 स्थित पॉलीक्लीनिक में अनुभवी चिकित्सक बैठेंगे। कोविड को लेकर दोपहर 1 से 3 बजे तक टेलिफोन के माध्यम से फ्री कंसलटेंसी की जाएगी। सप्ताह के सातों दिन यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि 48 साल से अनुभवी जनरल फिजिशियन डा. सीपी सिंह, 28 साल के अनुभवी फिजिशियन डा. आरपी सिंह और युवा चिकित्सक डा. सौरव गोयल लोगों को जानकारी देंगे। डा. डीपी गोयल ने कहा कि जनता की सेहत के लिए ही कैनविन फाउंडेशन का गठन किया गया है।

हर किसी के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए संस्था लॉकडाउन से लेकर अब तक अपने गठन का उद्देश्य पूरा करती आ रही है। भविष्य में भी जनसेवा का यह कारवां जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी समय आप 9654000098 पर पंजीकरण कराएं। पंजीकरण के बाद 1 से 3 बजे के बीच आपके पास कॉल आएगी और परामर्श दिया जाएगा। खुद भी 1 से 3 बजे के बीच इस नंबर पर कॉल करके निशुल्क परामर्श ले सके हैं।

सह-संस्थापक नवीन गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी फैल रही है। महामारी के प्रति आज भी बहुत से लोग जानकारी के अभाव में लापरवाही कर रहे हैं, जो कि उनके लिए परेशानी खड़ी करती है। कोरोना के नियमों, कोरोना से बचाव की सही और सटीक जानकारी होना बहुत जरूरी है। कई बार जानकारियों के अभाव में भी हम गल्तियां कर बैठते हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं।

ऐसे में हम सबको सतर्क रहना बहुत जरूरी है। कोरोना के कारण देश-दुनिया में बहुत सी जानें जा रही हैं। लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। हमें दूसरों से सीख लेकर खुद का बचाव करना है, ताकि कोरोना महामारी हमें प्रभावित ना कर सके।

Translated by Google

Gurugram: Canwinn – In order to make people aware of Covid-19 in the time of Corona Pandemic, free consultancy service was started from Saturday by Canwinn Foundation. People’s misconceptions towards Kovid 19 and prevention from Corona will be given free consultation here.

According to Dr. DP Goyal, founder of Canwinn Foundation and co-founder Naveen Goyal, experienced doctors will sit in Canvin’s Sector-38 polyclinic. Free consultation regarding Kovid will be done through telephone from 1 to 3 pm. This facility will be available seven days a week.

He told that 48 years experienced general physician Dr. CP Singh, 28 years experienced physician Dr. RP Singh and young doctor Dr. Sourav Goyal will give information to the people. Dr. DP Goyal said that Canwinn Foundation has been formed only for the health of the public.

Taking care of everyone’s health, the organization has been fulfilling the purpose of its formation since the lockdown till now. This caravan of public service will continue in future also. He told that at any time you can register on 9654000098. After registration you will get a call between 1 to 3 pm and counseling will be done. You can also get free consultation by calling this number between 1 to 3 pm.

Co-founder Naveen Goyal said that the corona pandemic is spreading. Even today many people are negligent about the epidemic due to lack of information, which creates problems for them. It is very important to have correct and accurate information about the rules of Corona, prevention from Corona. Sometimes we make mistakes due to lack of information. He said that the cases of corona are continuously increasing in Gurugram.

In such a situation, it is very important for all of us to be alert. Due to Corona, many lives are being lost in the country and the world. People’s lives are being affected. We have to protect ourselves by learning from others, so that the corona pandemic does not affect us.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *