Viral Sach : नगर निगम Ward 10 के नागरिकों को डेंगू और मलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए वार्ड 10 के पूर्व पार्षद मंगत राम बागड़ी व पार्षद शीतल बागड़ी द्वारा फागिंग कराने का काम शुरू कर दिया गया है।
बागड़ी ने बताया कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए नियमित रूप से फागिंग कराना जरूरी है। इसको दृष्टिगत रखते हुए हमने नगर निगम से फागिंग कराने की मांग की थी और अब काम शुरू हो चुका है। इसके लिए हम नगर निगम को धन्यवाद देते हैं और निवेदन करते हैं कि रूटीन के तहत नियमित रूप से फागिंग कराई जाती रहे।
मंगत राम बागड़ी और शीतल बागड़ी ने कहा कि वैसे तो हमने नगर निगम की टीम को बताया है कि पूरे वार्ड में कोने कोने तक फागिंग होनी चाहिए, इसके बावजूद यदि कहीं कोई स्थान अथवा गली फागिंग से वंचित रह जाती है तो हम वार्ड 10 के नागरिकों से निवेदन करते हैं कि इसके लिए हमें सूचित करें ताकि तत्काल फागिंग कराई जा सके।
उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम द्वारा फागिंग करने के साथ नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर दवा का छिडक़ाव भी किया जा रहा है। बागड़ी ने वार्ड 10 के नागरिकों से आग्रह किया कि आप सभी फागिंग की देखरेख करते रहे।
नगर निगम की टीम ही फागिंग के लिए अधिकृत है, यदि कोई दूसरा व्यक्ति फागिंग कराता है तो उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि, यह मामला स्वास्थ्य से संबंधित है। इसलिए हमारा यह भी निवेदन है कि जहां भी फागिंग हो रही है, वहां के नागरिक कर्मचारियों से पूछताछ कर सुनिश्चित करें कि नगर निगम की टीम ही यह काम करा रही है।
बागड़ी ने कहा कि हम वार्ड के विकास के साथ क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए भी संकल्पित होकर काम कर रहे हैं। यही कारण है कि हमने पिछले वर्ष ही फागिंग के लिए नई मशीनें खरीदने की मांग नगर निगम से की और विभाग द्वारा 21 नई फागिंग मशीनों की खरीदारी की गई।
Translated by Google
Viral Sach: To keep the citizens of Municipal Corporation Ward 10 safe from dengue and malaria, the work of fogging has been started by former Ward 10 Councilor Mangat Ram Bagdi and Councilor Sheetal Bagdi.
Bagdi said that regular fogging is necessary to prevent the breeding of mosquitoes. Keeping this in view, we had demanded the Municipal Corporation to get fogging done and now the work has started. For this, we thank the Municipal Corporation and request that fogging should be done regularly under routine.
Mangat Ram Bagdi and Sheetal Bagdi said that though we have told the Municipal Corporation team that fogging should be done in the entire ward till every corner, despite this, if any place or street remains deprived of fogging, then we citizens of Ward 10 We request you to inform us about this so that fogging can be done immediately.
He told that along with fogging by the team of Municipal Corporation, medicine is also being sprayed in drains and public places. Bagdi urged the citizens of Ward 10 to keep an eye on the fogging.
The team of Municipal Corporation is authorized for fagging, if any other person does fagging then it cannot be trusted because, this matter is related to health. That’s why we also request that wherever fogging is taking place, after inquiring with the civic employees, ensure that only the Municipal Corporation’s team is getting this work done.
Bagdi said that along with the development of the ward, we are also working determinedly to protect the health of the citizens of the area. This is the reason why last year itself we demanded from the Municipal Corporation to buy new machines for fogging and 21 new fogging machines were purchased by the department.
Follow us on Facebook
Follow us on Youtube