कैनविन के प्रयासों से प्लाज्मा डोनर्स का आंकड़ा 300 के पार
Viral Sach
May 9, 2021
Gurugram
No Comment
गुरुग्राम, (मनप्रीत कौर) : कोरोना संक्रमितों को इस बीमारी से बचाव के लिए अन्य चीजों के साथ-साथ सबसे अहम और जरूरी प्लाज्मा भी है। यह प्लाज्मा कोरोना से ठीक हुए लोग ही दे सकते हैं। ऐसे लोगों से प्लाज्मा दान कराने के लिए वर्ष 2020 से ही लगी कैनविन फाउंडेशन ने अब तक 315 लोगों से प्लाज्मा दान करवाकर रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि कैनविन फाउंडेशन की 15 लोगों की एक टीम प्लाज्मा दान कराने को लेकर काम कर रही है। लोगों को मोटिवेट करना, उन्हें प्लाज्मा दान करने के लिए तैयार करने से लेकर लोगों को घरों से प्लाज्मा दान सेंटर तक लाने व ले जाने के लिए यह टीम हर संभव प्रयास करती है।
टीम के सकारात्मक प्रयासों से ही आज तक कैनविन फाउंडेशन ने 315 लोगों का प्लाज्मा दान करवा दिया है। यह टीम की कर्तव्यनिष्ठा को भी दर्शाता है। क्योंकि बहुत से लोग अफवाहों के चलते प्लाज्मा डोनेट करने से परहेज करते हैं, जिनकी काउंसलिंग करके कैनविन की टीम उनसे भी प्लाज्मा दान करवाती है।
कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल व सह-संस्थापक नवीन गोयल के मुताबिक वर्ष 2020 के लॉकडाउन से ही कैनविन की टीम कोरोना महामारी से बचाने, जनसेवा में संस्था लगी है। जैसे ही प्लाज्मा डोनेशन की शुरुआत गुरुग्राम में हुई थी तो कैनविन ने सबसे आगे आकर इस पर काम शुरू किया। उन्होंने कैनविन की समर्पित टीम को इस बात के लिए बधाई दी कि उनके प्रयासों से प्लाज्मा डोनेशन का आंकड़ा 300 से पार हो गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति का प्लाज्मा दो लोगों को लगाया जा सकता है। यानी एक व्यक्ति दो लोगों का जीवन बचा सकता है।
यह बात हम सबको समझनी है और अफवाहों से दूर रहकर लोगों का जीवन बचाने के लिए काम करना है। कोरोना से ठीक हुए लोगों से उनका यही आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि दूसरे संक्रमितों की जान उनके प्लाज्मा से बचाई जा सके। यह इंसानियत की बहुत बड़ी सेवा होगी। इस बाबत किसी भी प्रकार की जानकारी लेने को कैनविन फाउंडेशन के हेल्पलाइन नंबर-9654000098 पर कॉल कर सकते हैं। कोरोना महामारी में इंसानियत का फर्ज निभाकर औरों का जीवन बचाने को आगे आएं।
Leave your comment