गुरुग्राम । Cleanliness – नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण तथा बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी नागरिकों को अपनी आदत में सफाई को शुमार करना होगा। जिस प्रकार हमारे बुर्जुग बेहतर ढंग से कचरा प्रबंधन करते थे, उसी प्रकार आज कचरा प्रबंधन के प्रति हमें और भी अधिक जिम्मेदार बनने की आवश्यकता है।
डा. सिंह ने उक्त विचार शुक्रवार को सेक्टर-56 स्थित शैलोम प्रैजिडेंसी स्कूल में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्यक्त किए। केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वार जारी दिशा-निर्देशों के तहत निगम क्षेत्र में 1 जुलाई से अभियान की शुरूआत की गई है, जो कि 31 अगस्त तक लगातार चलेगा।
अभियान के तहत एक ओर जहां विभिन्न क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था को स्वच्छता टीमों द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर नागरिकों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इनमें नुक्कड़ नाटक कलाकार, मुनादी वाहन सहित कई जागरूकता गतिविधियां शामिल हैं।
अपने संबोधन में अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि हमारे बुर्जुग रीयूज, रिड्यूस व रिसायकल के प्रति गंभीर थे। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब घर के पुराने कपड़े पहनने लायक नहीं बचते थे, तो उनसे बिस्तर या थैला आदि बनाकर उनका उपयोग किया जाता था। इसी प्रकार घर से निकलने वाले कचरे सहित पशुओं के गोबर आदि को गांव के बाहर एकत्रित करके उसकी खाद तैयार की जाती थी, जिसे खेतों में उपयोग किया जाता था।
उन्होंने कहा कि आज लोग कचरा प्रबंधन की अपनी आदत को भूलते जा रहे हैं। अपने घर से निकले कचरे को इधर-उधर कहीं भी फेंक दिया जाता है, जिससे हमारे आसपास का क्षेत्र व शहर गंदा होता है। हमें कचरे के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे घर से निकला कचरा सही जगह पर जाकर निष्पादित होना चाहिए।
इसके लिए इधर-उधर कचरा फेंकने की बजाए कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को सौंपें या फिर आसपास खड़ी गार्बेज ट्राली या निर्धारित स्थान पर डालें। इससे कचरा सही जगह अर्थात निष्पादन प्लांट तक पहुंचेगा और हम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने की जिम्मेदारी को निभाएंगे क्योंकि कचरे की समस्या का समाधान हम सभी का दायित्व है।
स्कूल के वाईस चेयरमैन डेनिस जॉर्ज ने सभी का स्वागत किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उनके स्कूल का चुनाव करने के लिए नगर निगम का धन्यवाद किया। इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह तथा संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार ने स्कूल के दो विद्यार्थियों को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोनीत किया।
इनमें आर्यन शर्मा व एलिग्जेंड्रा अबरोल को स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। कार्यक्रम में राजीव रंजन व उनकी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रोग्राम कोर्डिनेटर कुलदीप सिंह व सुरभि राठौर द्वारा किया गया।
Translated by Google
Gurugram. Cleanliness – Additional Commissioner of Municipal Corporation Gurugram, Dr. Balpreet Singh said that for a clean environment and better health, all citizens will have to include cleanliness in their habits. Just as our elders used to manage waste in a better way, similarly today we need to be more responsible towards waste management.
Dr. Singh expressed the above views while speaking at a program organized by Municipal Corporation Gurugram under the Cleanliness Adoption-Bimari Bhagao campaign at Shalom Presidency School in Sector-56 on Friday. Under the guidelines issued by the Union Ministry of Housing and Urban Affairs, the campaign has been started in the corporation area from July 1, which will continue till August 31.
Under the campaign, on the one hand, the cleanliness system of various areas is being ensured by the cleanliness teams, on the other hand, many types of activities are being organized to make the citizens aware of cleanliness. These include street play artists, Munaadi vehicles and many awareness activities.
In his address, the Additional Municipal Commissioner said that our elders were serious about reuse, reduce and recycle. He gave the example that when the old clothes of the house were not fit to wear, they were used by making bedding or bags etc. Similarly, the garbage coming out of the house including animal dung etc. was collected outside the village and its manure was prepared, which was used in the fields.
He said that today people are forgetting their habit of waste management. The garbage coming out of our house is thrown here and there, due to which the area and city around us becomes dirty. While fulfilling our responsibility towards garbage, we should ensure that the garbage coming out of our house should go to the right place and be disposed of.
For this, instead of throwing garbage here and there, hand it over to the garbage collecting employee or put it in the garbage trolley standing nearby or at the designated place. This will ensure that the garbage reaches the right place i.e. the disposal plant and we will fulfill the responsibility of maintaining the cleanliness of the city because solving the problem of garbage is the responsibility of all of us.
Vice Chairman of the school Dennis George welcomed everyone and thanked the Municipal Corporation for choosing their school for organizing such programs. On this occasion, Additional Municipal Commissioner Dr. Balpreet Singh and Joint Commissioner Dr. Naresh Kumar nominated two students of the school as Swachhata Brand Ambassadors.
Among them, Aryan Sharma and Alexandra Abrol have been made Swachhata Brand Ambassadors. In the program, Rajiv Ranjan and his team gave the message of cleanliness through street play. The program was successfully organized by program coordinators Kuldeep Singh and Surabhi Rathore.