Viral Sach – गुरुग्राम : Rajni Sahni – कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य गुरुग्राम में तेजी से चल रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नगर निगम पार्षदों के सहयोग से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।
इसी क्रम में भीम नगर स्थित कम्युनिटी सेंटर के प्रांगण में वीरवार को वार्ड 17 की पार्षद रजनी साहनी व पूर्व पार्षद अधिवक्ता दलीप साहनी द्वारा निशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 45 वर्ष से 60 वर्ष की आयु तक के लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
शिविर में वैक्सीन लगवाने पहुंची सैक्टर 9 स्थित सिद्धेश्वर स्कूल की प्रिंसीपल संगीता सब्रवाल व डा. उमंग गोसाईं की माता व मैथ्स की शिक्षिका गायत्री गोसाईं तथा फिजिक्स की शिक्षिका वंदना ग्रोवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से देश के वैज्ञानिकों ने सस्ती व असरकारक वैक्सीन का निर्माण किया है।
देश में बनी वैक्सीन विश्व के अनेकों देशों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निशुल्क कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। गुरुग्राम में जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सहूलियत के हिसाब से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर वैक्सीन न लगवानी पड़े।
इसी प्रकार मदनपुरी निवासी 90 वर्षीया राधा देवी, ज्योति पार्क की राधा रानी, अर्जुन नगर से सरला हसीजा व बंशीलाल हसीजा सहित अन्य लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविरों के माध्यम से जरुरतमंद लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
90 वर्षीया राधा देवी ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि उन्होंने स्वयं आगे आकर वैक्सीन का लाभ उठाया है और दूसरे लोगों को भी चाहिए कि वे आगे आकर कोरोना को भगाने में योगदान दें। कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
लोगों ने उपायुक्त व सिविल सर्जन से आग्रह किया कि इस प्रकार के निशुल्क शिविर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगवाए जाएं, ताकि लोगों को धन व समय की बचत हो सके और आसानी से वैक्सीन का लाभ उठा सकें।
पार्षद रजनी साहनी व पूर्व पार्षद दलीप साहनी अधिवक्ता ने बताया कि शिविर में 98 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को राम नगर धर्मशाला में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
Translated by Google
Viral News – Gurugram: Rajni Sahni – Vaccination work is going on fast in Gurugram to prevent corona epidemic. In various areas of the city, vaccination is being done by the district administration and health department with the help of municipal councilors, so that people can be saved from corona.
In the same order, a free corona vaccination camp was organized by Ward 17 Councilor Rajni Sahni and former Councilor Advocate Dalip Sahni on Thursday in the premises of Community Center located in Bhim Nagar. In which people between the age of 45 to 60 years got vaccinated.
Principal of Siddheshwar School, Sector 9, Sangeeta Sabrwal and Dr. Umang Gosain’s mother and Maths teacher Gayatri Gosain and Physics teacher Vandana Grover, who reached the camp to get vaccinated, said that with the help of Prime Minister Narendra Modi, the country’s scientists have developed an affordable and effective vaccine. have built.
Vaccine made in the country Free Corona vaccine has been made available to many countries of the world by Prime Minister Narendra Modi. According to the convenience of the people, corona vaccination camps are being organized by the district administration in Gurugram in different areas of the city, so that people do not have to go to far-flung areas to get vaccinated.
Similarly, 90-year-old Radha Devi, a resident of Madanpuri, Radha Rani of Jyoti Park, Sarla Hasija and Banshilal Hasija from Arjun Nagar and others expressed their gratitude to Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Manohar Lal and said that through such camps, the needy people are helped. Will get a lot of benefits.
Urging the people, 90-year-old Radha Devi said that she herself has taken advantage of the vaccine by coming forward and others should also come forward and contribute to drive away Corona. He is completely healthy after getting the corona vaccine.
People urged the Deputy Commissioner and Civil Surgeon that such free camps should be organized in different areas of the city, so that people can save money and time and can easily take advantage of the vaccine.
Councilor Rajni Sahni and former councilor Dalip Sahni, advocate told that 98 people got vaccinated in the camp. He told that a camp will be organized at Ram Nagar Dharamshala on Friday.
Follow us on Facebook