झज्जर, 11 जनवरी 2021,( ब्यूरो)
अकेहडी मदनपुर में झुग्गियों व झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व जरुरतमंद लोगों को मन्गौरी देवी माता मन्दिर सेवा समिति व आम जन विकास सेवा समिति द्वारा सुट साड़ी कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किए गए। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष सर्दियों में कम्बल व गर्म कपड़े वितरित किए जाते हैं और संस्था ऐसे कार्यों को दानवीरों कि मदद से कर पा रही है। मन्गौरी सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष तिलक राज शर्मा बाधोत ने बताया कि सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल व गर्म कपड़े बांटना बेहद ही पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्य करने वाली संस्थाओं कि मदद करनी चाहिए ताकि संस्था जरुरतमंद लोगों तक पहुंचकर उनकी मदद करने में सफल हो सकें। इस मौके पर कैशियर सन्नी गुरुग्राम, समाजसेवी संदीप कुमार, बाबू लाल,देव भारद्वाज भिवानी इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
Leave your comment