गुरुग्राम। संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर गुरुग्राम में Congress नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुड़गांव के सह प्रभारी राजा राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और माननीय राष्ट्रपति के नाम डी सी साहब को ज्ञापन दिया।
प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। साथ ही मांग की कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री देश से माफी मांगें।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और गुड़गांव के सह प्रभारी राजा राम ठाकुर ने डा. भीम राव अंबेडकर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कड़ी आलोचना की। कांग्रेस नेताओं ने इस टिप्पणी को भारतीय संविधान के निर्माता का अपमान बताते हुए भाजपा व आरएसएस पर दलित विरोधी और संविधान विरोधी एजेंडा चलाने के आरोप लगाए। भाजपा को कांग्रेस उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देगी।
बादशाहपुर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे एवं युवा कांग्रेस नेता वर्धन यादव ने कहा कि गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब पर की गई टिप्पणी करोड़ों भारतीयों को आहत करने का काम किया गया है। बाबा साहेब ने ऐसा संविधान बनाया, जिसने खंडित राष्ट्र को एकजुट किया।
वंचितों के अधिकारों की रक्षा की। जो भाजपा दलितों, वंचितों की खुद को हितैषी बताती है, उसका चेहरा उसी पार्टी के नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेनकाब कर दिया है। संविधान और उसके मूल्यों को कमजोर करने का भाजपा का एजेंडा इस टिप्पणी से उजागर हो गया है।
डॉ. अंबेडकर को मानने वाले करोड़ों भारतीय आज अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी की मांग कर रहे हैं। भाजपा को यह अहसास तक नहीं हो रहा कि उनके नेता ने संविधान निर्माण का अपमान किया है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज भारद्वाज ने कहा कि बाबा साहेब ने अपना जीवन संविधान बनाने, देश को एकजुट करके सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने में बिताया। आज आरएसएस और भाजपा उनकी विरासत को अपमानित करने में लगे हैं। जिस संविधान की शपथ लेकर वे कुर्सी पर बैठे हैं, उसी संविधान के निर्माता का अपमान कर रहे हैं।
ऐसे नेताओं को कुर्सी पर भी बैठने का अधिकार नहीं है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के थैले पर विवाद खड़ा करने वाली भाजपा संविधान निर्माता का अपमान चुपचाप देख रही है। यह भाजपा के पतन का कारण बनेगा।
पटौदी विधानसभा से कांग्रेस पार्टी की पूर्व प्रत्याशी रही पर्ल चौधरी ने अमित शाह के कथन पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए ना केवल उनसे माफी मांगने की बात कही है, बल्कि उन्हें अपने पद से भी इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि यह देश किसी को भी बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर के आदर्शों को कुचलने की इजाजत नहीं देगा।
देश को चलाने का दम भरने वाले गृह मंत्री अमित शाह सरीखे नेता सत्ता के नशे में चूर होकर कुछ भी बोल दें, ऐसा भी नहीं होने दिया जाएगा।
इस अवसर पर पी सी सी मेंबर बीर सिंह नंबरदार, मोहन लाल सैनी, शैलेश खटाना, अशोक उल्लावास, चौधरी संतोख सिंह, चौधरी प्रदीप खटाना, कुलदीप कटारिया, राजेश चेयरमैन, एडवोकेट सतपाल चोपड़ा, निशित कटारिया, एडवोकेट सूबे सिंह, सूबे सिंह यादव, एडवोकेट अरुण शर्मा, अनिल धानक, हाजी रामजानी, हाकम, राजेश राघव, सचिन सैन, तेजपाल नंबरदार, कमल सिंह, सुरेंद्र प्रधान, हबीब, सूबेदार गणेशी, रामबीर, सोनू भारद्वाज, दीप भारद्वाज,अशोक रोहिल्ला, सतबीर पंवार, कृष्ण पंवार, चौधरी भूप सिंह, सुखबीर, जयबीर, महावीर, जयंत, जगमाल, महेश, चौधरी नाथोली, पंडित सुखीराम, पंडित महेश, अजीत, महेश, ज़हूल समेत सैकड़ों कार्यकता मौजूद थे।