Viral Sach : दिल्ली में ईडी दफ्तर में राहुल गांधी को बुलाए जाने के मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। सोमवार को सुबह से ही हजारों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे। जिन्हें दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया और किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई।
वही गुरुग्राम से अपनी टीम के साथ दिल्ली प्रदर्शन करने पहुंचे कांग्रेस के नेता पंकज डावर ने कहा कि उनके दर्जनों साथियों को पुलिस ने बिना किसी वजह बताए ही हिरासत में लिया। यहां साफ दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारे पर पूरी तरह से काम कर रही है। इसी तरह ईडी और सीबीआई भी पूरी तरह से मोदी सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
पंकज डावर ने कहा कि भाजपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को मजबूत करने के लिए अब राहुल गांधी और गांधी परिवार को बिना किसी वजह से बदनाम और परेशान करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है। इस केस में ईडी द्वारा राहुल गांधी को दफ्तर बुलाया गया। दरअसल वह कोई केस ही नहीं है। जिस केस में राहुल गांधी को ईडी के दफ्तर जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि मोदी और भाजपा के अन्य नेता राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। जिसको लेकर वह इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं।
पंकज डावर ने कहा कि देश के करोड़ों युवाओं में भाजपा द्वारा कराई गई इस घिनौनी हरकत से आक्रोश बढ़ गया है। देश में मौजूदा माहौल किस तरह का है, यह सबके सामने है। पंकज डावर ने कहा कि देश में बिगड़ते हालात के जिम्मेदार भी सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार है।
पंकज डावर ने कहा कि मोदी सरकार समझती है कि इस तरह के हथकंडे अपनाकर वह कांग्रेस पार्टी पर दबाव बना लेगी। लेकिन मोदी सरकार यह भूल रही है कि इस बार इस सरकार ने गलत पंगा ले लिया है। भाजपा की सरकार देश में जो करवा रही है, विपक्षी पार्टियों के साथ जो हो रहा है, देश की जनता सब देख रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव मे इसका करारा जवाब जनता खुद देगी।