गुडग़ांव : सामाजिक संस्था Chirag Welfare Foundation द्वारा जरुरतमंद परिवारों के बच्चों के लिए सैैक्टर 9ए स्थित सामुदायिक केंद्र में निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में जरुरतमंद व असहाय परिवारों के बच्चे शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैैं।
समय समय पर विभिन्न संस्थाओं, समाजसेेवियों व दानवीरों द्वारा छात्रों की जररुत का सामान भी उपलब्ध कराया जाता रहा है। संस्था के पीपी मेहता, शिक्षिका मीना यादव, निर्मला देवी का कहना है कि समाजसेवी सतीश गुप्ता, संदीप, मिनाक्षी व नीना गुप्ता द्वारा छात्रों को सर्दी से बचाने के लिए गर्म जैकेट वितरित की गई।
छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। संस्था के चेयरमैन अतर सिंह संधू, पुष्पा धनखड़ ने छात्रों की हौैंसलाअफजाई करते हुए समाजसेवी सतीश गुप्ता व उनकेे परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अन्य समाजसेवियों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए, ताकि जरुरतमंद परिवार के बच्चे अपनी शिक्षा निर्बाध रुप से ग्रहण करते रहेें।