Viral Sach: – भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट की मांग को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से धरने पर बैठे लोगों पर भाजपा के ईशारे पर गुरूग्राम पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर गिरफ्तार करना बडा ही निंदनीय है, इसकी जितने कडे शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है। उक्त बातें कांग्रेस ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन Captain Ajay Yadav यादव ने आज अपने गुरूग्राम स्थित झाडसा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
श्री यादव ने कहा कि अहीर रेजीमेंट की पूरी संघर्ष कमेटी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूरी रात थाने में रख कर मुकदमें दर्ज कर दिए। धरना स्थल को छावनी में तबदील कर दिया गया और गांव के अंदर जाकर बुर्जुगों तक को गिरफ्तार कर लिया गया।
भाजपा सरकार तानाशाही रवैये पर चल रही है। जबकि भाजपा नेता और स्थानीय जनप्रतिनिधि चुपचाप तमाशा देख रहे हैं। कैप्टन अजय सिंह ने कहा अहीर रेजीमेंट हमारा हक है।
देश की कुल जनसंख्या के लगभग 20 प्रतिशत अहीर समाज से हैं और 1857 की क्रांति, प्रथम विश्व युद्ध, द्वितीय विश्व युद्ध, नसीबपुर का युद्ध के अलावा रेजागंला युद्ध हो या फिर संसद पर हम्ला हो, अक्षरधाम पर हम्ला सभी में अहीरों ने शहादत दी है।
इतनी शहादत देने के बाद भी आज तक अहीर रेजीमेंट नही बनाई गई है। इसलिए भारतीय सेना में अहीर रेजीमेंट का बना अति आवश्यक है। पूरे देश में अहीर रेजीमेंट की मांग उठ रही है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की भारत जोडो यात्रा को भारी समर्थन मिल रहा है। राहुल गांधी जी मंहगाई, बेरोजगारी, भष्ट्राचार, नीजीकरण इत्यादि सभी मुद्दों को उठा रहे हैं। जिसमें उन्हें गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी सभी का साथ मिल रहा है। क्योंकि राहुल गांधी जी देश को जोडना चाहते हैं जबकि भाजपा समाज में जहर घोलने का कार्य करती है।
श्री यादव ने कहा किसानों को समय पर युरिया नही मिल रहा और इससे पहले डीएपी नही मिला था। देश में जातिगत जनगणना होना जरूरी है उसके बाद ही आरक्षण का सही अधिकार लोगों को मिल पाएगा। आरक्षण से पहले समाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक जानकारी होनी अति आवश्यक है।
इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंकज डावर, पूर्व चेयरमैन कुलदीप कटारिया, गुडगांव उद्योग एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण यादव इत्यादि मौजूद रहे।
Translated by Google
Viral Sach: The Gurugram police lathi-charged and arrested the people peacefully sitting on dharna for the demand of Ahir regiment in the Indian Army at the behest of BJP, it is highly condemnable;
Captain Ajay Singh Yadav, National Chairman of Congress OBC Department said these things during a press conference at his Jharsa office in Gurgaon today.
Mr. Yadav said that the entire struggle committee of the Ahir regiment was arrested and kept in the police station for the whole night and cases were registered. The picket site was converted into a cantonment and even the elders were arrested after going inside the village.
The BJP government is running on a dictatorial attitude. While BJP leaders and local public representatives are watching the spectacle silently. Captain Ajay Singh said that the Ahir Regiment is our right.
About 20 percent of the total population of the country is from the Ahir community and in the revolution of 1857, the First World War, the Second World War, the Battle of Nasibpur, apart from the Rezaganla war or the attack on the Parliament, the attack on Akshardham, Ahirs have given martyrdom. .
Even after giving so much martyrdom, Ahir regiment has not been formed till date. That’s why it is very important to have an Ahir regiment in the Indian Army. The demand for Ahir Regiment is rising all over the country.
Captain Ajay Singh said that Rahul Gandhi’s Bharat Jodo Yatra is getting huge support. Rahul Gandhi ji is raising all the issues like inflation, unemployment, corruption, privatization etc. In which he is getting the support of the poor, farmers, laborers and businessmen. Because Rahul Gandhi ji wants to unite the country whereas BJP does the work of poisoning the society.
Mr. Yadav said that farmers are not getting Urea on time and DAP was not received earlier. It is necessary to have a caste census in the country, only then people will get the right of reservation. It is very important to have social, educational and economic information before reservation.
On this occasion, senior Congress leader Pankaj Davar, former chairman Kuldeep Kataria, Praveen Yadav, head of Gurgaon Industry Association, etc. were present with him.
Follow us on Facebook