Gurugram

Municipal Corporation Gurugram द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया विशेष सफाई अभियान

Municipal Corporation Gurugram

 

गुरूग्राम – Municipal Corporation Gurugram – शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने तथा नियमित कचरा उठान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू किए गए विशेष सफाई अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न क्षेत्रों में सफाई की गई।

नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव ने क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा वरिष्ठ सफाई निरीक्षक सतेन्द्र दहिया, सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार व फील्ड सुपरवाईजर चंदन पटेल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि सडक़ों के किनारे, ग्रीन बैल्ट, स्कूलों सहित सभी सार्वजनिक स्थानों से नियमित कचरा उठान हो तथा प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करें तथा शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें।

उन्होंने क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से भी सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपना योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नागरिक इधर-उधर कचरा ना फैंकें तथा अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे रोकें। इधर-उधर कचरा फैंकने से गंदगी बढ़ती है। नगर निगम गुरूग्राम की सफाई शाखा क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में जुटी हुई है, जिसमें नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है।

वहीं, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार भी जोन-2 के कई क्षेत्रों में निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने सफाई व्यवस्था व कचरा उठान कार्य सहित सीवरेज सफाई के कार्य को भी देखा। संयुक्त आयुक्त ने बस स्टैंड रोड़, गांव सरहौल व ओल्ड डीएलएफ कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रो में पहुंचकर वरिष्ठ सफाई निरीक्षक संदीप कुमार व फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा को निर्देश दिए कि क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि विभिन्न क्षेत्रों से नियमित कचरा उठान हो।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सफाई, बागवानी तथा सीएंडडी वेस्ट कार्यों से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत सफाई व्यवस्था को बेहतर करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके तहत संयुक्त आयुक्त भी समय-समय पर अपने जोन का निरीक्षण कर रहे हैं तथा मौके पर मौजूद रहकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवा रहे हैं। यह अभियान 30 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगा तथा नियमित सफाई व कचरा उठान सुनिश्चित किया जाएगा।

 

Municipal Corporation Gurugram

 

Translated by Google 

Gurugram – Municipal Corporation Gurugram – Under the special cleanliness campaign started with the aim of improving the cleanliness system of the city and ensuring regular garbage collection, cleaning was done in various areas on Friday.

Joint Commissioner of Gurugram Municipal Corporation Vijay Yadav inspected the area and gave necessary directions to Senior Sanitation Inspector Satendra Dahiya, Sanitation Inspector Jitendra Kumar and Field Supervisor Chandan Patel.

The Joint Commissioner said that there should be regular collection of garbage from all public places including roadsides, green belts, schools and daily cleaning should be ensured. He said that all the sanitation workers should work to their full capacity and contribute in making the city clean.

He also called upon the distinguished citizens of the area to contribute in improving the cleanliness system. He said that citizens should not throw garbage here and there and if any person does so, then he should be stopped. Throwing garbage here and there increases the filth. The sanitation branch of Municipal Corporation Gurugram is busy in making the area clean, in which cooperation of citizens is also necessary.

At the same time, Joint Commissioner Dr. Naresh Kumar also reached many areas of Zone-2 for inspection. He also looked after the sewerage cleaning work including sanitation and garbage collection work. The Joint Commissioner reached Bus Stand Road, Village Sarhaul and Old DLF Colony and other areas and instructed Senior Sanitation Inspector Sandeep Kumar and Field Incharge Shrikant Sharma to improve the cleanliness system of the area. Officials should ensure that there is regular garbage collection from different areas.

It is noteworthy that clear instructions have been given by Dr. Narhari Singh Bangar, Commissioner of Municipal Corporation Gurugram, that the officers and employees associated with cleanliness, horticulture and C&D waste works will ensure to improve the cleanliness system in their respective areas under a special campaign.

Under this, the Joint Commissioner is also inspecting his zone from time to time and ensuring cleanliness by being present on the spot. This campaign will continue till April 30 and regular cleaning and garbage collection will be ensured.

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *