Politics

Gurugram में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी मिलने की खुशी में बांटी मिठाई

gurugram

 

गुरुग्राम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा Gurugram में मेट्रो के विस्तार की मंजूरी से आमजन में भी खुशी की लहर है। हर किसी ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताया है।

इसकी खुशी मनाने के लिए लोग गुरुवार को पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल के कार्यालय पहुंचे और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाई।

इस अवसर पर नवीन गोयल के साथ नरेश अग्रवाल दीपमाला साड़ीज, डा. केएल गर्ग, विजय वर्मा, गगन गोयल, मांगे राम, रविंद्र प्रधान धानक समाज, संदीप शर्मा, वजीर ढाका, भारद्वाज साहब, पारस बक्शी समेत काफी लोग मौजूद रहे। सभी को इस ऐतिहासिक निर्णय की बधाई देते हुए नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम के विकास पर केंद्र सरकार की सीधी नजर है।

यहां पर किस तरह की सुविधा दी जानी चाहिए, इसका पूरा खाका तैयार होता है। केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार की ओर से मिलकर जिस तरह से यहां विकास के कार्यों को सिरे चढ़ाया जा रहा है, वह यहां की वेल्यू को कई गुणा बढ़ा देता है।

नवीन गोयल ने कहा कि गुरुग्राम का जिस तरह से विस्तार हुआ, उसी तरह से यहां विकास की योजनाएं बनीं। पिछले 8 वर्षों में मनोहर सरकार और 9 वर्षों में मोदी सरकार ने यहां पर विकास की गंगा बहाई है। यहां सड़कों और मेट्रो का विस्तार लगातार हो रहा है।

गुरुग्राम में दिल्ली मेट्रो और रैपिड मेट्रो यहां की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ परिवहन सुविधाएं देती हैं। गुरुग्राम के उत्तरी क्षेत्र से दक्षिणी क्षेत्र को जोडऩे के लिए यहां रैपिड मेट्रो का संचालन पिछले काफी साल से हो रही है। दिल्ली से गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर तक दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन यहां रैपिड मेट्रो से कनेक्ट है।

दिल्ली से आने वाले नौकरीपेशा लोग अपने कार्यस्थलों तक पहुंचने के लिए फ्लाई-वे से ही एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो यानी दिल्ली मेट्रो से रैपिड मेट्रो और रैपिड मेट्रो से दिल्ली मेट्रो में पहुंच सकते हैं। रैपिड मेट्रो के आने से गोल्फ कोर्स रोड और साइबर सिटी में यातायात का दबाव काफी कम हुआ है। यह क्षेत्र जाम रहित हो चुका है।

पुराने गुरुग्राम की मेट्रो से कनेक्टिविटी की कमी हमेशा खल रही थी। हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल लंबे समय से इस कार्य के लिए प्रयासरत भी थे। केंद्रीय कैबिनेट के एक फैसले ने गुरुग्राम ही नहीं पूरे हरियाणा की झोली में खुशियों की सौगात डाल दी।

यहां पर एक नई मेट्रो लाइन शुरू करने की मंजूरी दे दी, जो कि हुडा सिटी सेंटर येलो लाइन से कनेक्ट होकर पुराने गुरुग्राम के कई क्षेत्रों से होते हुए साइबर सिटी में रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास तक जाएगी।

Translated by Google 

Gurugram. There is a wave of happiness among the common people with the approval of the expansion of Metro in Gurugram by the Union Cabinet under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. Everyone has called this decision historic.

To celebrate this, people reached the office of Environment Protection Department BJP Haryana chief Naveen Goyal on Thursday and fed each other sweets.

On this occasion along with Naveen Goyal, Naresh Agarwal Deepmala Sarees, Dr. KL Garg, Vijay Verma, Gagan Goyal, Mange Ram, Ravindra Pradhan Dhanak Samaj, Sandeep Sharma, Wazir Dhaka, Bhardwaj Saheb, Paras Bakshi and many people were present. Congratulating everyone on this historic decision, Naveen Goyal said that the development of Gurugram is being directly monitored by the central government.

The complete blueprint of what kind of facilities should be provided here is prepared. The manner in which the development works are being completed here jointly by the Central Government and the Haryana Government, it increases the value of this place manifold.

Naveen Goyal said that the way Gurugram expanded, in the same way development plans were made here. In the last 8 years, the Manohar government and in the 9 years, the Modi government has brought development here. Roads and metro are continuously expanding here.

Delhi Metro and Rapid Metro in Gurugram provide transport facilities to the public with better connectivity. To connect the southern region with the northern region of Gurugram, the Rapid Metro is being operated here for the last several years. The Yellow Line of the Delhi Metro from Delhi to HUDA City Center in Gurugram is connected to the Rapid Metro here.

The salaried people coming from Delhi can travel from one metro to another i.e. Delhi Metro to Rapid Metro and from Rapid Metro to Delhi Metro only through the flyway to reach their workplaces. With the arrival of Rapid Metro, the traffic pressure in Golf Course Road and Cyber City has reduced considerably. This area has become jam free.

Old Gurugram’s lack of connectivity with the Metro was always sore. However, Chief Minister Manohar Lal was also striving for this work for a long time. A decision of the Union Cabinet brought happiness not only to Gurugram but to entire Haryana.

A new metro line has been approved to start here, which will connect with HUDA City Center Yellow Line and pass through several areas of Old Gurugram till near Rapid Metro Station in Cyber City.

Follow us on Facebook 

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *