Gurugram

Tau Devilal खेल परिसर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

Tau Devilal

 

Viral Sach – Tau Devilal खेल परिसर में देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस।

श्री मूलचन्द शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार द्वारा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।

09 पुलिसकर्मियों/अधिकारियों को, 02 स्वयं सेवक तथा पुलिस की सहायता करने वाले 01 गुरुग्राम से नागरिक को उनके उत्कृष्ट कार्यों व ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए किया गया सम्मानित।

जैसा की आप सभी को अवगत है कि 26 जनवरी का दिन सम्पूर्ण भारतवर्ष में बङी ही धूमधाम व रंगारंग क्रार्यक्रमों के साथ गणतन्त्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीयध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर व देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

73वें गणतंत्र दिवस का यह पावन दिवस ताऊ देवीलाल स्टेडियम के परिसर में बड़े ही हर्ष, उल्हास व धूमधाम के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर श्री मूल चन्द शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार मुख्य अथिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को निर्धारित समयानुसार बड़े सम्मान के साथ फहराया गया।

इस कार्यक्रम में श्री मूल चन्द शर्मा, परिवहन मन्त्री हरियाणा सरकार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेङ का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज के सम्मान में परेङ मार्च करते हुए सलामी दी गई। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली परेड़ की टुकड़ियों में से गुरुग्राम पुलिस की महिला टुकड़ी को प्रथम स्थान पर, गुरुग्राम पुलिस की पुरुष टुकड़ी दूसरे स्थान पर तथा गुरुग्राम पुलिस की यातायात टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही।

गणतंत्र दिवस के इस पावन उत्सव पर मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ड्यूटी को सच्ची, निष्ठा, लग्न व समर्पण के साथ करने वाले व विभिन्न क्षेत्रों जैसे अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, तत्परता के साथ पुलिस कार्यवाही करने व पूर्ण समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों सहित पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपराधों को रोकने में सहायता करने वाले तथा सड़क सुरक्षा व यातायात संचालन में सहायता करने वालों सम्मानित किया गया :-
1. निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबन्धक थाना डी.एल.एफ. फेस-3, गुरुग्राम।
2. निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम।
3. निरीक्षक जोगेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम।
4. महिला/निरीक्षक पूनम सिंह, प्रबन्धक थाना महिला पश्चिम, गुरुग्राम।
5. उप-निरीक्षक जितेन्द्र नं. 804/गुरुग्राम, प्रभारी शिकायत शाखा कार्यालय, गुरुग्राम।
6. उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार नं. 10/गुरुग्राम, प्रभारी अपील जन सूचना शाखा, गुरुग्राम।
7. महिला/सहायक-उप-निरीक्षक पिंकी 805/गुरुग्राम, थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम।
8. सहायक-उप-निरीक्षक भीम सिंह नं. 327/गुरुग्राम, अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम।
9. ई.एच.सी. जयपाल सिंह नं. 1890/गुरुग्राम, सेना लिपिक शाखा, मुख्यालय, गुरुग्राम।
10. श्री उमेश लोहिया पुत्र श्री बिशम्बर लोहिया निवासी नाथुपुर, गुरुग्राम। (टैक्सी चालक, बच्चा चोर गिरोह को पकड़वाने में पुलिस की सहायता की)
11. स्वंय सेवक ओम प्रकाश, रोङ सेफ्टी ऑफिसर, गुरुग्राम।
12. स्वंय सेवक आशीष पाहुजा, रोङ सेफ्टी ऑफिसर, गुरुग्राम।
इस अवसर पर श्री के.के.राव, भा.पु.से., पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा उक्त सम्मानित किए गए सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों व पुलिस की सहायता करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है व भविष्य में उनसे अपनी ड्यूटी और अधिक प्रोत्साहित होकर ईमानदारी, सच्ची निष्ठा, मेहनत व लग्न से करने की भी कामना की है।

Translated by Google 

Viral Sach – 73rd Republic Day was celebrated with great fanfare at Tau Devilal Sports Complex with cultural and colorful programs filled with patriotism.

The National Flag was hoisted by Shri Moolchand Sharma, Transport Minister, Government of Haryana.

09 policemen/officers, 02 volunteers and 01 citizen from Gurugram who helped the police were honored for their excellent work and dedication towards duty.

As you all are aware that January 26 is celebrated as Republic Day with great pomp and colorful programs all over India. On this day, colorful programs filled with patriotism and singing the national anthem are organized in honor of the national flag while hoisting the flag.

This auspicious day of 73rd Republic Day was celebrated with great joy, enthusiasm and pomp in the premises of Tau Devilal Stadium.

On this occasion, Shri Mool Chand Sharma, Transport Minister, Government of Haryana, the Chief Guest hoisted the National Flag (Tricolor) with great respect as per the scheduled time.

Mr. Mool Chand Sharma, Transport Minister, Government of Haryana attended the program as the chief guest and took the salute while inspecting the parade by unfurling the national flag. In this event, colorful programs full of patriotism were also presented in honor of the national flag.

During this program of Republic Day, salute was given while marching in honor of the national flag. Among the parade contingents that participated in the event, the women contingent of Gurugram Police stood first, the male contingent of Gurugram Police stood second and the traffic contingent of Gurugram Police stood third.

On this auspicious occasion of Republic Day, the chief guest, who has done his duty with sincerity, devotion, passion and dedication and who has done his duty with full dedication in various areas like preventing crime, catching criminals, taking police action with promptness. Along with the following police personnel/officers, those who helped in preventing crimes by working shoulder to shoulder with the police and helping in road safety and traffic operations were honored :-
1. Inspector Manoj Kumar, Manager Police Station D.L.F. Phase-3, Gurugram.
2. Inspector Sandeep Kumar, Incharge Crime Branch Manesar, Gurugram.
3. Inspector Jogendra, Incharge Crime Branch Palam Vihar, Gurugram.
4. Woman/Inspector Poonam Singh, Manager Police Station Women West, Gurugram.
5. Sub-Inspector Jitendra no. 804/Gurugram, Incharge Grievance Branch Office, Gurugram.
6. Sub-Inspector Pradeep Kumar no. 10/Gurugram, Incharge Appeal Public Information Branch, Gurugram.
7. Female/Assistant-Sub-Inspector Pinky 805/Gurugram, Police Station Civil Lines, Gurugram.
8. Assistant-Sub-Inspector Bhim Singh no. 327/Gurugram, Crime Branch Sector-17, Gurugram.
9. E.H.C. Jaipal Singh no. 1890/Gurugram, Army Clerical Branch, Headquarters, Gurugram.
10. Shri Umesh Lohia s/o Shri Bishamber Lohia, resident of Nathupur, Gurgaon. (Helped the police in nabbing the taxi driver, child lifter gang)
11. Swayam Sevak Om Prakash, Road Safety Officer, Gurugram.
12. Volunteer Ashish Pahuja, Road Safety Officer, Gurugram.
On this occasion, Mr. KK Rao, I.P.S., Commissioner of Police, Gurgaon has wished all the above honored police personnel/officers and those who help the police, wish them good health and future I have also wished them to do their duty with more encouragement, honesty, true loyalty, hard work and dedication.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *