गुडग़ांव : Cyber City वासियों ने नए साल का जोरदार स्वागत किया। नववर्ष के आगमन पर बुधवार को पूरे दिन लोगों का एक दूसरे को शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी रहा। अधिकांश लोगों ने सोशल मीडिया व वाट्सअप के माध्यम से ही लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
धार्मिक प्रवृति के लोगों ने शीतला माता मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, घंटेश्वर, भूतेश्वर, प्रकाशपुरी आश्रम, हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भगवान के दर्शन कर नए साल का शुभारंभ किया।
बुधवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता शीतला मंदिर पहुंचकर दर्शन किए और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। गुडग़ांव के सदर बाजार व शॉपिंग मॉल्स आदि को फूलों आदि से सजाया गया। मिष्ठानों की दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखाई दी। एमजी रोड स्थित शॉपिंग मॉल्स व पब-बारों में जश्र मनाने वालों का तांता लगा रहता था। वाहनों का रैला जबरदस्त रहा।
हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की हुई थी। रुट डायवर्ट कर दिए, ताकि कोई जाम की स्थिति न हो। पुलिस ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कई स्थानों पर नाके लगाए हुए थे। हालांकि नववर्ष का स्वागत देर रात्रि कालोनियों में लोगों ने पटाखे छोडक़र भी किया।
देर रात्रि तक पटाखों की गूंज गूंजती रही। पुलिस नाकों पर पुलिसकर्मियों व वाहन चालकों की नौकझौक होती दिखाई दी। बिना किसी व्यवधान के नववर्ष का जश्र लोगों ने मनाया।
Cyber City वासियों ने पर्यटक स्थलों पर पहुंचकर मनाया नव वर्ष नए साल का जश्र मनाने के लिए बड़ी संख्या में साईबर सिटी वासियों ने पर्यटक स्थलों का रुख भी किया। कुल्लू-मनाली, नैनीताल, बागेश्वर, मसूरी आदि पर्वतीय पर्यटक स्थलों पर जाकर जश्र मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन कुछ लोगों को मायूसी भी हाथ लगी। क्योंकि उन्होंने एडवांस में बुकिंग नहीं कराई थी।
साईबर सिटी के ही कुछ पर्यटकों ने बताया कि नए साल का जश्र मनाने के लिए वे मसूरी जा रहे थे, लेकिन उनको मायूस होकर लौटना पड़ा। क्योंकि उन्होंने एडवांस बुकिंग नहीं कराई थी।