Gurugram

City – दशकों पुराने खड़े वृक्ष कभी भी दे सकते हैं बड़ी दुर्घटना को अंजाम

city

 

गुरुग्राम : City के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में वर्षों पुरानेे वृक्ष खड़े हुए हैं। हालांकि अभी ये वृक्ष जर्जर हो चुके हैं और उनमें दीमक लग चुकी है, जो कभी भी गिर सकते हैं और भयंकर दुर्घटना घटित हो सकती है। लेकिन नगर निगम व वन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

जानकारों का कहना है कि कई दशकों पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रों में वृक्ष लगाए गए थे, जो फल-फूलकर वटवृक्ष का रुप भी धारण कर चुके हैं। लेकिन रखरखाव के अभाव में इन वृक्षों को सौंदर्यकरण केे नाम पर टाइलों से इनकी जड़ों को ढक दिया गया, जिससे येे वृक्ष सूखते गए और उनमेें दीमक तक भी लग गई।

जानकारों का कहना है कि कभी गुडग़ांव में बड़ी संख्या में हरे वृक्ष होते थे, लेकिन विकास के नाम पर अधिकांश वृक्षों पर कुल्हाड़ी चला दी गई। अब जो वृक्ष बचे भी हैं, वे पूरी तरह सेे सूख चुके हैैं। लेकिन इस सब के बावजूद भी निगम प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

सिविल लाईंस क्षेत्र स्थित ऑफिसर कालोनी केे बाहर इस प्रकार के कई वृक्ष खड़े हैं, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। जानकारों का कहना है कि समय रहते नगर निगम प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना घटित न हो।

Follow us on Facebook

Follow us on Instagram

Follow us on Youtube

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *