Politics

Mayor Madhu Azad की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक

Mayor Madhu Azad

Viral Sach – गुरूग्राम : गुरूग्राम की Mayor Madhu Azad की अध्यक्षता में वीरवार को वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 10 विकास कार्यों के एस्टीमेट, 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट तथा 2 विकास कार्यों की राशि में बढ़ौतरी करने के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

बैठक में जिन 10 विकास कार्यों के एस्टीमेट को मंजूरी दी गई, उनमें सैक्टर-15 पार्ट-1 व पार्ट-2 में ग्रीन बैल्ट के नवीनीकरण के लिए क्रमश: 2.45 करोड़ रूपए व 2.33 करोड़ रूपए, ओमेक्स सिटी सैंटर से वाटिका चौक तक झाड़सा बांध के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए 2 करोड़ रूपए, सुभाष चौक से ओमैक्स सिटी सैंटर तक 2.36 करोड़ रूपए, वाटिका चौक से बादशाहपुर के लिए 2.28 करोड़ रूपए, ताऊ देवीलाल स्टेडियम से सैक्टर-38 तक 1.55 करोड़ रूपए के प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। यहां यह शर्त रखी गई कि इस कार्य के लिए गठित कमेटी 5 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

इसके अलावा, वार्ड-21 में 12 पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए 1.95 करोड़ रूपए, वार्ड-12 के धनवापुर में सामुदायिक केन्द्र के निर्माण के लिए 2.40 करोड़ रूपए, वार्ड-19 में 10 पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए 1.72 करोड़ रूपए तथा वार्ड-16 में 11 पार्कों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण के लिए 1.52 करोड़ रूपए के एस्टीमेट को स्वीकृति प्रदान की गई।

 

Mayor Madhu Azad

 

बैठक में 6 विकास कार्यों के टैंडर अलॉटमैंट को मंजूरी दी गई। इनमें गुरूग्राम गांव में ओल्ड एज होम के पुर्ननिर्माण के लिए 1.73 करोड़ रूपए, वार्ड-23 में पेयजल आपूर्ति के उन्नयन के लिए 1.55 करोड़ रूपए, गांव समसपुर में हरीजन चौपाल के निर्माण के लिए 1.91 करोड़ रूपए, राजीव कॉलोनी में पेयजल आपूर्ति एवं सीवरेज सुविधाओं के लिए 2.16 करोड़ रूपए, गांव नाथूपुर में खेल सुविधाओं के लिए 2.34 करोड़ रूपए एवं 1.49 करोड़ रूपए के टैंडर अलॉटमैंट शामिल हैं। इसके अलावा, गांव हरसरू स्थित पतराम कॉलोनी में सीवर लाईन के कार्य की राशि को 73.78 लाख रूपए से बढ़ाकर 1.54 करोड़ रूपए तथा गांव नरसिंहपुर में मंदिर निर्माण राशि में 32 लाख रूपए की बढ़ौतरी की गई।

बैठक में सीनियर डिप्टी मेयर प्रोमिला गजेसिंह कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, चीफ इंजीनियर टीएल शर्मा, कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मलिक, विशाल गर्ग, तुषार यादव, अमरजीत बिसला एवं देवेन्द्र भड़ाना उपस्थित थे।

‘वीरवार को आयोजित की गई वित्त एवं संविदा कमेटी में विशेष रूप से शहर में हरियाली बढ़ाने एवं पर्यावरण संरक्षण पर फोकस रहा। बैठक में 33 पार्कों, झाड़सा बांध तथा सैक्टर-15 पार्ट-1 व पार्ट-2 की ग्रीन बैल्टों के नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण संबंधी कार्यों को सर्वसम्मति से मंजूरी प्रदान की गई है। गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर, हरा-भरा बनाने के प्रति नगर निगम गंभीर है तथा इसके लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं।

Translated by Google 

Viral News – Gurugram: A meeting of the Finance and Contracts Committee was held on Thursday under the chairmanship of Mayor Madhu Azad of Gurugram. In the meeting, proposals for increase in the estimate of 10 development works, tender allotment of 6 development works and increase in the amount of 2 development works were unanimously approved.

Among the 10 development works for which the estimate was approved in the meeting, Rs. 2.45 crore and Rs. 2.33 crore respectively for renovation of green belt in Sector-15 Part-1 and Part-2, Jharsa Dam from Omaxe City Center to Vatika Chowk Rs 2 crore for development and beautification, Rs 2.36 crore from Subhash Chowk to Omaxe City Centre, Rs 2.28 crore from Vatika Chowk to Badshahpur, Rs 1.55 crore from Tau Devi Lal Stadium to Sector-38 were approved. Here a condition was laid that the committee constituted for this work would submit its report in 5 days.

Apart from this, Rs 1.95 crore for renovation and beautification of 12 parks in Ward-21, Rs 2.40 crore for construction of community center in Dhanvapur of Ward-12, Rs 1.72 crore for renovation and beautification of 10 parks in Ward-19 And for the renovation and beautification of 11 parks in Ward-16, an estimate of Rs 1.52 crore was approved.

Tender allotment of 6 development works was approved in the meeting. These include Rs 1.73 crore for reconstruction of old age home in Gurugram village, Rs 1.55 crore for upgradation of drinking water supply in Ward-23, Rs 1.91 crore for construction of Harijan Chaupal in village Samaspur, drinking water supply and sewerage facilities in Rajiv Colony. 2.16 crore for sports facilities in village Nathupur, Rs. 2.34 crore and tender allotment of Rs. 1.49 crore. Apart from this, the amount of sewer line work in Patram Colony located in village Harsaru was increased from Rs 73.78 lakh to Rs 1.54 crore and the amount for construction of temple in village Narsinghpur was increased by Rs 32 lakh.

Senior Deputy Mayor Promila Gajesingh Kablana, Deputy Mayor Sunita Yadav, Chief Engineer TL Sharma, Executive Engineer Dharmbir Malik, Vishal Garg, Tushar Yadav, Amarjeet Bisla and Devendra Bhadana were present in the meeting.

The finance and contract committee held on Thursday specially focused on increasing greenery in the city and environmental protection. In the meeting, unanimous approval has been given for renovation and beautification works of 33 parks, Jharsa dam and green belts of Sector-15 Part-1 and Part-2. The Municipal Corporation is serious about making Gurugram clean, beautiful and green and works are being done fast for this.

Follow us on Facebook 

Read More News 

Shares:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *