Viral Sach – Cleanliness Day – नगर निगम गुरूग्राम में संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक नई एवं अनूठी पहल की।
उन्होंने प्लास्टिक फ्री गुरूग्राम अभियान को और अधिक बल देते हुए अपनी बेटी के जन्मदिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार की बेटी विपश्यना का जन्मदिन था। संयुक्त आयुक्त ने इस अवसर को यादगार बनाने हेतु एक नई एवं अनूठी पहल की।
उन्होंने मेयर श्रीमती मधु आजाद के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन करके मेयर मधु आजाद, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा निगम अधिकारियों की मौजूदगी में 101 किलोग्राम कंपोस्टेबल कैरीबैग वितरित किए तथा गुरूग्राम को प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ एवं बेहतरीन शहर बनाने पर बल दिया।
उन्होंने मेयर, निगमायुक्त था सभी निगम पार्षदों को एक-एक किलोग्राम कंपोस्टेबल कैरीबैग देकर पूरे गुरूग्राम को पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया। विशेष तौर पर सभी कैरीबैग पर हैप्पी बर्थ डे विपश्यना व प्लास्टिक कैरीबैग को छोडऩे का संदेश दिया गया है। सभी से अनुरोध किया गया कि वे सवामनी, लंगर या भंडारे जैसे कार्यक्रमों में पर्यावरण हिम में कपड़े या कंपोस्टेबल कैरीबैग दान अवश्य करें।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद तथा निगमायुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह सहित सभी निगम पार्षदों ने इस नई व अनूठी पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल ही बन्द करना होगा।
पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का हमारे जीवन पर घातक असर पड़ता है। इससे कई प्रकार की बीमारियां हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर भविष्य के लिए पॉलीथीन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिलकुल ही बन्द करना होगा।
इस मौके पर मेयर मधु आजाद, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह, निगम पार्षद अश्वनी शर्मा, दिनेश सैनी, आरएस राठी, सीमा पाहुजा, संजय प्रधान, सुभाष सिंगला, अनूप सिंह, योगेन्द्र सारवान एवं हेमन्त सेन, पूर्व निगम पार्षद गजेसिंह कबलाना व एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्रोई सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Translated by Google
Viral Sach – Cleanliness Day – Dheeraj Kumar, Joint Commissioner (Clean India Mission) in Municipal Corporation Gurugram took a new and unique initiative on his daughter’s birthday.
He celebrated his daughter’s birthday as Cleanliness Day giving more emphasis to the Plastic Free Gurgaon campaign.
It is noteworthy that Monday was the birthday of Vipassana, daughter of Joint Commissioner (Clean India Mission) Dhiraj Kumar. The Joint Commissioner took a new and unique initiative to make the occasion a memorable one.
He organized a program at the residence of Mayor Mrs. Madhu Azad and distributed 101 kg compostable carry bags in the presence of Mayor Madhu Azad, Corporation Commissioner Vinay Pratap Singh and Corporation officials and emphasized on making Gurugram a plastic-free, clean and beautiful city.
He gave one kilogram compostable carry bags to the mayor, corporator and all corporators and gave a call to make the entire Gurugram free of polythene and single use plastic. Specially, Happy Birthday Vipassana message has been given on all carry bags and to give up plastic carry bags. Everyone was requested to donate clothes or compostable carrybags to Paryavaran Him in programs like Savamani, Langar or Bhandara.
On this occasion, Mayor Madhu Azad and Corporation Commissioner Vinay Pratap Singh along with all the corporation councilors appreciated this new and unique initiative. He said that to make Gurugram a clean, beautiful and best city, every citizen will have to completely stop using polythene and single use plastic.
Polythene and single use plastic have a fatal effect on our lives. This can cause many types of diseases. He said that for a better future, the use of polythene and single use plastic has to be stopped completely.
On this occasion Mayor Madhu Azad, Municipal Corporation Gurugram Commissioner Vinay Pratap Singh, Corporators Ashwani Sharma, Dinesh Saini, RS Rathi, Seema Pahuja, Sanjay Pradhan, Subhash Singla, Anoop Singh, Yogendra Sarwan and Hemant Sen, former Corporator Gajesingh Kablana were present. And other officers including Additional Municipal Commissioner Rohtash Bishroi were present.
Follow us on Facebook