गुरुग्राम,11 जनवरी 2021(ब्यूरो) गुरुग्राम पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर, जहां पर दिनेश कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव सिलानी ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि करीब समय 3:10 P.M. संजीव उर्फ (प्रशांत) उर्फ सन्जू मोटरसाइकिल पर एक लड़के के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया और इसे देखकर गालियां दी और मारने की धमकी देते हुए पिस्टल से इसकी तरफ गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया जिससे यह बड़ी मुश्किल से बचा। एक गोली दीवार पर लगी, दूसरी गोली इसकी बराबर से होते हुए हवा में गई। संजू ने इसके ऊपर जान से मारने की नियत से गोली चलाई।
इस शिकायत पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में कानून की सम्बन्धित धाराओँ के तहत अभियोग अंकित किया गया।
इस अभियोग में निरीक्षक कुलदीप, प्रभारी अपराध शाखा सोहना, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग में हत्या करने की नियत से गोली चलाने वाले आरोपी को कल दिनांक 10.01.2021 को खुटपुरी मोङ सोहना, गुरुग्राम से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान प्रशान्त उर्फ सन्जू पुत्र महेश निवासी गाँव सिलानी, थाना सदर सोहना, जिला गुरुग्राम के रुप में हुई।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य साथी के साथ मोटरसाईकिल पर सवार होकर उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित पर पुराने झगङे की रंजीश रखते हुए गोली चलाई थी, किन्तु उसको गोली नही लगी और वह बच गया। इसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस द्वारा पांच हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित किया हुआ है।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातों को अन्जाम देने का खुलाशा किया।
आरोपी से वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 पिस्टल पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है।
आरोपी को अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा व पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी।
Article Tags:
#viral sach · #viral sach gurgaon · #viral sach insect · #viral sach news · #viral sach news channel · #viral sach news mobile number · #viral sach online · #viral sach whatsapp numberArticle Categories:
Crime