Crime

Crime Branch – 5000 रुपयों के शातिर ईनामी बदमाश को गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू

Crime branch

Viral Sach – Crime Branch – गुरुग्राम पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर, जहां पर दिनेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव सिलानी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि करीब समय 3:10 P.M. संजीव उर्फ (प्रशांत) उर्फ सन्जू मोटरसाइकिल पर एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और इसे देखकर गालियां दी और मारने की धमकी देते हुए पिस्टल से इसकी तरफ गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया जिससे यह बड़ी मुश्किल से बचा।

एक गोली दीवार पर लगी, दूसरी गोली इसकी बराबर से होते हुए हवा में गई। संजू ने इसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।

इस शिकायत पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओँ के तहत अभियोग अंकित किया गया।

इस अभियोग में निरीक्षक कुलदीप, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपी को कल दिनांक 10.01.2021 को खुटपुरी मोङ सोहना, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है।

आरोपी की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्जू पुत्र महेश निवासी गाँव सिलानी, थाना सदर सोहना, जिला गुरुग्राम के रुप में हुई।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित पर पुराने झगङे की रंजीश रखते हुए गोली चलाई थी, किन्तु उसको गोली नही लगी और वह बच गया। इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा पांच हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया। आरोपी से वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 पिस्टल पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है।

आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा व पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।

Translate By Google 

Viral Sach – Crime Branch – Gurugram Police team reached the spot, where Dinesh Kumar’s son Naresh Kumar resident of village Silani told through a written complaint that around 3:10 P.M. Sanjeev alias (Prashanth) alias Sanju came riding on a motorcycle with a boy and on seeing it, abused and threatened to kill it by firing bullets towards it with a pistol which it narrowly avoided.

One bullet hit the wall, the other bullet went through it and went into the air. Sanju fired at him with the intention of killing him.

On this complaint, an FIR was registered in Police Station Sadar Sohna, Gurgaon under relevant sections of the law.

In this case, Inspector Kuldeep, in-charge of Crime Branch Sohna, Gurugram, while taking action, with the help of his secret sources and with his understanding, shot the accused in the above case with the intention of killing, yesterday on 10.01.2021 at Khutpuri turn. Sohna has achieved great success in controlling it from Gurugram.

The accused has been identified as Prashant alias Sanju s/o Mahesh r/o Village Silani, PS Sadar Sohna, District Gurugram.

In the police interrogation, the accused, riding a motorcycle along with his other accomplice, had fired at the complainant/victim in the above allegation keeping a grudge of old enmity, but the bullet did not hit him and he survived. A reward of five thousand rupees has also been declared by the Haryana Police on his arrest.

The accused revealed about the execution of many more incidents in the police interrogation. 01 pistol used by the accused to execute the incident has been recovered from the possession of the accused by the police team.

The accused will be produced before the court and taken on police custody remand and during the police custody remand, the accused will be interrogated thoroughly about other co-accused and other incidents.

Follow us on Facebook

Read More News

Shares:
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *