Gurugram

Vaishya Mahasammelan के तत्वावधाम में मनाया गया, लाला लाजपत राय जयंती समारोह

Vaishya Mahasammelan

 

Viral Sach : अखिल भारतीय Vaishya Mahasammelan की जिला गुरुग्राम इकाई के तत्वावधान में शुक्रवार की सांय सेक्टर-5 पार्ट-6 में निर्माणाधीन श्री महालक्ष्मी जी मन्दिर के प्रांगण में अमर शहीद लाला लाजपतराय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जयंती समारोह के साथ ही नवगठित जिला कार्यकारिणी की बैठक भी आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ. मनदीप किशोर गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी के दिखाए हुए रास्ते पर चलते हुए हमें एक-दूसरे के उत्थान के लिए कार्य करना है और पूरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का प्रयास करना है।

उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गिरीश कुमार संघी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल एवं हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री हरियाणा के पूर्व राजनीतिक सलाहकार राजीव जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें सौंपी है वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाएंगे एवं गुरुग्राम में समाज कल्याण के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा महिलाओं और युवाओं को वैश्य महासम्मेलन से सक्रिय रूप से जोड़ना है और पूरी लगन के साथ समाज के लिए कार्य करना है।
व्यापार प्रकोष्ठ हरियाणा प्रदेश संयोजक बालकिशन अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन व लाला लाजपतराय के जयघोष के साथ लाला लाजपराय जी के जीवन पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि वकालत के दौरान ही लाला जी देश को स्वतंत्र कराने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गए थे।

लाला लाजपतराय ने समाज में फैली कुरीतियों बाल विवाह का विरोध किया तथा विधवा पुनर्विवाह का समर्थन किया। वह छोटी सी उम्र में ही कांग्रेस के अधिवेशनों में भाग लेने लगे। जब साइमन कमीशन भारत आया था तब उसका प्रदर्शन करते हुए तथा निर्दयी ब्रिटिश सरकार के कमीशन का प्रबल विरोध किया।

इस दौरान उनके सिर पर लाठी पड़ने से वह घायल हो गए लेकिन फिर भी उन्होंने बड़े जोशिले अंदाज में कहा कि ‘‘मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक लाठी ब्रिटिश सरकार के ताबूत की कील साबित होगी’’।

वैश्य समाज से संबंध रखने वाले लाला लाजपतराय जैसी महान हस्ति का पूरे समाज के लिए ही नहीं पूरे देश के लिए गौरव की बात है। देश की सबसे बड़ी बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक व डीएवी स्कूल संस्था जिसकी आज पूरे देश में हजारों शाखाएं हैं और जिससे हम सभी लाभान्वित हैं उन्हीं की देन हैं।

दिल्ली उद्योग व्यापार मंडल के संयोजक डॉ. राम गोपाल गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि हम लाला लाजपतराय जी की जयंती के माध्यम से समाज के सभी लोग एकजुट हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से शहीदों को सम्मान दिया जा रहा है तथा समारोहों के माध्यम से उन्हें याद कर आज की युवा पीढ़ी को उनके उद्देश्यों एवं बलिदान से अवगत कराने का प्रयास कराया जाता है।

इसका पूर्व की सरकारों में बहुत ही अभाव रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी शहीद वीरों के समारोहों का उत्साह पूर्वक आयोजन कराने व उनमें बढ़-चढ़कर भाग लेने में विश्वास रखते हैं।

हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि हमें हमेशा समाज को साथ लेकर चलना चाहिए तथा हर सुख-दुख में एक-दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकार खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम से अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय स्तर का पदाधिकारी के रूप में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल का चुना जाना हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने जिस सक्रियता के साथ कार्य किया है यह किसी से छुपा नहीं है।

इस कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव अरूण अग्रवाल ने किया तथा सभी सदस्यों का परिचय कराया। इसके अलावा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव दिनेश अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंघल, महालक्ष्मी मंदिर के प्रधान संजीव अग्रवाल व के.एल. गर्ग ने भी अपने विचारों से अवगत कराया।

इस कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के प्रधान राम निवास मंगला, संरक्षक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल गोयल, प्रदेश सचिव पीयूष सिंघल, वैश्य समाज सेक्टर 4 व 7 के प्रधान सुन्दर दास अग्रवाल जी, महासम्मेलन के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र कलन्त्री, अनूप गुप्ता, महासचिव गजेन्द्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष धीरज गुप्ता, महिला इकाई की जिलाध्यक्षा पुष्पा गोयल, जिला महासचिव मिनाक्षी गुप्ता, सचिव मीना गर्ग, नीना अग्रवाल, नीरू सिंघल, रितु महेश्वरी, शालिनी गुप्ता व अनिता गुप्ता सहित दर्जनों महिला सदस्यों व कार्यकारिणी के कई पदाधिकारियों सहित सैंकड़ों सदस्य मौजूद थे।

Translated by Google

Viral Sach: Under the auspices of District Gurugram unit of All India Vaishya Mahasammelan, Amar Shaheed Lala Lajpat Rai Jayanti celebration was organized in Sector-5 Part-6 on Friday evening in the premises of Shri Mahalakshmi Ji Temple under construction. Along with the Jubilee celebrations, a meeting of the newly formed District Executive was also organized.

Inaugurating the program, District President Dr. Mandeep Kishore Goyal said that following the path shown by Maharaja Agrasen ji, we have to work for each other’s upliftment and try to unite the whole society.

Expressing gratitude to National President Dr. Girish Kumar Sanghi, National General Secretary and former Gurugram MLA Umesh Aggarwal and Haryana State President and former Political Advisor to Haryana Chief Minister Rajeev Jain, he said that the responsibility entrusted to them by the national and state leadership, they are fully committed. And will perform with honesty and will work for social welfare in Gurugram.

He said that more and more women and youth have to be actively associated with Vaishya Mahasammelan and work for the society with full dedication.
Business Cell, Haryana State Convener, Balkishan Agarwal, giving a brief light on the life of Lala Lajpat Rai along with Maharaja Agrasen and Lala Lajpat Rai, said that during his advocacy, Lala ji had made every possible effort to liberate the country.

Lala Lajpat Rai opposed child marriage and supported widow remarriage. He started participating in Congress sessions at a very young age. When the Simon Commission came to India, it demonstrated and strongly opposed the commission of the merciless British government.

During this, he was injured by a lathi on his head, but still he said in a very enthusiastic way that “every lathi on my body will prove to be the nail in the coffin of the British Government”.

A great personality like Lala Lajpat Rai belonging to the Vaish community is a matter of pride not only for the whole society but for the whole country. Punjab National Bank and DAV School, one of the biggest banks of the country, which today has thousands of branches across the country and from which all of us are benefited, are due to them only.

Dr. Ram Gopal Goyal, convenor of Delhi Industry Trade Board, said in his address that all the people of the society have united through Lala Lajpat Rai’s birth anniversary. The way the martyrs are being honored under the leadership of Prime Minister Narendra Modi and efforts are made to make today’s young generation aware of their objectives and sacrifice by remembering them through ceremonies.

There has been a great lack of this in the previous governments. He said that our BJP state president Om Prakash Dhankhar also believes in organizing the functions of the martyrs with enthusiasm and participating in them enthusiastically.

State Vice President of Haryana Pradesh Vaish Mahasammelan Deepak Gupta said that we should always take the society along and stand shoulder to shoulder with each other in every happiness and sorrow. He said that it is a matter of pride for all of us that the election of former MLA Umesh Aggarwal as the national level office bearer of All India Vaish Mahasammelan from Gurugram is a matter of pride for all of us. The activism with which he has worked is not hidden from anyone.

District General Secretary Arun Agarwal conducted this program and introduced all the members. Apart from this, Dinesh Aggarwal, State Secretary of All India Vaish Mahasammelan, District Vice President Mukesh Singhal, Mahalaxmi Temple head Sanjeev Aggarwal and K.L. Garg also conveyed his views.

In this program, Ram Niwas Mangla, President of Agrawal Sabha, Patron and State Executive Member Kamal Goyal, State Secretary Piyush Singhal, President of Vaishya Samaj Sector 4 and 7 Sundar Das Agarwal, District Vice President of Mahasammelan Rajendra Kalantri, Anoop Gupta, General Secretary Gajendra Gupta Hundreds of members including Treasurer Dheeraj Gupta, District President of Women’s Unit Pushpa Goyal, District General Secretary Meenakshi Gupta, Secretaries Meena Garg, Neena Agarwal, Neeru Singhal, Ritu Maheshwari, Shalini Gupta and Anita Gupta and several office bearers were present.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News 

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *