गुरुग्राम,(प्रवीन कुमार) : COGNIZANT द्वारा निर्माण संस्था के माध्यम से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जैकबपुरा, गुरुग्राम में डॉ. यश गर्ग, उपायुक्त, गुरुग्राम एवं बोध राज सीकरी, वाईस चेयरमैन, CSR ट्रस्ट, हरियाणा ने मिलकर कन्याओं को टेबलेट एवं लैपटॉप का वितरण किया ।
डॉ. यश गर्ग ने जहाँ एक ओर विद्यार्थियों का डिजिटल के माध्यम से उत्साह बढ़ाया वहीं बोध राज सीकरी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया अभियान के सपने को साकार करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय की प्रेरणा से आज स्कूली छात्राओं को उससे गतिशील बनाने का सुअवसर प्रदान किया है |